मंदसौर जिलासीतामऊ

रैपिड एक्शन फोर्स के बटालियन की प्लाटून सीतामऊ पहुंची पुलिस के साथ निकाला पैदल फ्लैग मार्च 

*********************

सीतामऊ।केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश अनुसार रैपिड एक्शन फोर्स आर एफ की बटालियन की प्लाटून मंदसौर जिले के सीतामऊ पहुंची । आरएफ की इस टीम में लगभग 42 सदस्य उपस्थित थे एसडीओपी निकिता सिंह थाना प्रभारी आरसी डांगी एवं सीतामऊ थाना पुलिस फोर्स के साथ नगर में आरएफ की टीम ने फ्लैग मार्च निकाला।

रैपिड एक्शन फोर्स के परिचय अभ्यास के आयोजन की जानकारी देते हुए श्री नंदी बाबू ओगीराला (सहा.कमा.)ने बताया कि इस परिचय अभ्यास के दौरान मंदसौर जिले की भौगोलिक सामाजिक धार्मिक राजनीतिक इत्यादि जानकारियां एकत्रित करना तथा क्षेत्र की जनसंख्या साक्षरता दर और सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील और असंवेदनशील इलाकों तथा बलवाइयों दंगाइयों की सूची तैयार की जाएगी ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई घटना या सांप्रदायिक तनाव एवं दंगा की स्थिति निर्मित होने पर किस प्रकार से उस पर नियंत्रण किया जा सकता है आदि सभी का गहन अध्ययन किया जाएगा आज बल के जवानों द्वारा थाना सीतामऊ क्षेत्र का परिचय अभ्यास किया तथा संवेदनशील इलाकों में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया इस परिचय अभ्यास के दौरान सिविल पुलिस प्रशासन के साथ-साथ सामंजस्य रखते हुए आम जनमानस में सुरक्षा की भावना पैदा करना है और ये विश्वास पैदा करना है कि किसी भी प्रकार की विशेष परिस्थिति में द्रुत कार्य बल RAF उनकी सुरक्षा हेतु अग्रिम पंक्ति में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}