मंदसौरमध्यप्रदेश
सामाजिक विज्ञान शिक्षको का 4 दिवसीय प्रशिक्षण संम्पन्न
***********************
मंदसौर :-जिले के मंदसौर ,मल्हारगढ़, सीतामउ विकासखंड के सामाजिक विज्ञान के अध्यापन करवाने वाले शिक्षकों का 4 दिवसीय प्रशिक्षण उत्कृष्ट उमावि मंदसौर में आयोजित किया गया जिसमें प्रशिक्षण का शुभारंभ लोकेंद्र कुमार डाभी अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक के मार्गदर्शन में प्रारम्भ हुआ।जिस में जिला मास्टर ट्रेनर्स भंवरलाल माली, राधेश्याम व्यास, दीपक टेलर द्वारा सभी शिक्षकों के चार दल बनाकर विभिन्न विधियों से पाठ योजना बनाकर,गतिविधियों के माध्यम से, चित्र व चार्ट के द्वारा किस प्रकार विद्यार्थियों का सर्वागींण विकास हो व परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट हो इस संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शिक्षकों द्वारा पाठ योजना बनाकर ट्रेनिंग में प्रस्तुति दी गयी।
प्रतिवेदन का वाचन कीर्तिपाल सिंह सिसोदिया द्वारा किया ,श्रीमती स्नेहलता वैष्णव,निर्मला मेघवाल व गायत्री प्रसाद शर्मा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के समापन में जिला शिक्षा अधिकारी सुदीप दास व लोकेंद्र कुमार डाभी के आतिथ्य में संम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के अंत मे सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र वितरण किया गया।