Uncategorized

71.16लाख की लागत से हुआ उपस्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन

विधायक मारू की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम संपन्न


ग्राम पंचायत बरडिया में आरोग्य उपस्वास्थ्य केन्द्र ( लागत 71.16 लाख रु ) का भुमि पुजन करने पधारे क्षेत्र के विधायक मारु एवं साथ में पधारे सभी अतिथियों का ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प हार से भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात मंत्रोपचार के साथ विधायक महोदय श्री मारु के करकमलों द्वारा आरोग्य उपस्वास्थ्य केन्द्र का भुमि पुजन किया गया।इस अवसर पर बी एम ओ -श्री भायल ने बताया कि गांव बरडिया एवं आसपास के गांवो सोभग्य है, जो यहां से मात्र तीन कि मी दुर मनासा शासकीय अस्पताल होने के बावजूद गांव बरडिया में आरोग्य उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जा रहा है, इस अस्पताल के बनने पर सी एच ओ एवं ए एन एम भी यही मिलेगा साथ ही सब सुविधाएं यही मिलेगी।
मुकेश जी डांगी (अध्यक्ष भाजपा मुखर्जी मण्डल मनासा) ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास के तहत अनेक योजनाएं चलाई जा रही है, जैसे पीएम आवास योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, डिलेवरी होने पर 16 रुपए की सहायता देना, लाडली बहना,जिसका लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है‌।
विधायक महोदय श्री मारु जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों ने विकास के कई दरवाजे खोल रखे है और नई नई योजनाएं लागू की गई है, जैसे पीएम आवास योजना, पीएम सम्मान निधि योजना, धारा 370 हटाना,नयी सड़कों का बनाना, महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना,450 रु में लाडली बहना को गैस सिलेंडर देना,सी एम सम्मान निधि योजना, सनातन धर्म को बढ़ावा देना, श्री राम मंदिर निर्माण करवाना,जिरो बैलेंस से खाता खुलवाना,कोरोना के समय पात्र लोगों को मुफ्त अनाज मिलना और आज मिल रहा है।‌ ऐसे अनेकों काम भाजपा सरकार ने करके बताया है , और भारत विश्व गुरु बनने पर अग्रसर है साथ ही गांधी सागर बांध से नीमच मंदसौर जिले में नलजल योजना, सिंचाई योजना का काम भी जोर शोर चलाया जा रहा है।
इस अस्पताल के भुमि पुजन के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि माधव जी मारु (विधायक), अध्यक्षता – मुकेश डांगी ( अध्यक्ष भाजपा मुखर्जी मण्डल मनासा),बी एम ओ -श्रीभायल जी, जिला पंचायत प्रतिनिधि बगदीराम जी गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि -परमेश्वरजी दडिंग ,ठेकेदार -अनिलजी राठोर ,जनपद सदस्य प्रतिनिधि -श्री बंटी डाबर, सरपंच -श्रीमतिआशादेवी डाबर,पुर्व सरपंच प्रतिनिधि श्री दिलीप कुमार धनगर, प्रभुलाल धनगर (नगर भाजपा अध्यक्ष), आदि कई पदाधिकारी, कर्मचारी और कई नागरिक बंधु उपस्थित थे! कार्यक्रम संचालन -राधैश्याम सिहार (रिटा प्रधानाध्यापक)
अंत में आभार -सरपंच प्रतिनिधि -कमलकुमार डाबर ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}