अंतर्राज्यीय ड्रग तस्करों पर कडा प्रहार करते हुए मंदसौर पुलिस की अफीम तस्करो के विरुद्ध सबसे बड़ी कार्यवाही

नॉर्थ इस्ट के ड्रग माफिया गिरोह पर मंदसौर पुलिस का शिकंजा, प्रदेश मुखिया के मंशानुरुप लगातार नशे के विरुद्ध कार्यवाही
- शातिर अफीम तस्कर 6.5 करोड किमती 65 किलो ग्राम अफीम सहीत गिरफ्तार • नशा मुक्ति अभियान के तहत बडी कार्यवाही ।
- 08 राज्यों की पुलिस से बचकर आया शातिर अफीम तस्कर, मंदसौर पुलिस की गिरफ्त में
मंदसौर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान, म०प्र० शासन के द्वारा प्रदेश व्यापी नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिसमें नशे का कारोबार करने वालों पर मंदसौर पुलिस द्वारा कठोर प्रहार करते हुए नशे के सौदागर की धरपकड़ और जानकारी एकत्रित करने में शासन की मंशा के अनुरूप कार्यवाही कर रही है ।
इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी के मार्गदर्शन में एक टीम तैयार की गई जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह द्वारा थाना कोतवाली की टीम को अलर्ट मोड पर रखते हुए मुखबिर सक्रिय रखने एवं कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया जिस पर टीम कोतवाली को जरिए मुखबिर सूचना मिली की एक 10 चक्का ट्रक आरजे 43जीए 5582 जिसमे बांस भरा है व ट्रक चालक जोधपुर का शातिर तस्कर है जो नार्थ इस्ट से लगभग 3000 किमी दुर से कई राज्यो से अलग अलग मार्गों से होते हुए अपने ट्रक की केबिन में बनी स्कीम मे भारी मात्रा मे अवैध अफीम छुपा कर ले जा रहा है। जो कई वर्षो से नशे का धंधा कर रहा है किंतु शातिर तस्कर पुलिस के शिकंजे मे आज तक नही आया सूचना विश्वसनीय होने पर टीम कोतवाली ने महु नीमच हाईवे पर 10 नम्बर नाके पर मुखबिर द्वारा दी जानकारी पर त्वरित व सटिक कार्यवाही करने हेतु एक रुपरेखा तैयार कर मजबुत नाकाबंदी कर शातिर तस्कर को अफीम सहीत पकडने हेतु योजनाबद्ध तरीके से लगी । जावरा तरफ मुखबिर द्वारा बताये नम्बर व हुलिये का बांस से भरा 10 चक्का ट्रक आता दिखा जिसे राजमार्ग पर लगी मंदसौर कोतवाली पुलिस टिम ने राकेने का प्रयास किया पुलिस टिम का देखते ही शातिर तस्कर द्वारा भागने का प्रयास किया जो कोतवाली पुलिस टिम द्वारा लगी मजबुत नाकाबंदी ने शातिर तस्कर के भागने के मंसुबे को नाकाम करते ट्रक सहीत तस्कर को पकड़ लिया। ट्रक आर जे 43 जीए 5582 की गहनता से तलाशी के दौरान केबिन मे ड्रायवर सीट के पीछे बनी सीट के नीचे टुल बाक्स मे बनी स्कीम से 65 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम के 13 पैकेट टेप से लिपटे हुए मिले जिन्हे आरोपी श्रवण कुमार पिता किशन राम राम जाति विश्नोई निवासी जंभेश्वर नगर कांचबनियों की ढाणी लोहावट थाना लोहावट जिला जोधपुर के कब्जे से विधिवत् जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना शहर कोतवाली मंदसौर पर अप. क्र. 703/22 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी श्रवण कुमार ने पुलिस पुछताछ में बताया कि वह विगत वर्षों से कई बार नार्थ इस्ट क्षेत्र से अवैध रूप से भारी मात्रा मे अफीम लाकर राजस्थान में बेचने का धंधा करता रहा है जिस ट्रक से अफीम लाई जा रही थी वह भी श्रवण कुमार का ही है उक्त अफीम इंफाल (मणिपुर) से लाई गई है जिसे जोधपुर ले जाकर विक्रय कर दिया जाता आरोपी पूर्व मैं भी उत्तर पूर्व से अलग-अलग मात्रा में स्कीम बनाकर अफीम लाता रहा है वर्ष 2019 में एक इनोवा कार थाना दलोदा मंदसौर में पकड़ी गई थी उस समय उक्त आरोपी श्रवण कुमार मौके से फरार हो गया था।
मंदसौर जिले मे कुछ दिनों पूर्व थाना पिपलिया मंडी में उत्तर पूर्व भारत से अवैध रूप से लाई जा रही डेढ़ किलो स्मैक भी इसी प्रकार ट्रक में स्कीम बना कर रखी हुई पकड़ी गई थी आरोपी ने यह भी बताया कि वह अलग-अलग मार्गों से आता है। कुछ समय पूर्व अन्य गाड़ियों के पकड़े जाने से इस रूट से बांस की आड़ में गाड़ी सुरक्षित ले जाने की मंशा से तस्करी कर रहा था।
यह जानकारी भी प्रकाश में आई है कि क्षेत्र के कई तस्कर नॉर्थ ईस्ट में संगठित गिरोह बनाकर सस्ते दामों पर अफीम और क्रूड खरीद कर 2 से 3 गुना दाम पर क्षेत्र में सप्लाई कर रहे हैं उत्तर पूर्व के क्षेत्र में वर्षभर आसानी से अफीम उपलब्ध हो जाती है तथा आवश्यक वस्तुओं के व्यापार की आड़ में इसकी तस्करी की जा रही है।पिछले कुछ दिनों में इस तरह की 4 गाड़ियां पुलिस द्वारा जप्त की गई है और श्रवण के विषय में अन्य जानकारी एकत्रित की जा रही है पूछताछ में अन्य तथ्यों का खुलासा होने की संभावना है जप्त की गई अफीम की अंतरराष्ट्रीय कीमत छह करोड़ पचास लाख रु आँकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी :- श्रवण कुमार पिता किशन राम राम जाति विश्नोई निवासी जंभेश्वर नगर कांचबनियों की ढाणी लोहावट थाना लोहावट जिला जोधपुर
जप्तशुदा मश्रुका:- 13 पैकेट में लिपटी 65 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत कुल छह करोड़ पचास लाख रु घटना में प्रयुक्त वाहन ट्रक क्रमांक आरजे 09 जी ए 5582
पुलिस टीम :- निरीक्षक अमित सोनी, उप निरीक्षक भंवर सिंह कटारा सहायक उप निरीक्षक कन्हैया लाल यादव सहायक उप निरीक्षक प्रदीप सिंह तोमर प्रधान आरक्षक विनोद नामदेव प्रधान आरक्षक अमित मिश्रा प्रधान आरक्षक अर्जुन सिंह आरक्षक नवाज मोहित जितेंद्र भानु प्रताप आदि का सराहनीय योगदान रहा।