सुवासरा भाजपा कार्यकर्ता ने मप्र डिप्टी सीएम देवडा को बनाये जाने पर जश्न मनाया

सुवासरा- नगर में पुराना बस स्टैंड ओल्ड पलासिया पर भाजपा मंडल के अध्यक्ष नेपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव , मध्यप्रदेश शासन के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, व मध्यप्रदेश शासन के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को मनोनीत किए जाने पर सुवासरा नगर में ढोल धमाके लव लश्कर, आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया गया वह मिठाइयां बांटी गई वही आगामी मिशन 2024 लोकसभा चुनाव में जिस तरह तीनों राज्यों में भाजपा की सरकार बनी उसी तरह केंद्र में भी 440 सीट लाकर भाजपा फिर नरेंद्र मोदी को देखना चाहते हैं वही कार्यक्रम में सहभागिता रखने वाले भाजपा मंडल के महामंत्री श्याम सिंह देवड़ा( देवरिया विजय ),भाजपा मंडल के महामंत्री मगनलाल सूर्यवंशी (सुवासरा गांव) ,सुवासरा नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. बालराम परिहार ,सीतामऊ जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि तूफान लाल वर्मा (देवपुरा बामणी), विधायक प्रतिनिधि मनोहर सिंह सोलंकी(तरनोद), मेहरबान सिंह विधायक प्रतिनिधि (रेंटडी),भाजपा कार्य समिति प्रदेश सदस्य रामगोपाल कला, गोपाल सनन, सुवासरा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच भगवती लाल ट्रेलर, पूर्व पार्षद मदन सोनी, महेश धनोतिया पार्षद प्रतिनिधि, राकेश सोनी सभापति प्रकाश जायसवाल पार्षद प्रतिनिधि ,संदीप वर्मा पार्षद प्रतिनिधि ,अनिल रतनावत ,दिनेश गुप्ता, परमजीत सिंह वोडा ,बालचंद पाटीदार, उमेश सोनी ,भारत सिंह गुर्जर, राहुल धनोतिया ,श्याम मुनिया,मनीष डपकरा ,चेतन चौधरी, सुधीर खुराना, अभय कुमार जैन, हेमंत सोनी, श्याम बामनिया, शंभू लाल पवार ,राकेश गहलोत, महेश नीम ,राजेश फरक्या आदी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं सभी मनोनित नियुक्त किए गए सभी को दूरभाष पर बधाइयां दी।