समाज संगठित नहीं था इसलिए विदेशी आक्रांताओं ने लूटमार कि और शासन किया- श्री बग्गा
********–**–******-
मल्हारगढ़ में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की शौर्य यात्रा का प्रेस क्लब , भाजपा सहित कई संगठनों ने किया भव्य स्वागत
मोहनसेन कछावा
मल्हारगढ़। नीमच जिले से शौर्य यात्रा एवं शौर्य यात्रा का रथ के आगे डीजे साउंड के साथ में धार्मिक गीत भजन बज रहे थे साथ में युवा साथी राम भक्त नाचते गाते भगवान श्री राम की जय करें लगाते हुए चल रहे थे उसके पीछे मोटरसाइकिलों की दो-दो की पंक्ति में कार्यकर्ता जय घोष करते हुए चल रहे थे शौर्य यात्रा जन जागरण यात्रा मल्हारगढ़ बस स्टैंड पर आगमन पर पंडित दीनदयाल जी की मूर्ति के पास नगर में प्रवेश पर भाजपा के जिला महामंत्री राजेश दीक्षित प्रेस क्लब संरक्षक राधेश्याम बैरागी प्रेस क्लब संरक्षक पूर्व पार्षद मोहन सेन कच्छावा प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक दक प्रेस क्लब उपाध्यक्ष पंकज शर्मा प्रेस क्लब के संगठन मंत्री प्रकाश माली विश्व हिंदू परिषद के जिले के पदाधिकारी रामचंद्र टेलर संजीत मनोहर लाल जैन कैलाश राठौड़ काका मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ योगेश कच्छावा मंडी व्यापारी सुनील बाफना गीता पुरी गोस्वामी पूर्व सभापति हेमंत गुप्ता मल्हारगढ़ ने एवं गणमान्य नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया शौर्य जनजागरण यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई देवरा चौक पहुंची वहां पर धर्म सभा में परिवर्तित हुई शौर्य जन जागरण यात्रा रथ एवं राम भक्तों का पूरे नगर में भव्य स्वागत पुष्ट वर्षा कर किया गया।
देवरा चौक में धर्म सभा विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय विशेष संपर्क प्रमुख श्री गुरु चरण सिंह बग्गा ने संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनाकर लगभग तैयार हो चुका है जनवरी माह में उसका उद्घाटन होगा इसलिए विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल पूरे देश के अंदर जन जागरण शौर्य यात्रा निकाल रहा है ताकि हिंदू संस्कृत हो और अयोध्या में पहुंचकर भगवान राम के दर्शन करें। आपने कहा कि अपना समाज संगठित नहीं था इसलिए देश पर विदेशी आक्रांताओं ने लूटमार कि और शासन किया और हिंदू समाज पर अत्याचार किए मंदिर तोड़े गए अब हमें इन आक्रांतों लुटेरे के अवशेषों को मिटाना है।
मंच पर उपस्थित अतिथि श्री गुरु चरण सिंह बग्गा प्रदेश विश्व हिंदू परिषद के के विशेष संपर्क प्रमुख वीरेंद्र कुशवाह प्रांत विद्यार्थी प्रमुख लकी बाड़ोलिया विभाग संयोजक प्रदीप चौधरी हिंदू परिषद के मंदसौर जिला अध्यक्ष श्री हेमंत मूलचंदानी जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद अनिल पाटीदार जिला संयोजक बजरंग दल मंजीत प्रजापति जिला सहसंयोजक मंच पर उपस्थित थे अतिथियों ने भगवान प्रभु श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण कर अगरबत्ती लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया अतिथियों का स्वागत मल्हारगढ़ नगर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया।
इस अवसर पर आकाश जोशी नितेश तिवारी नमन जैन प्रवेश सोनावत राहुल जोशी धीरज राठौर प्रियांशु जैन गोविंद माली विशाल गुर्जर प्रद्युमन शर्मा चंद्रप्रकाश लक्ष्यकर राम राठौर ऋषभ कौशिक हर्षित फर क्या कमलेश पडियार विशाल परिहार एवं अनेक बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित है अतिथियों का परिचय प्रवेश सोनावद ने दिया कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ शर्मा ने किया एवं आभार हर्षवर्धन कछाव नै माना