दलौदा पुलिस द्वारा ट्रेक्टर के पहिये की 04 डिस्क व ट्रेक्टर के पार्ट्स चोरी करने वाले आरोपी को पकडा व सामान किया जप्त
************************
दलौदा। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में श्री गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री किर्ती बघेल एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में पुलिस थाना दलौदा द्वारा थाना क्षैत्रांतर्गत घटित चोरी की घटना का खुलासा करते हुए, एक आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया मश्रुका व घटना मे प्रयुक्त टेम्पो जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना 11.09.23 को मेरी दुकान के पास 3-4 दुकाने भंगार की और है । मैं मेरी दुकान पर पुराने ट्रक, ट्रेक्टर व अन्य वाहनो आरटीओ से एनओसी जारी करवाकर कटिंग हेतु खरीदता हुं बाद कटिंग के उक्त वाहने के पुर्जो को फैक्ट्री में बेच देता हु, मेरी दुकान पर वाहनो का बहुत सारा सामान रखा हुआ है । आज रात्रि करीब 02.30 बजे से 02.40 बजे की बात होगी। मैं व मो. रफीक व मुबारिक पिता मोईनउद्दीन मेरी दुकान तरफ चक्कर लगाने गये तो मेरी दुकान के बाहर एक ऑटो तीन पहिया जिसका नम्बर एमपी 14 आरए 0103 खडा दिखा जिसमे एक व्यक्ति लोहे का सामान भरता दिखाई दिया । जो हमें देखकर भागने लगा और लोहे के भरा टेम्पो को चलाकर मौके से भाग गया फिर मेने अपनी दुकान मे देखा के ट्रेक्टर के टायर की लोहे की डिस्क 04 व ट्रेक्टर के कटे हुए पार्ट्स व अन्य लोहे का सामान किमती करीबन 02 लाख रुपये के लोहे का सामान चोरी कर ले गया। इस पर थाना दलौदा में अपराध क्रमांक 404/23 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । दिनांक 10.09.23 को मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए कचनारा से पहले होरी हनुमान जी जाने वाले रास्ते पर पहुचां जहां मुखबिर के बताये अनुसार एक व्यक्ती अपने हाथ मे एक लोहे की टायर की डिस्क लेकर खडा दिखा जिसे हिकमतअलमी से पकडा ।बाद नाम पता पुछते उसने अपना नाम हाफिज पिता वाहीद उम्र 48 साल निवासी दत्ता की घाटी गोन्दी चोक मन्दसौर का होना बताया ।अपराध मे चोरी गये मश्रुका बारे मे पुछताछ करते जुर्म स्वीकार करना बताया ।
पकड़े गये आरोपी नाम –
(1)हाफिज पिता वाहीद उम्र 48 साल निवासी दत्ता की घाटी गोन्दी चोक मन्दसौर ।
जप्त मश्रुका-
(1) ट्रेक्टर के टायर की लोहे की डिस्क 04 व ट्रेक्टर के कटे हुए पार्ट्स व अन्य लोहे का सामान किमती -200000/- रुपये।
(2) घटना मे प्रयुक्त टेम्पो MP 14 RA 0103 किमती – 250000/- रुपये
सराहनिय कार्यः- थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार, सउनि नरेंद्र मकवाना , प्रआर 179 नवनीत उपाध्याय, प्रआर 301 रशीद पठान , आर 385 अनिल आर्य, आर 867 लाजपत राय सेन, आर 21 भुपेंद्र शिकारी , आर 718 लंकेश चौहान एनसीओ 67 महेंद्र सिंह , सैनिक 170 बाबुलाल का सराहनीय योगदान रहा ।