दलौदामंदसौर जिलाराजनीति

किसान कांग्रेस ने बड़वन फंटा पर धरना प्रदर्शन कर, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोंपा

**********************

कांग्रेस नेताओं ने कहा अल्प वर्षा के कारण सो प्रतिशत नुकसान हो गया। तुरंत मुआवजा एवं बिमा दे सरकार

कुचड़ौद । (दिनेश हाबरिया)

मंदसौर जिले में बारिश नहीं होने के कारण किसानों के खेतों में खड़ी सोयाबीन की फसल तबाह और बर्बाद हो गई है। ऐसे में किसानों को समय पर बीमा क्लेम राशि और मुआवजा की मांग को लेकर किसान कांग्रेस द्वारा ब्लॉक किसान कांग्रेस धुंधडका के नेतृत्व में बड़वन फंटा पर तीन घंटे धरना दिया। जिसमें नेताओं ने धरने को संबोधित करते भाजपा सरकार पर बिजली, पानी, अल्प वर्षा से सोयाबीन की खराब हुई फसल के मुआवजे एवं बीमा को लेकर घेरा।

श्यामलाल जोकचंद ने संबोधित करते हुए कहा 1 महीने से जिले में बारिश नहीं हुई। सोयाबीन की फसल पूरी तरह से खराब हो गई। बर्बाद हो गई। सोयाबीन सहित सभी फसलें सुख गई। सरकार ने अब तक सर्वे तक नहीं कराया। किसानों को बिना सर्वे के 100% नुकसान मानकर मुआवजा देना होगा। अन्यथा बड़ा आंदोलन करेंगे।

दीपक सिंह गुर्जर ने कहा सरकार पूरी तरह से नाकाम हो गई है। जिला नहीं, प्रदेश नहीं, पूरे भारत के किसान महंगाई से त्रस्त है। जिन फसलों के भाव बढ़ते हैं। सरकार उन फसलों को आयात करके भाव गिरा देती है। जिले में अल्प वर्षा से सोयाबीन सहित सभी फसलें सूख गई। सरकार ने अब तक सर्वे तक नहीं कराया। तुरंत ही किसानों को मुआवजा नहीं मिला, तो बड़ा आंदोलन करेंगे। अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए, किसानों को तुरंत मुआवजा देने की मांग की।

ज्ञात हो की मन्दसौर जिले में एक माह से बारिश नहीं होने के कारण किसानों के खेतों में खड़ी सोयाबीन की फसल तबाह और बर्बाद हो गई है ऐसे में किसानों को समय पर बीमा क्लेम राशि और मुआवजा की मांग को लेकर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष किशोर गोयल के मार्गदर्शन में,ब्लॉक किसान कांग्रेस धुंधडका के अध्यक्ष मनीष शर्मा के नेतृत्व में एक दिवसीय तीन घंटे धरना दिया गया। जिसके बाद राज्यपाल के नाम धुंधडका नायब तहसीलदार श्री राहुल डाबर को ज्ञापन सोपा गया।

मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,प्रवीण मांगरिया, विजेश मालेचा, तरुण खींची, राजकुमार धनगर ने भी धरने को संबोधित किया । संचालन रविंद्र जैन ने किया आभार धीरज धाकड़ ने माना।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष विशाल आंजना,महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सीता रायकवार, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश जैन, एनएसयूआइ ब्लॉक अध्यक्ष सोनू धाकड़, मंडलम अध्यक्ष प्रमोद भावसार, इंदरसिंह गुर्जर, हरिप्रसाद माली,बालेश्वर पाटीदार,वर्षा सांखला, भंवरलाल परमार, सुभाष पाटीदार, विरेंद्र जैन, सिताराम गुर्जर,गोविंद माली, राजेश पाटीदार, गजराजसीह तिसाई, नरेंद्र आंजना, बगदीराम दायमा,शुभम राठौर,राजेश गुर्जर पप्पू भाई, वेद प्रकाश शर्मा, बबलू गुर्जर रविंद्र पाटीदार, विजयसिह चिपलाना, Dr चतुर्भुज रायकवर, भूपेंद्र पांडे,याकुब मंसूरी, Dr गणपत आंजना, गोविंद चंदेल, नारायण आंजना,ओम प्रकाश शर्मा, Dr लक्ष्मण सिंह पंवार, शांतिलाल खचरानियां,विनोद शर्मा जवासिया,जिलानी शाह, मुकेश कुमावत, रूघनाथसिंह चंदेल, बद्रीसीह चंदेल,गोकुल गुर्जर, जवाहर लाल डांगी, दीपक सेन, राहुल धनगर, शांतीलाल होड़ावत, Dr अशोक मकवाना, दशरथ नागर,प्रकाश धाकड़, सल्लामुद्दीम मंसूरी,गणपत धाकड़, सुदर्शन परिहार, किशोर सूर्यवांशी, मोहनलाल चौहान, महेंद्र सिंह पंवार, जीवन सिंह आंजना,गुलाबसीह गुर्जर, कारूलाल सोनी, देवीसीह आंजना, दिनेश धाकड़ गोपाल पड़िहार, घनश्याम सिंह भोलिया, गोपाल माली, दशरथ धाकड किशोर धाकड़, कन्हेयालाल माली, राहुल चौहान, पंकज धाकड़, राहुल चौहान, हरीश धाकड़, भारतलाल मालवीय, नागेश्वर धाकड़, शिवनारायण माली, अजीज लाला पठान, विनोद चौधरी,देवीलाल पालड़ी,साजिद मंसूरी, बद्रीलाल आंजना,कमलेश मालवीय, जीवन धनगर, कन्हैयालाल मालवीय भटाना, देऊबाई धमनार, चंद्रकला मालवीय, मांगूबाई, प्रेमलता बाई, महेंद्र सिंह गुर्जर, अंबालाल गुर्जर, राजेंद्र गुर्जर, दिनेश माली, जवाहर लाल डांगी, लक्ष्मीनारायण सुनार्थी, बंशीलाल पाटीदार,रामनारायण राठौड़, रामेशवर, नाथूलाल गायरीखेड़ा, अनिल धाकड, महेश पटेल, मांगीलाल दरविद, दीपक गोस्वामी,रामेश्वर राठौड़,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवम किसान उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}