रतलाममध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 09 सितम्‍बर 2023

*************************************

मतदाता सूची में नाम जु्ड़वाए

सूचना दें, लोकतंत्र के सजग प्रहरी होने का प्रमाण दें- कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

रतलाम 08 सितंबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने सभी उन नवीन मतदाताओं से जिले की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की है जिनका नाम मतदाता सूची में अभी तक दर्ज नहीं है।

कलेक्टर ने अपील करते हुए नागरिको से अपेक्षा की है कि वे अपने-अपने क्षेत्र की मतदाता सूची का अपने-अपने मतदान केन्द्रों में अवलोकन कर ले। वे कौन मतदाता है जिनका नाम मतदाता सूची में जुडने से रह गया है। किसी क्षेत्र में समूह, बिल्डिंग या टोला के व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में पंजीबद्व होने से छूट गया हो तो तत्काल अपने क्षेत्र के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय अथवा कॉल सेंटर में कॉल करके तुरंत नामजद सूचना दे।

जिला निर्वाचन अधिकारी  ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपित करने एवं संशोधित करने की अंतिम तिथि 11 सितम्बर 2023 तक निर्धारित की गई है।  उन्होंने कहा है कि 11 सितम्बर 2023 तक नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में  जुड़वा सकते है। कलेक्टर ने अपील करते हुए कहा है कि नागरिक, ग्रामीण और सभी शासकीय लोक सेवक मतदाता सूची में पंजीबद्व है। स्वस्थ्य लोकतंत्र में सबसे महत्वपूर्ण है मतदाता सूची त्रुटिरहित हो। सभी बीएलओ, सुपरवाईजर अपना कर्तव्य भली-भॉति निभा रहे है यह आवश्यक है कि आम नागरिक भी लोक तंत्र में अपने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए त्रुटि रहित मतदाता सूची में अपना योगदान दें।

==============================

कानून व्यवस्था हो या जनकल्याण हम अपनी चुस्ती-फुर्ती और सावधानी में कमी न आने दें – मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कमिश्नर, आईजी व कलेक्टर-एस.पी. कॉन्फ्रेंस में दिए दिशा-निर्देश

रतलाम 08 सितंबर 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कमिश्नर, आईजी व कलेक्टर-एस.पी. कॉन्फ्रेंस को समत्व भवन से वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति, फसलों की स्थिति की सतत निगरानी, खाद की आपूर्ति, बिजली व्यवस्था, हितग्राही मूलक योजनाओ में समय पर भुगतान, नल-जल योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास रथों के संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर रतलाम एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढा, डीआईजी रतलाम रेंज श्री मनोज कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर डा. शालिनी श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी ड्यूटी है, यह मेरी भी ड्यूटी है। हम अपनी चुस्ती, फुर्ती और सावधानी में कोई कमी न आने दें। पुलिस महानिदेशक तीज त्यौहार में कानून व्यवस्था की निरंतर समीक्षा करते रहें। एसपी-कलेक्टर शांति समिति की बैठक कर आवश्यक निर्णय लें, प्रदेश में सभी ओर शांति और सुरक्षा का वातावरण बनाएं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रसन्नता का विषय है कि प्रदेश में वर्षा आरंभ हुई है। इससे कई फसलों को जीवनदान मिलेगा, लेकिन कई जगह सोयाबीन की फसलों का नुकसान हुआ है। किसान चिंता न करें, किसानों का कल्याण हमारी सरकार की प्राथमिकता है। सभी जिला अधिकारी फसलों की स्थिति पर नजर रखे। जहां भी अल्प वर्षा के कारण नुकसान की स्थिति निर्मित होगी, वहां राहत दी जाएगी, फसल बीमा का भी भुगतान होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि क्षति का आकलन कर आरबीसी 6(4) के अंतर्गत राहत दी जाएगी। यह हमारा कर्तव्य है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बिजली को लेकर अब स्थिति सामान्य हैं, लेकिन हम बिजली की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। कलेक्टर-कमिश्नर भी अपने क्षेत्रों में ऊर्जा विभाग के साथ आपूर्ति की स्थिति का आंकलन करते रहें। कृषि के लिए 10 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों को फसलों के नुकसान से बचाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन उपलब्ध कराने की व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को परिस्थितियों के अनुरूप त्वरित मार्गदर्शन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए। जिले की जल उपयोगिता समिति की बैठक कराने तथा बैठक में फसलों के लिए बांध से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है, जिलों में खाद की आपूर्ति सुनिश्चित कराना कलेक्टर की जिम्मेदारी है। जिले में खाद की उपलब्धता का समय पर आंकलन कर, जिले की मांग से राज्य शासन को अवगत कराया जाए। यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि किसानों को जरूरत के समय खाद उपलब्ध हो।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जल-जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा कर लें। यह सुनिश्चित करें कि कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण हों। रेस्टोरेशन के कार्य प्राथमिकता पर पूर्ण किए जाएं। मिशन के जो कार्य पूर्ण हो गए हैं, उनमें जल की आपूर्ति नल से होना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। चुनाव कार्य या अन्य व्यस्तता के कारण हितग्राहियों को भुगतान में कोई समस्या नहीं आए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश में मुख्यमंत्री जन आवास योजना लागू की जा रही है। वो गरीब जिनके नाम प्रधानमंत्री आवास तथा आवास प्लस में शामिल नहीं हो सके हैं, उन्हें इस योजना के अंतर्गत आावस उपलब्ध कराए जाएंगे। यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि इस कार्य में कोई भी अनैतिक गतिविधि शुरू न हो।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 10 सितम्बर को लाड़ली बहना दिवस पर ग्वालियर से बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना की राशि डाली जाएगी। उन्होंने गरीब कल्याण रिपोर्ट की प्रतियां पंचायत स्तर तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 14 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी बीना पधार रहे हैं। पेट्रो केमिकल उत्पाद पर आधारित 50 हजार करोड़ का निवेश प्रदेश में आ रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी लगभग 2 लाख करोड़ के कार्यों की शुरूआत करेंगे। इससे प्रदेश में 3 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी का आगमन प्रदेश के लिए सौभाग्य का विषय है।

समत्व में हुई बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह श्री राजोरा, अपर मुख्य सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे तथा पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना उपस्थित थे। सभी संभाग तथा जिले के अधिकारी बैठक से वर्चुअली जुड़े।

=======================

जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न

रतलाम 08 सितंबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक के अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा की गई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि श्री पीयूष बाफना, श्री नितिन लोढा, श्री जाहिद मंसूरी आदि उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा राजनीतिक दलों के पदाधिकारी को स्वीप गतिविधियों के संबंध में अवगत कराया गया। बताया कि स्कूलों, मोहल्लों, कॉलोनी, सार्वजनिक स्थान, चौराहों पर  गतिविधियों आयोजित की जा रही हैं, लोगों को आधिकारिक मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। ईवीएम वीवीपेट डेमोंसट्रेशन के जरिए मतदान की प्रक्रिया समझाई जा रही है। कलेक्ट्रेट परिसर में भी ईवीएम वीवीपेट प्रदर्शन केंद्र स्थापित किया गया है।

कलेक्टर द्वारा यह भी बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन की दृष्टिगत जिला स्तरीय एमसीएमसी कमेटी गठित की गई है जो निर्वाचन के दौरान पैड न्यूज़ की निगरानी करेगी। उन्होंने पेड न्यूज़ प्रमाणीकरण की संपूर्ण प्रक्रिया समझाई। बताया कि आयोग द्वारा प्रपत्रों का निर्धारण भी किया गया है जिनमें राजनीतिक दलों को अपने विज्ञापन प्रमाणीकरण का आवेदन करना होगा। कलेक्टर ने जिला एमसीएमसी के गठन एवं उसमें शामिल किए गए सदस्यगणों की जानकारी भी दी और बताया कि निर्वाचन के दौरान समिति सक्रियता से कार्य करेगी। बैठक में कलेक्टर द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत नवीन मतदाता संख्या, मतदाताओं का डीलिटेशन इत्यादि जानकारी भी दी गई।

जिला स्टैंडिंग कमेटी द्वारा ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण

बैठक के पश्चात जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सूर्यवंशी के साथ वीवीपीएटी, वेयरहाउस का निरीक्षण भी किया गया। कलेक्टर द्वारा आवश्यक जानकारी समिति सदस्यों को दी गई।

=========================

साक्षरता दिवस पर शपथ दिलवाई

रतलाम 08 सितंबर 2023/ अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम जन-जन साक्षर की भावना से साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत 08 सितंबर साक्षरता दिवस के अवसर पर साक्षरता की शपथ विनोबा  उमावि स्कूल हाट की चौकी में दिलवाई गई। इस अवसर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, विद्यालय प्राचार्य श्री संतोष अधिकारी सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहे। इस दौरान सभी विद्यार्थियों को साक्षरता अभियान को सफल बनाने के लिये जानकारी दी गई।

==========================

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 9 सितम्बर को

रतलाम 08 सितंबर 2023/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेशानुसार एवं सदस्य सचिव म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 9 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय रतलाम एवं तहसील न्यायालय जावरा, सैलाना, एवं आलोट में प्रातः 10.30 बजे से किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत का कार्य संपादित करने हेतु खण्डपीठों का गठन किया गया है।

=========================

जिला स्तरीय रोजगार मेला 12 सितम्बर को

रतलाम 08 सितंबर 2023/ जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय तथा आईटीआई द्वारा संयुक्त रुप से जिला स्तरीय रोजगार मेले  आयोजन 12 सितम्बर को शासकीय आईटीआई सैलाना रोड पर रखा गया है जिसमे 10 से 15 निजी कम्पनियों के प्रतिनिधि विभिन्न पदों पर भर्ती करेंगे।

जिला रोजगार अधिकारी श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि रोजगार मेले में ख्याति प्राप्त कम्पनियों द्वारा मशीन आपरेटर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स मैनेजर, मार्केटिंग मैनेजर, प्राचार्य, व्याख्याता, ट्रेनी, हेल्पर, बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटीव, रिसेप्शनिष्ट, टेलीकालर, एजेन्ट, सिक्योरिटी गार्ड, अकाउँटेंट आदि अनेक पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता 8 वीं उत्तीर्ण से स्नातक, आयु 18 से 45 वर्ष निर्धारित है।

इच्छुक आवेदक 12 सितम्बर को प्रातः 10.00 से 3.00 बजे तक आईटीआई रतलाम में अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, दो पासपोर्ट साईज के फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति तथा बायोडाटा के साथ उपस्थित हो सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}