समाचार मध्यप्रदेश नीमच 09 सितम्बर 2023
***************************************
किसी भी मृत मतदाता का नाम मतदाता सूची में ना रहे-श्री जैन
मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न
कलेक्टर ने किया ईव्हीएम गोदाम का निरीक्षण
नीमच 8 सितम्बर 2023, निर्वाचन आयोग का प्रयास है, कि किसी भी मृत मतदाता कानाम मतदाता सूची में ना रहे और 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नये पात्र मतदाता कानाम मतदाता सूची में शामिल होने से छूटे नहीं। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी अपने-अपने बीएलए को इस संबंध में अवगत कराकर, उन्हें सक्रीय करें, कि वे मतदाता सूची केपुनरीक्षण कार्य में पूर्ण सहयोग करें। यह बात कलेक्टोरेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीदिनेश जैन ने शुक्रवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में कलेक्टर सभाकक्ष नीमच मेंराजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में चर्चा करते हुए कही।
बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू, मास्टरट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली के व्दितीयविशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के तहत 2 अगस्त 2023 से 7 सितम्बर 2023 तकजिले में 15677 फार्म-6, 11011 फार्म-7, 10899 फार्म-8, इस तरह कुल 37 हजार 587 फार्मप्राप्त हुए है।
बैठक में मास्टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार ने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्तपुनरीक्षण के संबंध में प्राप्त नवीन नए निर्देशों के बारे में विस्तार से बताया। बैठक मेंराजनैतिक दलों की ओर से श्री पवन कुमार दुबे, श्री प्रेमचंद्र करोसिया एवं श्री विनोद पंवारभी उपस्थित थे।
बैठक के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने उपस्थित अन्यअधिकारियों और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्टोरेट परिसर स्थितईव्हीएम गोदाम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधितों कोआवश्यक निर्देश भी दिए।इस मौके पर निर्वाचन सुपरवाईजर श्री अजय कुमार शुक्ला, डीआईओ श्री योगेश जैनभी उपस्थित थे।
=======================
कानून व्यवस्था हो या जनकल्याण हम अपनी चुस्ती-फुर्ती और सावधानी में कमी न आने दें – मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कमिश्नर, आईजी व कलेक्टर-एस.पी. कॉन्फ्रेंस में दिए निर्देश
नीमच 8 सितम्बर 2023, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कमिश्नर, आईजी वकलेक्टर-एस.पी. कॉन्फ्रेंस को समत्व भवन से वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति, फसलों की स्थिति की सतत निगरानी, खाद की आपूर्ति, बिजलीव्यवस्था, हितग्राही मूलक योजनाओ में समय पर भुगतान, नल-जल योजनाओं के क्रियान्वयनऔर विकास रथों के संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी ड्यूटी है:-
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कानूनव्यवस्था बनाए रखना हमारी ड्यूटी है, यह मेरी भी ड्यूटी है। हम अपनी चुस्ती, फुर्ती औरसावधानी में कोई कमी न आने दें। पुलिस महानिदेशक तीज त्यौहार में कानून व्यवस्था की
निरंतर समीक्षा करते रहें। एसपी-कलेक्टर शांति समिति की बैठक कर आवश्यक निर्णय लें,प्रदेश में सभी ओर शांति और सुरक्षा का वातावरण बनाएं।
जहां भी अल्प वर्षा के कारण नुकसान की स्थिति निर्मित होगी, वहां राहत दी जाएगी:-
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रसन्नता का विषय है कि प्रदेश में वर्षा आरंभ हुई है।इससे कई फसलों को जीवनदान मिलेगा, लेकिन कई जगह सोयाबीन की फसलों का नुकसानहुआ है। किसान चिंता न करें, किसानों का कल्याण हमारी सरकार की प्राथमिकता है। सभी
जिला अधिकारी फसलों की स्थिति पर नजर रखे। जहां भी अल्प वर्षा के कारण नुकसान कीस्थिति निर्मित होगी, वहां राहत दी जाएगी, फसल बीमा का भी भुगतान होगा। मुख्यमंत्री श्रीचौहान ने कहा कि क्षति का आकलन कर आरबीसी 6(4) के अंतर्गत राहत दी जाएगी। यहहमारा कर्तव्य है।
कृषि के लिए 10 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए:
–मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा किबिजली को लेकर अब स्थिति सामान्य हैं, लेकिन हम बिजली की स्थिति पर लगातार नजर
रखे हुए हैं। कलेक्टर-कमिश्नर भी अपने क्षेत्रों में ऊर्जा विभाग के साथ आपूर्ति की स्थितिका आंकलन करते रहें। कृषि के लिए 10 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों को फसलों के नुकसान से बचाने के लिए आवश्यक
मार्गदर्शन उपलब्ध कराने की व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा किकिसानों को परिस्थितियों के अनुरूप त्वरित मार्गदर्शन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए।जिले की जल उपयोगिता समिति की बैठक कराने तथा बैठक में फसलों के लिए बांध सेपानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
किसानों को जरूरत के समय खाद उपलब्ध हो:-
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में उर्वरकोंकी कोई कमी नहीं है, जिलों में खाद की आपूर्ति सुनिश्चित कराना कलेक्टर की जिम्मेदारी है।जिले में खाद की उपलब्धता का समय पर आंकलन कर, जिले की मांग से राज्य शासन कोअवगत कराया जाए। यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि किसानों को जरूरत के समय खादउपलब्ध हो।
जल जीवन मिशन के कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण हों:-
मुख्यमंत्री श्री चौहान नेकहा कि जल-जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा कर लें। यह सुनिश्चित करें कि कार्य गुणवत्ताके साथ समय-सीमा में पूर्ण हों। रेस्टोरेशन के कार्य प्राथमिकता पर पूर्ण किए जाएं। मिशन केजो कार्य पूर्ण हो गए हैं, उनमें जल की आपूर्ति नल से होना सुनिश्चित करें।
हितग्राहियों को भुगतान में कोई समस्या नहीं आए:-मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। चुनाव कार्यया अन्य व्यस्तता के कारण हितग्राहियों को भुगतान में कोई समस्या नहीं आए।
शीघ्र लागू होगी मुख्यमंत्री जन आवास योजना:-
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शीघ्र ही प्रदेशमें मुख्यमंत्री जन आवास योजना लागू की जा रही है। वो गरीब जिनके नाम प्रधानमंत्री आवासतथा आवास प्लस में शामिल नहीं हो सके हैं, उन्हें इस योजना के अंतर्गत आावस उपलब्ध कराएजाएंगे। यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि इस कार्य में कोई भी अनैतिक गतिविधि शुरू नहो।
पंचायत स्तर तक पहुंचे गरीब कल्याण रिपोर्ट की प्रतियां:-
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 10सितम्बर को लाड़ली बहना दिवस पर ग्वालियर से बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना कीराशि डाली जाएगी। उन्होंने गरीब कल्याण रिपोर्ट की प्रतियां पंचायत स्तर तक उपलब्ध करानेके निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री श्री मोदी 14 सितम्बर को 2 लाख करोड़ के कार्यों की शुरूआत करेंगे:-
मुख्यमंत्री श्रीचौहान ने कहा कि 14 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी बीना पधार रहे हैं। पेट्रो केमिकलउत्पाद पर आधारित 50 हजार करोड़ का निवेश प्रदेश में आ रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी लगभग2 लाख करोड़ के कार्यों की शुरूआत करेंगे। इससे प्रदेश में 3 लाख से अधिक रोजगार के अवसरसृजित होंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी का आगमन प्रदेश के लिए सौभाग्य का विषय है।समत्व में हुई बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव सामान्यप्रशासन श्री विनोद कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह श्री राजोरा, अपर मुख्य सचिव किसान कल्याणतथा कृषि विकास श्री अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे तथा पुलिस महानिदेशक
श्री सुधीर सक्सेना तथा नीमच के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अमितकुमार तोलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
==============================
अगले तीन माह में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवको का प्रशिक्षण 13 सितंबर को
नीमच 8 सितम्बर 2023, जिले में आगामी 3 माह में सेवानिवृत्त हो रहे शासकीय सेवकोंका आई.एफ.एम.आई.एस अन्तर्गत प्रशिक्षण 13 सितंबर 2023 को दोपहर 2 बजे से ई-दक्षकेन्द्र पर आयोजित किया जा रहा है।कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को उपरोक्त प्रशिक्षणकार्यक्रम में उनके कार्यलय में अगले तीन माह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों कोप्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने केलिए निर्देशित करने के निर्देश दिये है।
======================
मंत्री श्री सखलेचा ने शोक संवेदना व्यक्त की
नीमच 8 सितम्बर 2023, प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकीमंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने जावद क्षेत्र के गांव माहुपुरा मोलकी में शुक्रवार को श्रीनाथूलाल धाकड के निवास पर पहुंचकर, श्री नाथूलाल धाकड की बहन के निधन पर शोक
संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
==================
ए.आई.एवं एनीमेशन के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं है-श्री सखलेचा
मंत्री श्री सखलेचा ने झांतला में माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से कियासंवाद
नीमच 8 सितम्बर 2023, प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकीमंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने जावद क्षेत्र के प्रवास के दौरान ग्राम झांतला में शासकीयमाध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से संवाद कर, शैक्षणिक सुविधाओं का
जायजा लिया।
मंत्री श्री सखलेचा ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि भविष्य मेंआर्टिफिशियल इंटीलीजेन्स और एनीमेशन के क्षेत्र में रोजगार की काफी सम्भावनाएं है।
उन्होने कहा कि जावद क्षेत्र के 31 शासकीय विद्यालयों में ए.आई. व एनीमेशन कीऑनलाईन कक्षाएं संचालित की जा रही है। विद्यार्थी इन ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम सेआर्टिफिशियल इन्टीलीजेंस व एनीमेशन का अध्ययन कर रहे है। मंत्री श्री सखलेचा नेकहा, कि ए.आई.व एनीमेशन की पढाई कर, विद्यार्थी घर बैठे मोबाईल के माध्यम से कार्यकर आत्मनिर्भर बन सकते है। उन्होने सभी विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर पढाईकरने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण व बडी
संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
==========================
विकास रथ के रूट मार्ग में किसी भी प्रकार की बाधाएं न हो – कलेक्टर श्री जैन
विधायक श्री परिहार व्दारा विकास और गरीब कल्याण महा अभियान का विकास रथ रवाना
नीमच 8 सितम्बर 2023, मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं एवं विकास और गरीब कल्याणमहाअभियान के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से नीमच विधानसभा क्षेत्रके विकास रथ को विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अमितकुमार तोलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीना ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट परिसर नीमच से हरी झंडी
दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गुरूप्रसाद, अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक श्री एन.एस.सिसोदिया, एसडीएम डॉ.ममता खेडे सहित अन्य विभागों के अधिकारीमौजूद थे। विधायक एवं कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट परिसर से विकास रथ को हरी झण्डी दिखाकरनिर्धारित रुटचार्ट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों की ओर रवाना किया है। विकास रथ के साथ एक-एकअधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए आईशर केंटर वाहन पर बड़ी एलईडी वाल भीलगाई गई है। जिसके माध्यम से सार्वजनिक स्थलों पर योजनाओं की उपलब्धियों से संबंधितआडियो-विजुअल सामग्री व नीमच जिले की विकास गतिविधियों पर आधारित फिल्म का प्रदर्शनकिया जायेगा। प्रदेश भर में राज्य शासन की उपलब्धियों एवं महत्वपूर्ण योजनाओं को रेखांकितकरने येविकास रथ जिले में 40 दिनों तक जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे। प्रतिदो विधान सभा क्षेत्र में एक विकास रथ, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करेगा।विकास रथ रूट मार्ग में किसी भी प्रकार की बाधाएं न हो:-कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिले में
विकास कार्यो पर आधारित प्रचार-प्रसार के लिए विकास रथों के साथ-साथ अन्य विकास कार्योका हर स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। श्री जैन ने कहा कि विकास रथ के रूटमें किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने बतायाकि जनसंपर्क संचालनालय भोपाल से जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल दो विकास रथप्राप्त हुए है , जो 40 दिनों तक जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे। इसके लिएरूटचार्ट तैयार किया गया है।
===================
प्रदेश के विकास और जनकल्याण का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखेंगे विकास रथ-श्री सखलेचा
मंत्री श्री सखलेचा ने सुलाबावजी में विकास रथ को हरी झण्डी दिखाई
विकास किया है- विकास करेंगे, की थीम पर 40 दिनों तक जावद क्षेत्र में भ्रमण करेंगे विकास रथ
नीमच 8 सितम्बर 2023, प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्रीओमप्रकाश सखलेचा ने शुक्रवार को जावद विधानसभा क्षेत्र के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल सुला बावजी केमंदिर परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में जनसंपर्क संचालनालय भोपाल व्दारा तैयार करवाये गयेविकास रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ‘’विकास किया है, विकास करेंगे’’- थीम पर आधारित
यह विकास रथ जावद क्षेत्र में 40 दिनों तक भ्रमण कर म.प्र.शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं कीजानकारी देंगे। प्रचार रथ में एलईडी की सुविधा भी उपलब्ध है। जिस पर प्रदेश एवं जिले के विकासकार्यो से संबंधित फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जावेगा।
मंत्री श्री सखलेचा ने विकास रथों को रवाना करने के बाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कियह प्रसन्नता का विषय है कि हमारी सरकार ने प्रदेश को देश के विकसित राज्यों की अग्रिम पंक्ति मेंखड़ा कर दिया है। हमारी सरकार की अनेकों उपलब्धियाँ हैं, यह हमारा कर्तव्य है कि हम प्रदेशवासियोंको यह बताएं कि प्रदेश के विकास और जन-कल्याण के लिए हमने क्या-क्या कार्य किए हैं। हमारे
विकास रथ हमारी उपलब्धियों और रिपोर्ट कार्ड को जनता के सामने रखेंगे। सड़कें, सिंचाई की व्यवस्था,अर्थव्यवस्था की प्रगति, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली के प्रबंध आदि हर क्षेत्र में प्रगति हुई है। गाँव-शहरों काविकास, फसलों का उत्पादन, प्रदेश में आने वाला निवेश निरंतर बढ़ा है। प्रचार रथ के द्वारा राज्सरकार की उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जाएगा।प्रदेश की प्रगति पर केंद्रित फिल्में प्रदर्शित करेंगे विकास रथ:- उल्लैखनीय है, कि विकास रथों में लगीएलईडी के माध्यम से विभिन्न वीडियो फिल्म और गाने दिखाये जायेंगे। इन वीडियो में जिले के विकासपर केन्द्रित फिल्म भी दिखाई जायेगी। इसके साथ ही रघुवीर यादव द्वारा गाया गया मध्यप्रदेश गान,
मध्यप्रदेश पर आधारित फिल्म तब और अब, मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार की योजनाएँ तब और अब,अद्भुत मध्यप्रदेश, जन-सरोकार, वंदे-मध्यप्रदेश, महिला सशक्तिकरण, लाड़ली बहना सेना, कृषि औरसिंचाई, स्व-सहायता समूह और सीखो-कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्में दिखाई जायेगी। जिलोंमें विभिन्न धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों, ग्रामीण क्षेत्रों, नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में और प्रमुख स्थलों परविकास रथ से वीडियो फिल्मों का प्रदर्शन कर प्रचार-प्रसार करेंगे।इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण, श्री गोपाल धाकड, सरपंच श्री मनीष धाकड, श्रीजशवंत बंजारा, श्री अर्जुन माली सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
==========================
कलेक्टर एवं एस.पी. ने किया नीमच में ई.व्ही.एम.प्रदर्शन केंद्र का निरीक्षण
नीमच 8 सितम्बर 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एस.पी. श्री अमित कुमार तोलानी, एडीएमसुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद व्दारा शुक्रवार को कलेक्टोरेट नीमच मेंमतदाताओं की सुविधा के लिए स्थापित केंद्र ईव्हीएम प्रदर्शन केंद्र का अवलोकन किया।कलेक्टर एवं एसपी ने ईव्हीएम प्रदर्शन केंद्र पर ईव्हीएम से मतदान की प्रक्रिया औरईव्हीएम से मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में केंद्र पर तैनात कर्मचारियों से जानकारीप्राप्त की। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री
नवलसिह सिसोदिया भी उपस्थित थे।
=======================
आईटीआई डूंगलावदा में प्लेसमेंट ड्राईव 15 को
नीमच 8 सितम्बर 2023, बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण एवं रोजगार केअवसर प्रदान करने के लिए एमआरएफ टायर भरूच गुजरात व्दारा शासकीयआई.टी.आई.नीमच(डूंगलावदा) में प्लेसमेंट ड्राईव 15 सितम्बर 2023 को प्रात: 9.30 बजे से
आयोजित किया जा रहा है। इसमें एसएससी, 10वीं अथवा एसएससी 10वीं उत्तीर्ण, आईटीआईपासआउट- कोपा, मैकेनिक डीजल, कारपेंटर, ट्रेक्टर, प्लम्बर, वेल्डर, स्विंग टेक्नॉलाजी औरअन्य शार्ट टर्म कोर्स उत्तीर्ण युवा शामिल हो सकते है।इच्छुक आवेदकों को इंटरव्यू के समय मूल मार्कशीट और शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, आधारकार्ड, बैंक पासबुक, फोटो-2 के साथ प्लेसमेंट ड्राईव में उपस्थित होना होगा।
=======================
जिले में नेशनल लोक अदालत आज
बीएसएनएल द्वारा द्वारा दस से 50 प्रतिशत की दी जा रही छूट का लाभ उठाये
नीमच 8 सितम्बर 2023,मध्यप्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा सभी तहसील एवंजिला न्यायालयों में आज 9 सितम्बर 2023 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जारहा है। जिसमे आपसी समझोते के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा।भारत संचार निगम लिमिटेड, मंदसौर के लेखा अधिकारी श्री भारत चंदेल ने बताया किबीएसएनएल ने राजस्व की लंबित राशि से सम्बंधित लगभग 574 प्रकरणों को नीमच, जावद एवंमनासा न्यायालयों में प्रस्तुत किए है।
नेशनल लोक अदालत 9 सितम्बर 2023 में प्रस्तुत किये जाने वाले प्रिलिटिगेशन प्रकरणोंके लिए नीमच, जावद एवं मनासा के न्यायालयों में सम्बंधित खंडपीठ के पीठासीन अधिकारी केसमक्ष उपस्थित होकर प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा।भारत संचार निगम लिमिटेड नेनेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष छूट का प्रावधान रखा है।
उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार प्रकरण के निराकरण के लिए बी.एस.एन.एल. के कार्यालयमें भी 9 सितम्बर 2023 के पूर्व भी सम्पर्क कर छूट का फायदा उठा सकते है। दूरभाष,मोबाइल,एफ.टी.टी.एच.के लंबित राशि के प्रकरणों से सम्बंधित उपभोक्ताओं से बी.एस.एन.एल.ने आपसीसमझोते से 10% से 50% तक छूट का लाभ लेकर प्रकरणों के निपटान की अपील की है।