समाचार मध्य प्रदेश रतलाम 08 सितम्बर 2023
*****************************
जिले में विकास रथ का सफलतापूर्वक संचालन किया जाएगा
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अधिकारियों को जारी किए निर्देश
रतलाम 07 सितंबर 2023/ मध्यप्रदेश सरकार की जनहितेषी योजनाओं से आमजन को अवगत कराने एवं विकास की जानकारी देने के लिए जिले को जनसंपर्क संचालनालय द्वारा तीन रथ प्राप्त हुए हैं जो जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तथा शहरी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। जिले में विकास रथ के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा सभी अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। विकास रथ अपने निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार जिले में भ्रमण करके योजनाओं और विकास की जानकारी देंगे।
कलेक्टर ने बताया कि समस्त जनपद पंचायत एवं नगरीय निकायों में विकास रथ संचालन के लिए विभिन्न अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं वे शासन के द्वारा दिए गए निर्देशों का निर्वहन करेंगे। शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए आईशर केंटर वाहन पर बड़ी एलईडी वाल लगाई गई है जिसके माध्यम से सार्वजनिक स्थलों पर योजनाओं की उपलब्धियों से संबंधित आडियो-विजुअल सामग्री व फिल्म प्रदर्शन किया जायेगा। जिले भर में राज्य शासन की उपलब्धियों एवं महत्वपूर्ण योजनाओं को रेखांकित करने ये प्रचार रथ 40 दिन भ्रमण करेंगे। प्रति दो विधानसभा क्षेत्र एक प्रचार रथ शहरी के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करेगा।
कलेक्टर ने जिले में विकास कार्यो पर आधारित प्रचार-प्रसार केलिए विकास रथों के साथ-साथ अन्य विकास कार्यो का हर स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि प्रचार रथ के रूट में किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने बताया कि जिले की 5 विधानसभा क्षेत्र के लिए 3 प्रचार रथ प्राप्त हुए, जो 40 दिनों तक विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। इसके लिए रूटचार्ट तैयार किया गया है।
================================
कलेक्टर के निर्देश के बाद पेंशनरों के ई केवाईसी कार्य में आई तेजी
रतलाम 07 सितंबर 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जिले में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के हितग्राही पेंशनरों की पेंशन राशि में भुगतान में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए, इस दृष्टि से अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पेंशनरों की ई केवाईसी समय सीमा में पूर्ण कराई जाए। कलेक्टर के निर्देश के पालन जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालिका अधिकारियों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा ई केवाईसी कार्य में तेजी लाई गई है। अब तक 60 हजार 166 पेंशनरों की केवाईसी कार्य पूरा कर दिया गया है।
जिले की जनपद पंचायत आलोट में 10 हजार 097, बाजना में 7 हजार 510, जावरा में 5 हजार 629, पिपलोदा में 4 हजार 199, रतलाम में 9 हजार 474, जनपद पंचायत सैलाना में 3 हजार 760, नगर निगम रतलाम में 5 हजार 418, नगर पालिका जावरा में 1 हजार 988, नगर परिषद आलोट में 160, बडावदा में 306, नामली में 209, पिपलोदा में 87, सैलाना में 347, ताल में 607 तथा नगर परिषद धामनोद में 211 पेंशन की केवाईसी कार्य को पूर्ण कर दिया गया है।
==========================
मिलावट से मुक्ति अभियान
18 नमूने फेल, अपर कलेक्टर न्यायालय में हुए प्रकरण दर्ज
रतलाम 07 सितंबर 2023/ राज्य शासन के मिलावट से मुक्ति अभियान का सफल क्रियान्वयन कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में जिले में जारी है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा लगातार नमूने लेकर कार्रवाई की जा रही है। रतलाम जिले से प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गए नमूनों में से 18 नमूने फेल पाए गए हैं जिनके प्रकरण अपर कलेक्टर न्यायालय में दर्ज किए गए हैं जो कि विचाराधीन है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश जमरा ने बताया कि विगत माह अप्रैल से लेकर अगस्त तक जिले के शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानो, दुकानों का निरीक्षण अधिकारियों द्वारा किया जाकर 253 नमूने प्राप्त किए गए जिनकी जांच के लिए खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया। इनमें मिलावट की शंका के आधार पर 1 लाख 16 हजार रूपए मूल्य का मावा और घी भी सम्मिलित है जिसकी जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
भोपाल प्रयोगशाला से जिले के 245 नमूने की जांच रिपोर्ट में 18 नमूने फेल पाए गए जो अपर कलेक्टर रतलाम के न्यायालय में दर्ज करके निर्णय हेतु विचाराधीन है। कुल 1 लाख 50 हजार रुपए जुर्माना राशि भी जमा की गई है। विगत 5 महीना में लाइसेंस और पंजीयन से जिले में 8 लाख 99 हजार रुपए का राजस्व शासन को प्राप्त हुआ है।
===========================
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जोड़कर जिले की महिलाएं सफलता की नई इबारत लिख रही है
रतलाम 07 सितंबर 2023/ रतलाम जिले में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर जिले की महिलाएं विकास और सफलता की नई इबारत लिख रही है। मिशन के अंतर्गत जिले में 7249 स्वयं सहायता समूह गठित किए गए हैं जिनसे जिले की 82 हजार महिलाएं जुड़ चुकी हैं। रतलाम जिले में मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान की मंशा अनुसार महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में कामयाब सिद्ध हो रहा है।
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि रतलाम जिले में आजीविका मिशन के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों की पढ़ी-लिखी सदस्यों को विभिन्न विषयों में प्रशिक्षित किया जा रहा है। महिलाएं बैंक सखी, बैंक बीसी, उद्यम सखी, कृषि सखी, पोषण सखी के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। सखियां बैंकों में खाता खुलवाने, वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराने, ऋण दिलवाने का काम कर रही है। कुछ महिलाएं स्वयं सहायता समूहों को नवीन आजीविका गतिविधियां प्रारंभ करने में भी सहयोग कर रही हैं। मिशन से जुड़ी महिलाएं एक दूसरे के लिए प्रेरक का काम करती हैं। एक महिला सफल होती है तो दूसरी महिला को सफलता की राह दिखाती है।
जिले में लगभग 2000 स्वयं सहायता समूहों को बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया गया है। ऋण प्राप्त करके महिलाओं द्वारा किराना दुकान, ब्यूटी पार्लर, जनरल स्टोर, सिलाई, मुर्गी पालन, बकरी पालन, अचार उत्पादन, चप्पल निर्माण, डेयरी जैसी कई आय उत्पादक आर्थिक गतिविधियों की जा रही हैं जिससे उनके परिवार आर्थिक रूप से मजबूत हो चुके हैं। अब इनको किसी और के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ता है। जिले में 272 स्वयं सहायता समूह को मुर्गीपालन के लिए चिन्हांकित किया गया है इनमें से 45 समूह सदस्यों ने मुर्गी पालन प्रारंभ कर दिया गया।
रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के कलोरीखुर्द की जय माता दी समूह की चार महिलाओं ने तथा पिपलोदा जनपद के ग्राम सुखेड़ा के कृष्ण आजीविका समूह की चार महिलाओं ने कच्ची केरी एवं लहसुन के अचार का निर्माण प्रारंभ किया है। अभी तक दो क्विंटल से अधिक अचार बनाकर विक्रय कर चुकी है। जनपद पंचायत बाजना की रावटी ग्राम पंचायत के साथ समूहों की 37 महिलाओं द्वारा रेशम चूड़ी निर्माण किया जा रहा है। जिले के चार समूहों की 20 महिलाओं द्वारा स्लीपर चप्पल बनाने का कार्य किया जा रहा है। प्रतिदिन यह महिलाएं 300 से 400 जोड़ी चप्पल बनाकर स्थानीय बाजारों और व्यापारियों को विक्रय करती हैं। प्रति जोड़ी औसत 20 से 25 रूपए इनका लाभ मिलता है। इसके अलावा महिलाएं मसाला निर्माण, दाल, नमकीन उत्पादक, टमाटर लहसुन चटनी, झाड़ू उत्पाद, अगरबत्ती, सॉफ्ट टॉय, जैविक खाद, झूमर निर्माण इत्यादि आर्थिक गतिविधियां भी संचालित कर रही हैं।
==========================
विधायक श्री मकवाना तथा श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा ने ईवीएम,वीवीपेट डेमो देखा
रतलाम 07 सितंबर 2023/ विधायक रतलाम ग्रामीण श्री दिलीप मकवाना तथा श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्थापित ईवीएम प्रदर्शन केंद्र पर ईवीएम वीवीपेट मशीन डेमो द्वारा वोट डालने की प्रक्रिया देखी गई।
==========================