मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्य प्रदेश मंदसौर 08 सितम्‍बर 2023

******************************************

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ

मंदसौर 7 सितंबर 23/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। हम,भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश कीलोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमाको अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन सेप्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों केमाध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र कामहत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।

===========================

राइफल शूटिंग में मृदुल पोरवाल ने दिखाया जौहर, संभाग में मिला पहला स्थान
67 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में हुआ चयन

मन्दसौर। उज्जैन में आयोजित हुई संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता राइफल शूटींग (14 वर्ष) में मंदसौर के मृदुल बालकृष्ण पोरवाल ने राइफल शूटिंग में अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिस आधार पर मृदुल का चयन 10 मीटर राज्य स्तरीय राईफल शुटिंग शालेय क्रीडा प्रतियोगिता-2023 में हुआ है। जो आगामी 9 से 13 सितम्बर तक भोपाल में आयोजित होगी।
उल्लेखनीय है कि मृदुल पोरवाल गत वर्ष भी राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके है। उन्होंने वर्तमान में जिला स्तर एवं संभाग स्तर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिस आधार पर उनका चयन 67 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हुआ है। मृदुल डेक्स्टर किड्स स्कूल के कक्षा 9वीं के छात्र है तथा नियुद्ध गुरूकुल से शुटिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुदीप दास, जिला खेल अधिकारी अशोक शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, वर्ल्ड नियुद्ध फेडरेशन के संस्थापक डॉक्टर श्री नरेंद्र श्रीवास्तव, नियुद्ध गुरूकुल के प्रशिक्षक प्रवीण भण्डारी, अजय सिंह चौहान,  डेक्स्टर किड्स स्कूल प्राचार्य नीलिमा चौधरी, स्पोर्ट्स टीचर ओमप्रकाश गुर्जर  ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।

=============================

आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होते ही शस्त्र तत्काल संबंधित थाने में जमा कराये – कलेक्टरश्री यादव

स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

मन्दसौर 7 सितम्बर 23/ आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जनसुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतुकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में मंदसौर जिलेके नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र निलंबित किये जाने तथानिर्वाचन सम्पन्न होने तक शस्त्र जमा कराये जाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठकके दौरान कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि जिले के समस्त मजिस्ट्रेट, जिला मजिस्ट्रेट, अति.जिला मजिस्ट्रेट, अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट / ड्यूटी पर कार्यरतआर्मी तथा विशेष सशस्त्र बल के अधिकारी / कर्मचारी, बैंकों द्वारा अधिकृत कैशवेन से नगदीले जाने वाले गार्ड / बैंक गार्ड एवं निजीएजेन्सी से अनुबंधित गार्ड / पुलिस, वन विभाग /भारत सरकार या म.प्र. शासन के विभागों के सुरक्षा गार्ड एवं अन्य विभागों में तैनात शासकीयशस्त्रधारित अधिकारी / कर्मचारी हेतु स्वीकृत अनुज्ञप्तिधारियों को छोड़कर जिले के समस्तअनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र लायसेंस आदर्श आचार संहिता लगते ही तत्काल प्रभाव से निलंबितकिये जाऐंगे। समस्त अनुज्ञप्तिधारियों को आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होते ही शस्त्र
तत्काल संबंधित थाने में जमा कराया जाना आवश्यक होगा। ऐसे अनुज्ञप्तिधारी जिनको किसीविशेष व्यक्ति से जानमाल का खतरा बना रहता है तथा जिनके लिये शस्त्र रखे जानाआवश्यक है। इसके लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करने पर स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा विचार कियाजायेगा तथा विचारोपरांत शस्त्र रखने की अनुमति प्रदान की जायेगी। थाना प्रभारी उनके द्वाराजमा किए गए हथियार सुरक्षित अभिरक्षा में रखना सुनिश्चित करेंगे एवं निर्वाचन के परिणामोंकी घोषणा के एक सप्ताह पश्चात समस्त शस्त्र संबंधित अनुज्ञप्तिधारियों को बिना किसीआदेश की प्रतीक्षा किये वापस किये जाऐंगे। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग
सुजानिया एवं जिलाधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

=========================

बच्चों ने राधा-कृष्ण बन सबका मन मोहा
लायंस क्लब डायनेमिक नेे जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित कर फैंसी ड्रेस व मटरी फोड़ प्रतियोगिता

मन्दसौर। लायंस क्लब डायनेमिक द्वारा फर्स्टक्राय स्कूल पर जन्माष्टमी पर्व मनाया। इस दौरान क्लब द्वारा बच्चों हेतु फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की जिसमें 30 से अधिक बच्चे आकर्षक रूप राधा-कृष्ण बनकर आये। बच्चों के लिये मटकी फोड़ कार्यक्रम भी रखा गया। बच्चों ने भगवान कृष्ण के गीतों नृत्य भी किया। क्लब सभी बच्चों को उपहार, बिस्किट एवं टॉफी प्रदान की गई।
क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने जन्माष्टमी पर बच्चों से कहा कि भारत एक मात्र ऐसा देश है, जहा समय-समय पर भगवान ने जन्म लिए हैं। यहा की जन्मभूमि धन्य है जो भगवान श्रीकृष्ण ने अवतार लिया। श्री कृष्ण की हर लीला हमें कुछ न कुछ शिक्षा व प्रेरणा देती है।
कार्यक्रम की प्रायोजक तरंग शुक्ला थी। इस अवसर पर स्कूल संचालिका सुरक्षा चौधरी, क्लब की  सुमित्रा चौधरी, तरंग शुक्ला, नीलम जैसवानी, सीमा जैन, चन्द्रकांता पौराणिक, हेमा लोढ़ा आदि उपस्थित थे। संचालन सुमित्रा चौधरी ने किया एवं आभार सीमा जैन ने माना।

============================

प्‍लास्‍टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों पर प्रतिबंध

मंदसौर 7 सितंबर 23/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि गणेश चतुर्थी मेंप्‍लास्‍टर ऑफ पेरिस से निर्मित मूर्तियों के क्रय विक्रय की संभावनाऐं है। राष्‍ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारापारित आदेश जल संरचानाओं को प्रदूषण से बचाने के लिए प्‍लास्‍टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों को प्रतिबंधितकिया गया है। ऐसी स्थिति में नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में इस बात की जॉच कराए कि कहीं भी प्‍लास्‍टर ऑफपेरिस की मूर्तियॉ निर्मित तो नहीं हो रही है। यदि निर्मित होती पाई जामी हैं तो उन्‍हें तत्‍काल जप्‍त कियाजाए। साथ ही नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार हेतु होर्डिंग्‍स भी लगवाऐं जाऐं ताकि प्‍लास्‍टर ऑफपेरिस की मूर्तियों का क्रय विक्रय न हों तथा लोगों में इस बात को लेकर जागरूकता अभियान भी चलायाजाए। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी स्थिति में प्‍लास्‍टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों का क्रय विक्रय न हो।

=======================

शिक्षक दिवस पर योग गुरु बंशीलाल टांक व अन्य गुरुजनों का किया गया सम्मान  

मंदसौर – गुरु वही होता है जो दूसरों की जीवन में उजाला करें और स्वस्थ तंदुरुस्त रखें
उक्त विचार दशपुर इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती श्वेता पोरवाल ने शिक्षक दिवस पर महारानी हाईस्कूल में संस्था के गुरुओं का सम्मान करते हुए कहा आज हर तरफ गुरुओं की आवश्यकता है क्योंकि गुरु का महत्व हर व्यक्ति समझता है गुरु बिन सब अधूरा है यह हमारा सौभाग्य है कि आज हमारे बीच गुरुओं के अलावा एक ऐसे योग गुरु है जो हर किसी के एक कॉल पर घर पहुँच सेवा करते और हर बीमारी का इलाज योग के माध्यम से करते है
पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रीना पोरवाल ने कहा कि योग गुरु बंशीलाल ने टॉक ने अपना पूरा जीवन योग के माध्यम से हर बीमारी का इलाज कर सबको स्वस्थ तंदुरुस्त करने का संकल्प लिए हुए है ऐसे गुरु एवं अन्य सभी गुरुजनों का हम सम्मान कर अपने  आपको को गौरवशाली महसूस कर रहें है
इस अवसर प्राचार्य कैलाश चन्द सौलंकी मिडिल स्कूल के प्राचार्य महेश त्रिवेदी राजेन्द्र कुमार शर्मा, श्रीमती मंजुला पटवा, श्रीमती मंजूलता रायवाल , श्रीमती सुनीता मुजावदिया ,श्रीमती मेघा वपता, शाकिर ,मनीष गुप्ता ,अदनान को माला श्रीफल गुलदस्ता प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रज्ञा डोसी ने किया और अंत में आभार सोनम मेहता ने माना

========================

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन आज

मंदसौर 7 सितंबर 23/ मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी(स्‍वीप) जिलापंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि मतदाता जागरूकता(स्‍वीप) अभियान अंतर्गत जिला स्‍तर परसाइकिल रैली का आयोजन किया गया है। मतदाता जागरूकता रैली 8 सितंबर को प्रात: 8.30 बजेबायपास रोड़ नयाखेड़ा से प्रारंभ होकर कॉलेज ग्राउण्‍ड पहुँचेगी, रैली के समापन के पूर्व मध्‍यप्रदेशमेप एवं मतदाता संकल्‍प का आयोजन भी होगा।

====================

नि:शुल्‍क कम्‍प्‍यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किग प्रशिक्षण कार्यक्रम

मंदसौर 7 सितम्‍बर 23/ जिला समन्‍वयक सैडमेप जिला व्‍यापार एवं उद्योग केंद्र मंदसौर द्वाराबताया गया कि उद्यमिता विकास केन्द्र मप्र इच्छुक बेराजगार युवक/युवतियों हेतु निशुल्क कोशल उन्नयनप्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला स्तर पर मंदसौर में आयोजितकिया जावेगा। प्रशिक्षणार्थीयों का चयन संस्था द्वारा किया जायेगा जिन्हें निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कियाजायेगा। बेरोजगार युवक एवं युतियॉं जो प्रशिक्षण में भाग लेना चाहते है अंकसूचि, जाति प्रमाण, आधारकार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, समग्र आईडी, राशन कार्ड एवं चारा पासपोर्ड फोटो लेकरजिला व्‍यापार एवं उद्योग केंद्र मंदसौर में जा सकते है। अधिक जानकारी के लिए 6269373346 एवं07422- 401050 पर संपर्क कर सकते है।

================================

नेशनल लोक अदालत 9 सितम्‍बर को

मंदसौर 7 सितम्‍बर 23/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिकसेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार तथा श्री अजीत सिंह प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्षजिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय, तहसील न्यायालय भानपुरा, गरोठ,सीतामऊ, नारायणगढ़, कुटुम्ब न्यायालय, श्रम न्यायालय, उपभोक्ता फोरम, मंदसौर में 9 सितम्बर 2023(शनिवार) को ‘‘नेशनल लोक अदालत’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मंदसौर के सचिव/जिला न्यायाधीश श्री हर्ष सिंह बहरावत द्वारा बताया गया कि नेशनल लोक अदालत मेंविभिन्न न्यायालयों में लंबित प्रकरण जैसे क्लेम प्रकरण, सिविल प्रकरण, विद्युत प्रकरण, धारा 138एन.आई.एक्ट के प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, भू-अर्जन, श्रम प्रकरण, उपभोक्ता विवाद संबंधी मामले,राजीनामा योग्य दांडिक प्रकरण, सर्विस मैटर व जिला न्यायालय में लंबित राजस्व मामलों के साथ प्रस्तुतहोने वाले प्री-लिटिगेशन मामलों को आपसी समझौते की प्रक्रिया हेतु रखा जाना हैं। उक्त नेशनल लोकअदालत को सफल बनाने हेतु न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्तागण, विद्युत विभाग, बीमा कंपनियों एवं बैंकोंके वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की जावेगी। लोक अदालत में निराकृत होने वाले प्रकरणों में जमा कियागया न्याय शुल्क पक्षकार वापिस लेने का हकदार है। अतः समस्त पक्षकार एवं उनके अधिवक्तागणों से अपीलकी जाती है कि वे अपने प्रकरण अधिक से अधिक संख्या में निपटाकर लोक अदालत योजना का लाभ उठावें।

=========================

महिलाएं बिना हथियार के भी कर सकती है स्वयं की रक्षा
दशपुर इनरव्हील ने दो दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया

मन्दसौर। आधुनिकता की इस चकाचौंध में जहां हम निरंतर प्रगति की ओर बढ़ते जा रहे है वही कई बार ऐसा होता है कि जाने अनजाने में हम ऐसी विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है जिससे हम बिल्कुल अनभिज्ञ होते है। ऐसी विषम परिस्थितियों में हम स्वरक्षा कैसे करे, इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए दशपुर इनरव्हील क्लब मंदसौर द्वारा नियुद्ध गुरुकुल के प्रशिक्षित ट्रेनर्स के मार्गदर्शन में बालक और बालिकाओं के लिए स्वयं की रक्षा हेतु 2 दिवसीय निशुल्क आत्मरक्षा  प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
क्लब अध्यक्ष श्वेता पोरवाल ने बताया कि नियुद्ध गुरु प्रवीण भंडारी (दिव्यांशी नियुद्ध गुरु), अभिरूची भंडारी (निरांशी नियुद्ध गुरु), सनी घोड़ेला (एकांशी नियुद्ध गुरु) आदि के द्वारा  उन्हें बिना हथियारों के अपने हाथ पैरों से ही अलग अलग तरकीब से हम स्वयं की रक्षा कैसे करे इसके बारे में विभिन्न तरीको को बहुत सरल रूप में समझाया गया। जिनसे विपत्ति काल में वह बिना घबराए उन परिस्थितियों का सामना कर सके। मंदसौर में संचालित इस नियुद्ध गुरुकुल में प्रतिदिन शाम को नियमित रूप से कक्षाएं लगती है जिसमें सेल्फ डिफेंस और शूटिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है।
क्लब सचिव पीनल भुता ने बताया कि इस अवसर पर क्लब सदस्य सोनम मेहता, उर्वशी बेलानी, नेहा संचेती आदि उपस्थित थे और अंत में सभी गुरुओं का आभार मानते हुए क्लब द्वारा सभी नियुद्ध गुरु को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

===================================

श्री पशुपतिनाथ शिव महापुराण के सातवे दिवस

पं. मुरलीधर शर्मा ने भोलेनाथ व माता पार्वती के विवाह की सुनाई कथा
मंदसौर। नगर के नरसिंहपुरा क्षेत्र में नो दिवसीय श्री पशुपतिनाथ शिव महापुराण कथा आयोजन १ सितम्बर से जारी है। कथा का वाचन पंडित मुरलीधर शर्मा धारियाखेडी वाले के द्वारा किया जा रहा है। कथा के सातवे दिन गुरुवार को पंडित शर्मा ने भोलेनाथ व माता पार्वती के विवाह के शादी के बार गगन विहार की कथा सुनाई। कथा सुनाते हुए श्री र्श्मा ने कहा कि माता पार्वती ने हिमालय राज के यहां पर अवतरित हुए थे। पार्वती बचपन से ही भगवान भोलेनाथ को मानती थी। इसीलिए भोलेनाथ से माता पार्वती का विवाह हुआ। उन्होंने कथा सुनाते हुए कहा कि भोलेनाथ व माता पार्वती के विवाह के पहले से ही तारकासुर राक्षस का तीनों लोकों में अत्याचार था और उसका वध भोलेनाथ व माता पार्वती के पुत्र से होना था। इसीलिए भोलेनाथ व माता पार्वती का विवाह पहले से ही होना तय था यानी यह सब लीला भगवान की थी। कथा के दौरान जीवंत झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
कुमावत समाज के अध्यक्ष राधेश्याम कुमावत, उपाध्यक्ष वर्दीचंद कुमावत, सचिव मोहनलाल कुमावत, मदनलाल कुमावत मंडी, राजु कुमावत, राजेश कुमावत, अंबालाल कुमावत, पार्षद गोवरधन कुमावत, हरिशंकर कुमावत, नरेन्द्र कुमावत आदि समाजजन ने यजमान ने नगर की आम जनता से कथा श्रवण करने आने की अपील की है।

=====================

 श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आयोजन
सनातनी परम्पराएं ही हमारी पहचान-सुरेन्द्र कुमावत 
मंदसौर। 7 सितम्बर गुरूवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमावत ने विभिन्न आयोजनो में शिरकत की। श्री कुमावत ने ग्वाला समाज के चल समारोह शामिल होकर शुभारंभ की आरती की जिसके पश्चात् मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम निम्बोद में शिवमहापुराण में शामिल होकर आरती की। पुनः मंदसौर के जानता कॉलोनी में क्षेत्र में निकाले गए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी चल समारोह में शामिल हुए।
इस अवसर पर श्री कुमावत ने कहा कि सनातनी परम्पराएं ही हमारी पहचान है। हमें स्वयं को ही हमारी संस्कृति की रक्षा करना है। आज के दिन इतने आयोजन देखकर मन प्रसन्न होता है हमें इसी प्रकार अपने त्यौहारों को उत्साह और उमंग के साथ मनाना चाहिए।

===================
भारत विकास परिषद मंदसौर का संस्कार प्रकल्प गुरु वंदन छात्र अभिनंदन संपन्न

संगीत के क्षेत्र में रियाज़ सबसे महत्वपूर्ण- श्री दास

मन्दसौर-भारत विकास परिषद शाखा मन्दसौर द्वारा नगर के लता  मंगेशकर संगीत महाविद्यालय में शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह एव्ं गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुदीप दास, महाविद्यालय प्रचार्य सुश्री डॉ. उषा अग्रवाल, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष  नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, प्रांतीय महासचिव  घनश्याम पोरवाल, परिषद अध्यक्ष अजय शर्मा थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुदीप दास जी ने कहा की संगीत के क्षेत्र में रियाज़ सबसे महत्वपूर्ण है,साथ ही गुरु की बात को सदैव बहुत ध्यान से सुनना चाहिए। डॉ उषा अग्रवाल ने कहा कि गुरु ही एक मात्र ऐसा व्यक्ति है, जो सदैव चाहता है कि उसका शिष्य बहुत आगे बढ़े।
शिष्य को गुरु मूर्तिकार की भांति तराशता है,उसे अच्छा तैयार करता है।श्री नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी ने कहा कि लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय 82 वर्ष पुराना रतलाम ,नीमच और मंदसौर जिले का एकमात्र ऐसा संगीत महाविद्यालय है जिस पर दशपुर अंचल को गर्व भी है और हमारी धरोहर है और ऐसे संगीत के मंदिर के साथ में भारत विकास परिषद ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान कर एक अनुकरणीय पहल की है।
यहां अध्यनरत छात्र-छात्राएं संगीत क्षेत्र में बहुत उम्दा कार्य कर रहे हैं। श्री घनश्याम पोरवाल, श्री अजय शर्मा ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में माँ सरस्वती, मां भारती और स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।
व उपस्थित अतिथियों ने महाविद्यालय के 13 गुरुजनों शिक्षकों में सुश्री डॉ. अल्पना गांधी, निशांत शर्मा , अतुल साकेत, दीपक राव ,श्रीमती सन्नाली शर्मा , राहुल सोनी, आशीष जैन राजमल गंधर्व को सम्मान- पत्र प्रदान कर संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान को याद करते हुवे सम्मानित किया।
गुरुजनों के सम्मान के साथ 40 संगीत प्रेमी बच्चों के द्वारा गरुओ को चरण वंदन की परंपरा का निर्वहन किया। छात्र अभिनंदन प्रकल्प में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं  को गुरुजनों द्वारा सम्मानित किया गया प्रमाण पत्र और शील्ड  प्रदान की गई। इस गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के अवसर पर दिलीप सेठिया ,सुभाष गुप्ता ,रेशमा शर्मा ,डॉक्टर नवीन चौधरी , नरेंद्र जी भावसार,  उषा जी कुमावत, नंदकिशोर  राठौर , विनोद मांदलिया, चेतन  व्यास, महेश त्रिवेदी, विजय लक्ष्मी जी सांखला, अजय मरच्या, श्री अजीजउल्ला खां, श्री बंशीलाल जी टांक योग गुरु और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे साथ ही छात्र छात्राएं भी
उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिलीप सेठिया ने किया व आभार शाखा सचिव डॉ आशीष अग्रवाल ने माना।

=========================
मिथ्यात्म ज्ञान, दर्शन व चारित्र से दूर रहे- साध्वी अर्हता श्रीजी म.सा.

 मंदसौर। मनुष्य के जीवन में सम्यक ज्ञान, दर्शन व चारित्र है तो वह अपने सच्चे धर्म का अनुसरण कर पाता है लेकिन यदि उसके जीवन में सम्यक, ज्ञान, दर्शन व चारित्र नहीं हहै तो वह मिथ्यात्म धर्म की ओर अग्रसर हो जाता है। हमें इनसे बचने का प्रयास करना चाहिये।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में कहे। आपने गुरूवार को यहां धर्मसभा में कहा कि मिथ्यात्म ज्ञान, दर्शन आपको जन्म जन्मात तक दुर्गति की ओर धकेल सकता है हमें मिथ्यात्म ज्ञान दर्शन से बचना ही चाहिये। आपने कहा कि मनुष्य को कुधर्म, कुदेव से दुर रहना चाहिये। जो धर्म हिंसा सिखाये वह धर्म नहीं हो सकता है। जैन आगम (शास्त्र) कभी भी बलि प्रथा में विश्वास नहीं रखते है। जीवन के प्रति दया करूणा रखना ही सच्ची मानवता है। श्रावक श्राविकाओं को ऐसे धर्म से सचेत रहना चाहिये जो कि बलि प्रथा को प्रोत्साहित करते है। यदि क्षणिक लाभ के लिये आपने धर्म की शरण ली तो आपकी आत्मा का उद्धार नहीं हो सकेगा। जहां भी ऐसा हो वहां जाने से बचों ऐसा धर्म आपको दुर्गति की ओर ही ले जायेगा।
मिथ्यात्म दर्शन से बचो-साध्वी श्री अर्हताश्रीजी ने कहा कि शरीर ही सब कुछ है हमें शरीर की ही चिंता करनी है यह हमारा मिथ्यात्म दर्शन है। हमें चिंतन व दर्शन से बचना चाहिये।
पंच इन्द्रीय के सुख की चिंता मत करो- साध्वीजी ने कहा कि रस इन्द्रीय, नेत्र इन्द्र्रीय, श्रवण इन्द्रीय, सुगंध इन्द्रीय सहित पांच इन्द्रीय सुख के पीछे मत भागों। पांच इन्द्रीय सुख तुम्हें अध्यात्म के मार्ग से भटकाकर दुर्गति की ओर ले जाने वाला है।
धर्मसभा में साध्वी श्री रयणपूर्णाश्रीजी म.सा. ने भीमसेन चरित्र का वृतान्त भी श्रवण कराया। धर्मसभा के पश्चात् ज्ञानचंदजी अनिलकुमार खटोड़ परिवार के द्वारा प्रभावना दी गई।
———-
आत्म शुद्धि रखना है तो पाप के रास्ते बंद करो- श्री पारसमुनिजी
 मंदसौर। शुद्ध पानी को गंदा होने से बचाना है तो उसमें मिलने वाले गंदे नालों को मिलने से रोका ही शुद्ध पानी को गंदा होने से बचाने का अंतिम व कारगर उपाय है। उसी प्रकार हमें यदि अपनी आत्मा को शुद्ध रखना है तो पाप के रास्ते बंद करने होंगे अर्थात जीवन में हम जो पापकर्म करते है, उससे दूर रहना होगा।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में कहे। आपने गुरूवार को धर्मसभा में कहा कि आत्मा की मलिनता पाप से ही होती है, पाप ही गंदा और अशुभ है तथा मनुष्य को जन्मो तक जन्म मरण तक धकेलता है इसलिये पाप करना ही बंद करना जरूरी है।
तप, संयम का जीवन जीये-श्री पारसमुनिजी ने कहा कि पाप से बचना है तो संयमित जीवन जीये जीवन में तप-तपस्या का महत्व समझे जैसे-जैसे आप संयमित जीवन जीयेंगे आपके पापकमर्म कम होते चले जायेंगे तो जीवन भी पवित्र पावन बन जायेगा।
स्वर्ग से प्रेरणा ले- आपने कहा कि जिस प्रकार सोने को अग्नि में जितना तपाया जाता है उसकी अशुद्धता समाप्त होती चली जाती है तथा वह शुद्ध स्वर्ण बन जाता है बिना तपाये सोने में खोट होती है। ऐसा सोना किसी काम का नहीं होता है। हमें भी स्वर्ण से प्रेरणा लेती है और तप तपस्या से जीवन को पवित्र पावन बनाता है।
जीवों की विरादना से बचे- संत श्री अभिनंदनमुनिजी ने कहा कि पृथ्वी, अग्नि, जल से असंख्य जीव होते है हमें ऐसे जीवों की अनावश्यक के अनुसार ही उपयोग करना चाहिये। तथा उपयोग के समय विवेक रखना चाहिये। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।
……………………………….
9 को लगेगी नपा में नेशनल लोक अदालत, करो के अधिकार में मिलेगी छूट
मन्दसौर। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश में दिनांक 9 सितम्बर 2023 शनिवार को नेशनल लोक अदालत के अंतर्गत मंदसौर नपा कार्यालय परिसर में भी नेशनल लोक अदालत लगेगी। इस मौके पर अदालत में नपा परिषद मंदसौर के बकाया सम्पत्ति कर एवं जलकर के अधिभार (सरचार्ज) में शासन के नियमानुसार छूट प्रदान की जावेगी।
उक्त जानकारी देते हुए नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, राजस्व समिति सभापति श्रीमती कौशल्या बंधवार ने बताया कि नेशनल लोक अदालत के प्रकरणों के निपटारे के लिये नपा कार्यालय की सम्पत्ति कर एवं जलकर शाखा के प्रकरण तैयार किये जा रहे है। जो भी करदाता शासन के नियमों के अनुसार करो की पेनल्टी में छूट चाहते है वे नपा के कार्यालयीन समय में आकर अपने प्रकरण तैयार करा सकते है ताकि 9 सितम्बर को समय पर राशि जमा हो सके। इस लोक अदालत में सम्पत्ति कर व जलकर की बताया राशि पर म.प्र. शासन के नियमों के अनुसार 100, 50 व 25 प्रतिशत छूट प्रदान की जावेगी। करदाता समय पर आकर अपने करों में छूट का लाभ ले।
=========================
संयुक्त किसान मोर्चा का प्रतिनिधि मण्डल आज कलेक्टर को देगा ज्ञापन
मन्दसौर। संयुक्त किसान मोर्चा मंदसौर का एक प्रतिनिधि मण्डल आज 8 सितम्बर, शुक्रवार को दोप. 1 बजे अल्पवर्षा के कारण खराब हुई फसलों के सर्वे एवं मुआवजे सहित अन्नदाता किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री के नाम एकज्ञापन जिला कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव को प्रेषित करेगा। यह जानकारी किसान नेता महेश व्यास लदूसा द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}