**********************************
ताल — शिवशक्ति शर्मा
ताल नगर में जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। नगर के सभी मंदिरों में विद्युत साज सज्जा की गई और भगवान श्री कृष्ण का मनोहारी श्रृंगार किया गया। बड़ी संख्या में लोग मंदिरों में दर्शन करने गए।नगर के मुख्य गोपाल मंदिर पर कृष्ण जन्म, कृष्ण सुदामा, नंद घर, श्रीनाथजी की कलाकारों द्वारा मूर्ति बनाकर प्रस्तुतियां दी जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा और भगवान को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया। द्वारकाधीश मंदिर चौराहे पर धर्म जागरण समिति द्वारा शिवजी और कृष्ण जी के नगर भ्रमण की झांकी सजाई और आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की गई। गांधी चौक पर महावीर मित्र मंडल द्वारा राधा कृष्ण, गोपी नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। चारभुजा चौक में मटकी फोड़ की प्रतियोगिता हुई जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
श्री गोवर्धन नाथ मंदिर में भी मनोहारी श्रृंगार किया गया साथ ही नगर के अन्य कृष्ण मंदिरों गोपीनाथ सरकारी मंदिर, खारोल समाज मंदिर, माली समाज मंदिर, पोरवाल समाज मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, गोपाल मंदिर, गौशाला मंदिर, शेषशाई मंदिर, अस्तर मंदिर आदि में मध्य रात्रि में भगवान श्री कृष्ण की आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया।