**********——–********
ताल — शिवशक्ति शर्मा
आलोट। 24 मार्च 2023 को संयुक्त कलेक्टर द्वारा एक पत्र जारी किया जिसमें अनादिकल्पेश्वर महादेव कि शाही सवारी के आयोजन पर स्थानीय अवकाश घोषित किया जिसमें दिनांक 11-12 सितंबर 2023किया जाता है परन्तु 26 सितम्बर 2023 मंगलवार किया गया है। इससे आयोजन कर्ता श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है।
ताल क्षेत्र की प्रसिद्ध ऐतिहासिक और धार्मिक पहचान बनी अनादिकल्पेश्वर महादेव की शाही शंकर सवारी के दूसरे दिन जिला प्रशासन स्थानीय अवकाश घोषित करता है। यह शाही शंकर सवारी भादौ माह के दूसरे सोमवार को निकाली जाती है। सवारी पूरी रात नगर में भ्रमण करती है। जिसे देखने के लिए पूरे आलोट जनपद क्षेत्र के लोग आते हैं। इस आयोजन में शासन प्रशासन पूरी रात जुटा रहता है। इसलिए वर्षों से शाही शंकर सवारी के दूसरे दिन स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता रहा है ।
लेकिन इस बार प्रशासन ने शाही शंकर सवारी का स्थानीय अवकाश सवारी निकलने के 15 दिन बाद घोषित किया है ।आश्चर्य की बात है कि अभी तक इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं गया है। शाही शंकर सवारी इस बार भादौं के दूसरे सोमवार 11 सितंबर को निकाली जाएगी और प्रशासन ने जो जिले के स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं उसमें शाही शंकर सवारी का स्थानीय अवकाश 26 सितंबर मंगलवार को घोषित किया है। जबकि यह 12 सितंबर मंगलवार को घोषित किया जाना चाहिए था ।अभी तक लोगों को लग रहा था कि स्थानीय प्रशासन इसमें संशोधन कर देगा। लेकिन अब सवारी निकलने में मात्र तीन दिन शेष बचे हैं और फिर भी शाही सवारी की छुट्टी में संशोधन नहीं किया गया है। इसको लेकर शासकीय कर्मचारियों में असमंजस की स्थिति बरकरार है।