कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ से श्री तरनोद ने की सौजन्य भेंट

प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ से श्री तरनोद ने की सौजन्य भेंट
सुवासरा । सुवासरा विधानसभा क्षेत्र 226 के युवा कांग्रेस नेता बालूसिंह सोलंकी ने भोपाल पहुंचकर पूर्व मुख्य मंत्री कमल नाथ से बालूसिंह सोलंकी ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओ के साथ विधानसभा को लेकर चर्चा हुई बता दें की सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से एक नाम सौंधिया समाज से से उभर कर सामने आ रहा हे क्युकी सुवासरा विधान सभा क्षेत्र में सिंधिया समाज के 35 हजार के लगभग वोटर है ऐसे में बालूसिंह तरनोद का भी क्षेत्र में अच्छी खासी पकड़ एवं व्यवहार बना हुवा है श्री सोलंकी पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार के खासम खास माने जाते थे उनके द्वारा भाजपा में रहते हुवे पार्टी का काम पूरी ईमानदारी के साथ किया है लेकिन कांग्रेस से विधायक हरदीप सिंह डंग ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में सामिल हुवे हे जिससे आहत होकर बालुसिंह ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली तब से बालूसिंह 20 माह से कर रहे हे छोटे से छोटे कार्यकर्म में जाना हर व्यक्ति से इतना घुल मिल गए की अगर कांग्रेस पार्टी सोंधीया समाज से टीगीट देती है तो शायद ये शीट कांग्रेस की झोली में जा सकती हे श्री सोलंकी ने अच्छी खासी पकड़ बना रखी हे