समाचार मध्य प्रदेश नीमच 08 सितम्बर 2023
पर कलेक्टर को आठ-दस दिन में प्रतिवेदन देने को किया निर्देषित
नीमच 7 सितं.। विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार के कार्यालय से जारी किए गए एक प्रेस रिलीज में बताया गया है कि बीते दिनों 4 सितम्बर को नीमच में मुख्यमंत्रीजी के जनआषीर्वाद यात्रा में प्रवास पर हवाई अड्डे पर स्थित पायलट ट्रेनिंग सेन्टर पर विधायकजी ने उनसे कहा, आपने मुझ पर बहुत कृपा की है, नीमच को बहुत कुछ दिया है, अब एक छोटा सा काम और रह गया है। नीमच की बंगला बगीचा समस्या, जो कांग्रेस की देन थी, उसे आपने हल कर दिया। अब नीमच के लोगां के बंगला-बगीचा की ऐसी सम्पत्तियां व्यवस्थापन के जरिए नामांतरित भी हो रही हैं और उनकी खरीद-फरोख्त भी होने लगी है, जबकि पहले न तो नामांतरण होते थे और न रजिस्ट्रियां भी होती थीं।
मुख्यमंत्रीजी ने विधायकजी से कहा अब क्या बाकी रह गया है ? तपाक से विधायकजी बोले, एक तो प्रिमीयम राषि पर विचार हो जाए, पेनाल्टी खत्म हो जाए, वसीयत के दस्तावेज और हिब्बानामा को भी मंजूरी मिल जाए, लिंक से भी छुटकारा मिल जाए तो लोगों को एक बडी राहत आपसे मिल जाएगी। लिंक के बारे में विधायकजी ने कहा जब नामांतरण पर सार्वजनिक आपत्ति मांगी जाती है तब फिर लिंक दस्तावेजों की मांग किया जाना उचित नहीं है। विधायकजी ने मुख्यमंत्रीजी को जब यह सब कुछ बताया तब वहां जिला कलेक्टर दिनेष जैन भी मौजूद थे। सीएम साहब ने उनकी ओर मुखातिब होकर उनसे कहा, आठ-दस दिन में आप विधायकजी जो संषोधन बंगला-बगीचा मामले में चाह रहे हैं, उस पर एक प्रतिवेदन मुझ तक पहुंचाईये।
मुख्यमंत्रीजी के कलेक्टर साहब को दिए गए इस निर्देष के बाद विधायकजी ने प्रसन्नता जताते हुए कहा है, मुझे विष्वास है मामा षिवराज का भरोसा नीमच के लोगां को फिर मिलेगा और बंगला-बगीचे की बची-खुची परेषानियां भी दूर होती नजर आएंगी।
फोटो केप्षन – चित्र में विधायक श्री परिहार मुख्यमंत्रीजी से बंगला-बगीचा को लेकर चर्चा करते हुए। उनके पास प्रभारी मंत्री उषा ठाकुरजी और सामने रेलमंत्री अष्विनी वैष्णवजी नजर आ रहे हैं।
नीमच बैकुंठ धाम स्थित 165 वर्ष पुराने प्राचीन चमत्कारी मनोकामना महादेव पर आज पवन जन्माष्टमी पर्व पर झूला झूलते हुए राधा कृष्ण जी और तालाब के अंदर गोपियों की क्रीडा करते हुए मनोरम झांकियां का निर्माण किया गया प्रातः से ही धर्म प्रेमी जनता दर्शन लाभ लेने आती रही जो क्रम साय काल तक चलता रहा समिति के संरक्षक शिव माहेश्वरी अध्यक्ष दिलीप चौधरी रमेश जायसवाल प्रवीण शर्मा ने सभी भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए प्रतिदिन महादेव मंदिर पर पधारने का अनुरोध किया
भोपाल में बनेगा सर्वसुविधायुक्त स्टेट मीडिया सेंटर – मुख्यमंत्री श्री चौहान
पत्रकारों के उपचार के लिए बढ़ी सहायता राशि
जनसंपर्क विभाग छोटे शहरों और कस्बों के पत्रकारों को दिलवाएगा डिजिटल तकनीक का प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री निवास में हुआ पत्रकार समागम
पहली बार एकत्र हुए प्रदेश के प्रमुख नगरों और सभी जिलों के मीडिया प्रतिनिधि
प्रिंट सहित इलेक्ट्रानिक मीडिया और न्यू मीडिया के प्रतिनिधि हुए शामिल
वीडियोग्राफर और फोटोग्राफर भी पत्रकार समागम में पहुंचे
नीमच 7 सितम्बर 2023, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोकतंत्र केआधार स्तंभ के रूप में मीडिया प्रतिनिधियों का परिश्रम प्रशंसनीय है। पत्रकार साथी दिन-रात कार्य करते हैं। अनेक कठिनाइयों के बीच वे तथ्यों और समाचारों को जनता तक
पहुंचाने का कार्य करते हैं। यही नहीं सरकार और अन्य सभी के लिए सेतु के रूप में भीउनकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मीडिया के लिए मेरे मनमें बहुत आदर का स्थान है। आज इस पत्रकार समागम में अनेक साथियों से भेंट हो रही है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मुख्यमंत्री निवास में पत्रकार समागम को संबोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पत्रकार वर्ग के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। इनमें उपचारसहायता, बीमा योजना, आवास सुविधा, शिक्षा के लिए सुविधा आदि शामिल है। इसके साथ हीजनसंपर्क विभाग छोटे शहरों और कस्बों के पत्रकारों को डिजिटल तकनीक प्रशिक्षण दिलवानेका कार्य भी करेगा। आज हुए पत्रकार समागम में पहली बार राजधानी में प्रदेश के अनेकजिलों के पत्रकार एकत्र हुए।
अत्याधुनिक होगा स्टेट मीडिया सेंटर
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भोपाल के मालवीय नगर में पत्रकार भवन की भूमिवर्तमान में अनुपयोगी है। सभी की इच्छा है कि यहां नया भवन बने। इसे नया स्वरूप दियाजाएगा। नया भवन निर्मित किया जाएगा। नवनिर्मित भवन के साथ ही इसे स्टेट मीडिया
सेंटर का दर्जा रहेगा। इसमें सभागार, पुस्तकालय, कैंटीन, सामान्य कक्ष सहित अन्य सुविधाएंहोंगी। सेंटर में आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराएंगे।
मीडिया के प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की आत्मीय चर्चा
आज मुख्यमंत्री निवास में पत्रकार समागम में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, न्यू मीडियाके विभिन्न माध्यमों और सोशल मीडिया के अलग-अलग माध्यमों के प्रतिनिधि उपस्थितहुए।
आकाशवाणी, दूरदर्शन से जुड़े प्रतिनिधियों और एफएम चैनल के प्रतिनिधि भी पत्रकारसमागम में शामिल हुए। वीडियोग्राफर और फोटोग्राफर भी पत्रकार समागम में पहुंचे।
राजधानी भोपाल सहित प्रमुख नगरों इंदौर, उज्जैन, सागर, रीवा, शहडोल, चंबल, ग्वालियर औरनर्मदापुरम सहित सभी संभागों के सभी जिलों के प्रतिनिधि आए। मुख्यमंत्री श्री चौहान नेसंबोधन के पश्चात मीडिया बंधुओं से आत्मीय भेंट और चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान नेमीडिया के बंधुओं को दोपहर भोज के लिए आमंत्रित किया और भोजन के पश्चात हीप्रस्थान करने का आग्रह किया। व्रतधारी अतिथियों के लिए फलाहार की भी व्यवस्था की गईथी। पत्रकारों ने मुख्यमंत्री निवास परिसर में नवनिर्मित समत्व भवन और भोज ताल कीसुंदरता का भी अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान की महत्वपूर्ण घोषणाएं
राजधानी के पत्रकार भवन की भूमि पर नए भवन का निर्माण किया जाएगा।
वर्तमान में भोपाल में दो स्थानों पर पत्रकारों के लिए भूमि आवंटित कर कॉलोनी विकसितकी गई है। अन्य नगरों में आज की आवश्यकता के अनुसार पत्रकारों की सोसायटी को भूमिप्रदान करने की कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए विधिवत कदम उठाए जाएंगे। इससेपत्रकार बंधुओं को अपना मकान बनाने के लिए व्यवस्था आसान होगी।
बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम राशि में 27 प्रतिशत वृद्धि की गई थी। बढ़ी हुई राशि पत्रकारोंको नहीं भरना होगी। राज्य सरकार बढ़ी हुई राशि वहन करेगी। गत वर्ष की तरह ही पत्रकारोंको प्रीमियम देना होगा।
65 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ पत्रकारों को बीमा के लिए प्रीमियम राज्य सरकार द्वाराभरा जाएगा। पत्रकारों के जीवनसाथी (पति/पत्नी) के बीमा का प्रीमियम भीराज्य सरकारभरेगी।
बीमा योजना की अंतिम तिथि 16 सितंबर से बढ़ाकर 25 सितंबर की जाएगी।
अस्वस्थ होने पर पत्रकार बंधु को आर्थिक सहायता के लिए वर्तमान प्रावधान 20 हजार केस्थान पर 40 हजार रूपए किया जाएगा। गंभीर बीमारी की स्थिति में यह 50 हजार के स्थानपर एक लाख रुपये होगा।
मध्यप्रदेश के वरिष्ठ एवं बुजुर्ग पत्रकारों को मासिक सम्मान निधि की राशि 10 हजार केस्थान पर 20 हजार रूपए होगी।
सम्मान निधि प्राप्त करने वाले पत्रकार के अवसान की स्थिति में परिवार को आठ लाखरूपए की राशि प्रदान की जाएगी।
अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को आवास ऋण ब्याज अनुदान योजना के अंतर्गत अधिकतमऋण की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रूपए की जाएगी।
अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों के बेटे-बेटियों की शिक्षा के लिए बैंक से ऋण पर उसके ब्याजपर 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान 5 वर्ष के लिए राज्य सरकार वहन करेगी।
मध्यप्रदेश के छोटे शहरों और कस्बों के पत्रकार साथियों की जरूरत के अनुसार उन्हें भोपालमें डिजिटल तकनीक का प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। इसके लिए जनसंपर्क विभाग आवश्यकव्यवस्थाएं करेगा। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपालका सहयोग भी प्राप्त किया जाएगा।
पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए वरिष्ठ पत्रकारों की समिति गठित कर प्राप्त सुझावों पर राज्य
शासन द्वारा अमल किया जाएगा।
पत्रकार समागम के अवसर पर मुख्यमंत्री और जनसंपर्क विभाग के सचिव श्री विवेक पोरवाल, आयुक्त जनसंपर्क श्री मनीष सिंह, जनसंपर्क संचालक श्री आशुतोष प्रताप सिंह औरमुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।