मंदसौरमध्यप्रदेश

29 अक्टूबर को पोरवाल समाज प्रतिभा सम्मान समारोह

**********************************************

आयोजन को लेकर पोरवाल चेरिटेबल ट्रस्ट की बैठक सम्पन्न
मन्दसौर। अखिल भारतीय पोरवाल महासभा चेरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) शामगढ़  की एक आवश्यक बैठक पोरवाल छात्रावास मंदसौर पर सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता पोरवाल चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश चौधरी (काकाजी) ने की, बैठक मे अतिथि के रूप में अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच,पोरवाल महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. एल. धनोतिया, पोरवाल कुटुंब सहायक संस्था के अध्यक्ष सौरभ रत्नावत व अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविन्द पोरवाल थे ,बैठक मे कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गईं जिनमे प्रमुख रूप से आगामी  29 अक्टूबर क़ो प्रतिवर्षनुसार प्रतिभावान  छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह एवं छात्रावृति वितरण समारोह किया जाना तय किया गया!
प्रतिभावान छात्र-छात्राओं मे विगत वित्तीय वर्ष 2022-23 मे उत्तीर्ण डॉक्टर(एमबीबीएस, एमडी, एमएस ), चार्टेड अकाउंटेड(सीए व सीएस),प्रशासनिक पदों पर चयनित प्रतिभाए , इंजिनियर, पीएचडी धारक, अन्य टेक्निकल एजुकेशन मे चयनित अभ्यर्थी , 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 12 वी व ग्रेजुएट-पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी, खेल प्रतिभाए, संगीत प्रतिभाए, ओलम्पियाड़ व अन्य राष्ट्रीय स्तर व राज्य स्तर पर पुरुस्कार प्राप्त प्रतिभाओ क़ो सम्मानित किया जावेगा!इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर रखी गईं है, साथ ही इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं क़ो छात्रवृत्ती वितरण किया जावेगा।
कार्यक्रम मे दी जाने वाली शील्ड दानदाताओं से प्राप्त की जाएगी, आयोजन के आमंत्रण पत्र जगदीशचंद्र धनोतिया बाजखेड़ी के सौजन्य से बनवाये जावेगे,आगामी समय मे संस्था की साधारण सभा की बैठक करने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया,बैठक में सभी सदस्यों ने अपने अमूल्य सुझाव रखे।
इस अवसर पर पोरवाल चेरिटेबल ट्रस्ट के सहमानसेवी सचिव कैलाश कामरिया मनासा,उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता नाहरगढ़,विनोद गुप्ता, के. के मोदी मंदसौर , कार्यालय प्रमुख रामनिवास धनोतिया,सुनील धनोतिया, शिवलाल धनोतिया बूढा, राधेश्याम गुप्ता मोया वाला,ओम सेठिया छतरीवाला, प्रहलाद सेठिया सुठी,जगदीश काला, दिलीप सेठिया, मुकेश धनोतिया, अरविन्द गुप्ता मनासा, कांतिलाल पोरवाल बूढा, विनोद मांदलिया, श्रीमती कुसुम सेठिया उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन रामनिवास धनोतिया व जगदीश काला ने किया आभार मुकेश गुप्ता नाहरगढ़ ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}