किसानों की आवाज दबाने के लिये पुलिस को आगे कर रही है भाजपा . राकेश पाटीदार
राकेश पाटीदार के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने दिया धरना
सुवासरा- विधानसभा क्षेत्र के शामगढ में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राकेश पाटीदार के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया और किसानों को बारिश नहीं होने के कारण मुआवजा देने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसजनों ने भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीयए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग का विरोध प्रदर्शन किया। शामगढ में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने राकेश पाटीदार और उनके साथियों को गिरफ्तार किया और गांधीसागर ले गई वहीं सुवासरा ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राकेश पाटीदार के जनसंपर्क कार्यालय पर नजर बंद किया गया।
इस कार्रवाई पर राकेश पाटीदार ने कहा कि हम डरने वाले नहीं है किसानों की हक की लड़ाई हम हमेशा लड़ते आयें हैं और आगे भी लडते रहेंगे। भाजपा पुलिस को आगे कर रही है जो कि बहुत निंदनीय बात है। हम किसानों के हक मुआवजा और बीमा की लड़ाई लड रहे है जिसे दबाने के लिए भाजपा सरकार की निर्दयतापूर्वक कार्रवाई निंदनीय है। डंडे एवं पुलिस से हम डरने वाले नहीं हैए किसान के हक और सच्चाई की लड़ाई में हम उनकी आवाज को बुलंद करते रहेंगे।