भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में किसानो की विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन
सीतामऊ। भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में किसानो की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शिवानी गर्ग एवं बिजली विभाग कनिष्ठ यंत्री सीतामऊ को ज्ञापन सौंपा जिसमें बिजली कटौती एवं अल्प वर्षा से सोयाबीन आदि फसले नष्ट हो गई जिसका फसल बीमा मुआवजा राहत राशि किसानो को दी जावे एवं बिजली कटौती बन्द कर जले हुए ट्रांसफर बदल कर ओवर लोड ट्रांसफर को अंडर लोड किया जावे जुलते तार आदि ठीक करें।
जिसमें जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मुकेश चौधरी जाट ने बताया कि समय रहते सरकार समस्या हल करें अन्यथा भारतीय किसान संघ आंदोलन करने पर बाध्य होगा जिसकी समस्त जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।
इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष भगवान दास बैरागी युवा वाहिनी सहयोजक रमेश चंद्र जाट तहसील अध्यक्ष मोहन लाल लोहार तहसील मंत्री बालेश्वर पाटीदार अनिल जाट मुकेश प्रजापत शुमेरसीह रामदयाल राठौर रामचंद्र पाटीदार राधेश्याम पाटीदार जिवन कुमावत चेतन नंदावत कैलाश पाटीदार रामप्रसाद पाटीदार नितेश राठौर कमल पुरी गोरी शंकर पाटीदार जगदीश पाटीदार भेरूलाल नन्द लाल आदि मौजूद थे।