********************
ताल — शिवशक्ति शर्मा
शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षाविद शिव शक्ति शर्मा द्वारा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा का विशेष रूप से सम्मान किया गया ।सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान के महेंद्र भगत, सुशील चरोड़िया, राजेश परमार अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
श्री शर्मा को यह सम्मान उनके शिक्षा और मंच संचालन के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है। क्षेत्र में किसी भी प्रकार के आयोजित कार्यक्रमों में संचालन कार्य में कोई सानी नहीं है। इन्हें कार्यक्रमों की रीढ़ की हड्डी कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी।शिव शक्ति शर्मा द्वारा व्यक्तिगत रूप से श्री शर्मा को पुष्प हार पहना कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।साथ ही श्री शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
इस अवसर पर नगर के सभी पेंशनर, सरकारी और निजी स्कूलों के प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित थे। श्री शर्मा के सम्मान पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया है।