आम आदमी पार्टी की केजरीवाल गारंटी विषयक बैठक संपन्न, आप जिला यूथ उपाध्यक्ष पद पर परमार नियुक्त
***************—-***—
मंदसौर। आम आदमी पार्टी ने आगामी चुनावी रणनीति हेतु जिला अध्यक्ष गंगाराम पाटीदार की अध्यक्षता में बैठक की, इसमें अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटीयों के अंतर्गत निशुल्क उच्च स्तरीय शिक्षा गारंटी, निशुल्क स्वास्थ्य की गारंटी , रोजगार गारंटी, महिला सम्मान की गारंटी, शहीद सम्मान राशि गारंटी, कर्मचारी या ठेका कर्मचारियों को स्थाई करने की गारंटी, 300 यूनिट फ्री बिजली की गारंटी एवं 24 घंटे अनकट बिजली की गारंटी, पुराने बिजली बिल बकाया माफी की गारंटी, भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश की गारंटी आदि योजनाओं को डोर टू डोर पहूंचाने की रणनीति बनाई गई।
बैठक के दौरान बबलू परमार को जिला यूथ उपाध्यक्ष का दायित्व देकर नियुक्ति दी, इसमें लोकसभा सहसचिव विकास अग्रवाल, जिला सचिव बद्रीभाई नंदावता, जिला सहसचिव यशवंत धाकड़, जिला जिला मीडिया प्रभारी डॉ.प्रकाश दोसावत,जिला आईटीसेल पंकज शर्मा, जिला यूथ उपाध्यक्ष बबलू परमार, संजीत ब्लॉक प्रभारी लोकेंद्रसिंह, ब्लॉक अध्यक्ष डॉ प्रकाश परमार, सर्किल प्रभारी मयंक परमार, सर्किल अध्यक्ष रामविलास धाकड़ आदि मौजूद थे।