समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 05 सितंबर 2023
***********************
सावन समाप्ति पर जागेश्वर महादेव मंदिर पर यज्ञ-महाआरती ओर प्रसादी भण्डारा हुआ पर्याप्त वर्षा के लिये इन्द्रदेव को मनाने जागेश्वर महादेव से की गई प्रार्थना
मन्दसौर। दो सावन समाप्ति पर श्री जागेश्वर महादेव महिला मण्डल द्वारा 3 सितम्बर को नीम चौक स्थित प्राचीन चमत्कारी शिवालय जागेश्वर महादेव मंदिर पर हवन यज्ञ हुआ। यज्ञ के आचार्य श्री संतोष त्रिपाठी के आचार्यत्व में पं. शैलेन्द्र उपाध्याय, पं. अशोक मोड़ ने मध्यान्ह 2 बजे से वैदिक विधान से हवन यज्ञ प्रारंभ किया जो शाम 6.30 पूर्णाहुती के साथ समापन हुआ। यज्ञ के यजमान महेश पोरवाल, अनिल भामावत, कैलाश सौलंकी दम्पत्ति एवं सुरेश राठौर थे।
भगवान जागेश्वर का महाकाल के रूप में दिव्य अलौकिक अद्भूत श्रृंगार हुआ। आकर्षक श्रृंगार में सुसज्जित जागेश्वर महादेव के दर्शन कर सब बड़े प्रसन्न आनन्दित हुए और सजाने वाले श्रृंगारी श्री यशवंत माली, राहुल सौलंकी, शिवम सुनील सांखला, हर्षित राठौर और सुमित थे। शिवभक्तों व मातृशक्ति की अपार भीड़ से सम्पूर्ण मंदिर परिसर खचाखच भर गया।
इस अवसर पर योग गुरू बंशीलाल टांक, डॉ. रविन्द पाण्डे, अनिल कियावत, विनय दुबेला ने अपने उद्बोधन में भगवान जागेश्वर से पर्याप्त वर्षा व और देश में सुख शांति अमन चैन की प्रार्थना की।
महाआरती हुई, महाआरती में किन्नर गुरू अनीता दीदी, योग गुरू बंशीलाल टांक, जिला धार्मिक उत्सव समिति संयोजक विनय दुबेला, अनिल कियावत, रूपनारायण मोदी, घनश्याम तोमर, डॉ. रविन्द्र पाण्डे, विनोद मेहता, कन्हैयालाल सोनगरा, दिलीप दुबे, पुजारी भगवतीलाल आदि उपस्थित रहे।
महाआरती के पश्चात प्रसादी भण्डारा हुआ। जो देर रात्रि तक जारी रहकर हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
बैठक मे अनिल गुप्ता, सत्यनारायण श्रीवास्तव, अशोक त्रिपाठी,एम एल कमलवा ,दिनेश खत्री, महेश नागर, मनोज नामदेव, कुनाल बैरागी, धर्मवीर रत्नावत,महिला मंडल सदस्य श्रीमती विद्या उपाध्याय, कैलाशी भरति,पुष्पा पाटीदार, सीमा नागर, राधा मुजावदिया ,अयोध्या बैरागी, कविता नामदेव, भँवर बाई टिपण आदि उपस्थित थे.
महाशिवपुराण कथा वाचक का विहिप ने किया सम्मान
मन्दसौर। प्रखंड केंद्र भालोट में बालाजी मंदिर परिसर में चल रही महाशिवपुराण कथा में व्यास पीठ पर विराजित ग्रंथ कथावाचक पं. जगदीश शर्मा का विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने दुपट्टा पहनाकर व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
शिव महापुराण वक्ता पं. जगदीश शर्मा से जिला मंदसौर सत्संग प्रमुख कन्हैया धनगर ने विचार साझा करते हुए कहा कि मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी ,युवाओं को सत्संग व बल उपासना करना चाहिए, अखाड़े में आकर अपने आप को और परिवार को सुरक्षित करने हेतु शस्त्र ज्ञान लेना चाहिए। आपने कहा कि हिंदू एकजुट रहे सामाजिक समरसता के भाव के साथ हम सबको एकजुट रहना है ।
प्रभु श्री राम ने जब भील्नी के झूठे बेर खाए हैं तो हम तो टुछ मानव हैं क्या हम सामाजिक समरसता के भाव से सनातन को मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं । इन विषयों पर पंडित जगदीश शर्मा द्वारा सहमति जताई गईं। व्यासपीठ से कथा के माध्यम से इन विषयों पर समझाइश दी गई व लड़कियों को दुर्गा वाहिनी के लिए प्रेरित किया।
व्यासपीठ सम्मान जिला मंदसौर सत्संग प्रमुख कन्हैया धनगर, प्रखंड मंत्री राकेश विश्वकर्मा, खंड मंत्री भगवतीलाल साहू, नगर अध्यक्ष हर्ष कोठारी के साथ ही ग्राम समिति के कहीं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पाटीदार महाअधिवेशन में सहयोग करने वाले सभी का धन्यवाद आभार – धीरज पाटीदार
मंदसौर। सरदार पटेल संगठन के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज पाटीदार और महिला संगठन की मंदसौर जिलाध्यक्ष भारती पाटीदार ने बताया कि 3 सितम्बर रविवार को मंदसौर जिले दलौदा में पाटीदार समाज का महाअधिवेशन संपन्न हुआ। इस महाअधिवेशन में एक लाख से अधिक पाटीदार समाजजन सम्मिलित हुए आयोजन पूरी तरह से सफल होकर संपन्न हुआ। इस आयोजन को सफल बनाने में विगत एक माह से समर्पण भाव से लगे पाटीदार समाज के सभी संगठनांके पदाधिकारियों, जिला एवं पुलिस प्रशासन, मीडिया बंधुओें एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी का धन्यवाद एवं आभार।
मरीजों की अच्छी देखभाल करें – स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने जिले में भर्ती मरीजों से किया वर्चुअल संवाद
मंदसौर 4 सितंबर 23/ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण म.प्र. शासन के मंत्री डॉ. प्रभुरामचौधरी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुंधड़का, प्राइवेट हॉस्पिटल सिद्धिविनायक मंदसौर में भर्ती मरीजोंसे एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बाबू खेड़ा ब्लॉक मल्हारगढ़ के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर श्रीमती ममता पाटीदारसे स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई।
स्वास्थ्य मंत्री डा. चौधरी ने डॉ प्रियांशी जैन एवं भर्ती मरीजों से चर्चा की गई l चर्चा में मरीजों को दीजारी स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली गई l जिसमें मंत्री जी द्वारा नि:शुल्क दवाइयां पौष्टिकआहार, चिकित्सकों का व्यवहार के सम्बंध में जानकारी ली ।
श्रीमती पुष्पा बाई पति श्री रविंद्र त्रिवेदी दलोदा निवासी द्वारा बताया गया कि धुंधडका अस्पताल मेंनि: शुल्क दवाइयां एवं नि:शुल्क जांच की जा रही है तथा पौष्टिक आहार दिया जा रहा है। डॉक्टर का व्यवहारअच्छा है । मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रियांशी जैन ने बताया कि धुंधडका अस्पताल में 48 प्रकार की जांच कीजाती हैं l तथा 341 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है । सभी मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है ।
जिला चिकित्सालय मंदसौर में भर्ती मरीजों से वर्चुअल चर्चा की गई। मरीजों से अस्पताल में साफ- सफाई,भोजन की व्यवस्था, डॉक्टर की कार्यप्रणाली के बारे में पुछा गया जिस पर सभी मरीजों द्वारा सकारात्मकप्रत्युत्तर दिया गया।
स्वास्थ्य मंत्री श्री डॉ. चौधरी ने सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ डी. के. शर्मा सेअस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि मरीजों की अच्छी देखभाल करें ।आयुष्मान भारत निरामय के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड के हितग्राहियों को केसलेस सुविधा दी जा रही है।
====================
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ
मंदसौर 4 सितंबर 23/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। ''हम,भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश कीलोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमाको अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन सेप्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के
माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र कामहत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।
================
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 8 सितंबर को साइकिल रैली का आयोजन
मंदसौर 4 सितंबर 23/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी(स्वीप) जिलापंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि मतदाता जागरूकता(स्वीप) अभियान अंतर्गत जिला स्तर परसाइकिल रैली का आयोजन किया गया है। मतदाता जागरूकता रैली 8 सितंबर को प्रात: 8.30 बजेबायपास रोड़ नयाखेड़ा से प्रारंभ होकर कॉलेज ग्राउण्ड पहुँचेगी, रैली के समापन के पूर्व मध्यप्रदेशमेप एवं मतदाता संकल्प का आयोजन भी होगा।
==============================प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों पर प्रतिबंध
मंदसौर 4 सितंबर 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि गणेश चतुर्थी मेंप्लास्टर ऑफ पेरिस से निर्मित मूर्तियों के क्रय विक्रय की संभावनाऐं है। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारापारित आदेश जल संरचानाओं को प्रदूषण से बचाने के लिए प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों को प्रतिबंधितकिया गया है। ऐसी स्थिति में नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में इस बात की जॉच कराए कि कहीं भी प्लास्टर ऑफपेरिस की मूर्तियॉ निर्मित तो नहीं हो रही है। यदि निर्मित होती पाई जामी हैं तो उन्हें तत्काल जप्त कियाजाए। साथ ही नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार हेतु होर्डिंग्स भी लगवाऐं जाऐं ताकि प्लास्टर ऑफपेरिस की मूर्तियों का क्रय विक्रय न हों तथा लोगों में इस बात को लेकर जागरूकता अभियान भी चलायाजाए। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी स्थिति में प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों का क्रय विक्रय न हो।
==========================
नेशनल लोक अदालत में विद्युत प्रकरणों का कराए निराकरण
मदंसौर 4 सितंबर 23/ मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. मंदसौर के अधीक्षण यंत्री श्रीसुधीर आचार्य द्वारा बताया गया है कि जिला एवं सत्र न्यायालय मंदसौर द्वारा मंदसौर, मल्हारगढ एवंसीतामऊ संभाग के विभिन्न न्यायालयीन प्रकरणों एवं उपभोक्ताओं के विरूद्ध विशेष न्यायालय मंदसौर मेंचल रहे विद्युत चोरी के प्रकरणों का 9 सितंबर 2023 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में निराकरण कियाजावेगा । इसी प्रकार गरोठ संभाग के न्यायालयीन एवं विद्युत चोरी के प्रकरणों का निराकरण तहसील
न्यायालय गरोठ व भानपुरा में किया जावेगा । अत: ऐसे समस्त उपभोक्ता जिनके विरूद्ध विद्युत चोरी केप्रकरण विशेष न्यायालय में लंबित है वे 9 सितंबर को आयोजित लोक अदालत के माध्यम से कंपनी की ओरसे जारी नियमानुसार छूट का लाभ लेकर प्रकरण का निराकरण करावें ।कंपनी की ओर से विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126, 135 के अंतर्गत न्यायालयों में लंबितप्रकरणों के निराकरण के लिये लंबित प्रकरणों में निम्नदाब श्रेणी के समस्त घरेलू समस्त कृषि 5 किलोवॉटभार तक के गैर घरेलू, 10 एच.पी. भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को निम्न प्रकार की छूट प्रदान कीजावेगी।
प्री-लिटिगेशन स्तर पर कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 30% छूट प्रदान कीजावेगी एवं लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जावेगी ।लिटिगेशन स्तर पर कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 20% छूट प्रदान कीजावेगी साथ ही लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जावेगी । उपरोक्तानुसार दी जारही छूट, आंकलित सिविल दायित्व राशि रूपये 50 हजार (पचास हजार मात्र) तक के प्रकरणों के लियेसिमित रहेगी।
उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु जिला न्यायालय परिसर मंदसौर एवं तहसील न्यायालय गरोठ मेंकंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी समझौता वार्ता हेतु उपस्थित रहेंगे । अत: समस्त वे उपभोक्ता जिनकेप्रकरण न्यायालय में लंबित है, उनसे विद्युत कंपनी के अधीक्षण यंत्री श्री सुधीर आचार्य ने अपील की है किवे 09 सितंबर 2023 को आयोजित लोक अदालत में उपस्थित होकर कंपनी द्वारा नियमानुसार जारी छूट एवंराहत योजनाओं का लाभ उठाकर न्यायालयीन प्रक्रिया से छुटकारा पावें ।
========================मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत जगन्नाथपुरी के लिए ट्रेन आज मंदसौर से करेगी प्रस्थान
मंदसौर 4 सितंबर 23/ संयुक्त कलेक्टर जिला मंदसौर द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्रीतीर्थदर्शन योजना कें अंतर्गत जगन्नाथपुरी के लिए यात्रा मंदसौर से 5 सितंबर 2023 को प्रात: 11.15बजे प्रस्थान करेगी।
==========================
लोकसेवा केंद्रों पर नवीन संचालकों के चयन पर दावा आपत्ति 6 सितंबर तक करें
मंदसौर 4 सितंबर 23/ जिला प्रबंधक लोकसेवा प्रबंधक विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया किजिले के कुल 09 लोकसेवा केंद्रो पर नवीन संचालकों का चयन करने हेतु राज्य लोकसेवा अभिकरणभोपाल के निर्देशानुसार ऑनलाईन निविदाएं आमंत्रित की गई थी। जिसकी सूचना जिले की वेबसाईट mandsaur.nic.in पर एवं कलेक्टर कार्यालय मंदसौर के सूचना पटल पर दी गई है। निविदाओं के
संबंध में किसी भी निविदाकार के द्वारा यदि दावा/ आपत्ति प्रस्तुत करना है तो कार्यालयीन समय पर6 सितंबर 2023 को सायं 6 बजे के पूर्व कक्ष क्रमांक 208 नवीन कलेक्टर कार्यालय जिला मंदसौर में प्रस्तुत कर सकता है।
=======================
मंदसौर जिले के शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों में श्री रोहित सिंह चौहान
मंदसौर जिले के शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों में श्री रोहित सिंह चौहान माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल नूतन मंदसौर जिन्होंने पूर्व संस्था शासकीय हाई स्कूल पुरी में श्री प्रभारी प्राचार्य के रूप में हाई स्कूल बोर्ड कक्षा दसवीं का लगभग 100% परीक्षा परिणाम वर्ष 2020-21 22 वार्षिक परीक्षा का परिणाम दिया और विद्यालय को गौरवान्वित किया शैक्षणिक गतिविधियां राजनीति विज्ञान हिंदी की अवधारणाएं नवाचार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में समुदाय की सहभागिता चुनाव जनगणना प्रशिक्षण उमंग की गतिविधियां विशेष कक्षाएं दूरस्थ अंचल शिक्षा सीसीएल गतिविधि बालसभा को लेकर श्री चौहान के उत्कृष्ट कार्य प्रशासनी है इन्हें चुनाव में जिला कलेक्टर द्वारा प्रमाण पत्र आयुक्त द्वारा सराहना एवं शिक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं एवं समाज विद्यालय जनप्रतिनिधि द्वारा उनके कार्यों की प्रशंसा की गई हैं अतः शिक्षक दिवस पर 5 सितंबर 2023 को श्री चौहान का सस्ता विद्यालय समाजसेवी द्वारा सम्मान प्रस्तावित है
======================
शरीर का मोह छोड़ो, आत्मकल्याण की चिंता करे- साध्वी अर्हता श्रीजी म.सा.
मंदसौर। मनुष्य को अपने शरीर की नहीं बल्कि आत्मकल्याण की चिंता करनी चाहिये। शरीर नश्वर है, जबकि आत्मा शाश्वत है, इसलिये शरीर के सुख की नहीं आत्मा के शाश्वत सुख की चिंता करो। जब तक हम शरीर का मोह नहीं छोड़ेंगे तब तक हमारा आत्मकल्याण नहीं होगा।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में कहे। आपने सोमवार को यहां धर्मसभा में कहा कि आप शरीर के प्रति मोह नहीं र खते है। जीवन में ऐसा आदर्श बनाने का प्रयास करे। जैसे जैन संत या कोई भी त्यागी तपस्वी अपने शरीर का नहीं आत्मकल्याण की चिंता करता है वैसे ही आप भी शरीर की नहीं आत्मकल्याण की चिंता करे।
धार्मिक क्रियाओं में शुद्धि हो- साध्वी श्री अर्हताश्रीजी ने कहा कि मंदि या उपाश्रय में जाते है तो एक दूसरे के देखा देखी कोई भी धार्मिक क्रिया नहीं करे बल्कि जैन आगम में जो विधि बताई गई है उसी प्रकार धार्मिक क्रिया करे क्योंकि धर्म स्थान पर अशुद्ध क्रिया करने से यदि कर्म बंध होगा तो उसे आपकी आत्मा को ही भुगतना है।
आलसी मत बने- साध्वीजी ने कहा कि बैड, सोफा, कुर्सी पर बैठकर सामायिक प्रतिक्रमण एवं माला गिनने की यदि आपको आदत है तो उसे तुरंत छोड़े। ये साधन आलस्य को बढ़ाते है। हमें आलस्य बढ़ाने वाले साधनों का उपयोग धार्मिक क्रिया के समय करने से बचना चाहिये। प्रभावना सुरेश नाहटा परिवार की ओर से वितरित की गई। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।
माकडोल का 8 वर्षीय बालक उज्जवल लेगा दीक्षा, श्रीसंघ ने बहुमान किया- सोमवार को धर्मसभा में माकडोल के 8 वर्षीय बालक उज्जवल वुन्देचा ने भी सहभागिता की। उसकी 7 दिसम्बर 2023 को मुम्बई में आचार्य श्री विश्वरत्नसागरजी की पावन निश्रा में जैन भागवती दीक्षा होने जा रही है। श्री केशरिया आदिनाथ संघ ने उसका बहुमान किया गया।
———-
सांसारिक रिश्तों के प्रति आसक्ति को छोड़ो, धर्म से नाता जोड़ो- श्री पारसमुनिजी
मंदसौर। मनुष्य की सांसारिक रिश्ते नातों के प्रति जो आसक्ति होती है, वही उसकी दुर्गति का कारण है, पत्नि, पुत्री के प्रति आसक्ति का भाव मनुष्य को सदैव ही घर परिवार में उलझाये रखता है। मनुष्य को चाहिये कि वह इन रिश्तों के प्रति आसक्ति नहीं रखे बल्कि कर्तव्य समझकर उसका निर्वहन करे।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में कहे। आपने सोमवार को धर्मसभा में कहा कि गृहस्थ जीवन में रहते हुए भी अनासक्ति की भावना लायी जा सकती है। प्रभु महावीर ने हमें यह ज्ञान व चिंतन दिया है कि हम सांसारिक रिश्तों के प्रति आसक्ति का त्याग करे और जीवन में अनासक्ति के भाव को अपनाये। यदि सांसारिक रिश्तों मेें उलझकर जवानी की पूरी आयु बर्बाद कर दी तो बुढ़ापे में पछताने के सिवाय कुछ नहीं मिलेगा।
ये जो रिश्ते है इसी जन्म के है- पारसमुनिजी ने कहा कि जिस पत्नी एवं पुत्र पुत्री पर इतनी आसक्ति रखते हो वह संबंध केवल इसी जन्म का है, हर जन्म में प्राणी के रिश्तें बदल जाते है, इसलिये इन सांसारिक रिश्तों को केवल कर्तव्य समझो उसमें उलझो मत।
जहां आसक्ति होती है, वहां दुर्गति होती है- आपने कहा कि जीवन में आसक्ति का त्याग इसलिये भी जरूरी है कि जहां आसक्ति होती है वहां दुर्गति होती है। जीवन में जो भी कर्म करो, आसक्ति के भाव से नहीं कर्तव्य के भाव से करो। धर्मसभा में बढ़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।
================
भगवान पशुपतिनाथ की नगरी में प्रथम बार ढोल ग्यारस पर एक साथ निकलेंगे वेवाण
बालाजी ग्रुप के साथ समाज प्रमुखों की बैठक में लिया निर्णय
बालाजी ग्रुप जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र मंगल बैरागी ने कहा कि नगर में अलग-अलग समाजों द्वारा अपने-अपने मंदिरों से वेवाण निकाले जाते है। जिस कारण भक्त सभी वेवाण के पूजन व दर्शन नहीं कर पाते। इसको लेकर सभी वेवाण आयोजक समाज प्रमुखों के साथ बैठक आयोजित की तथा सभी ने सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया कि इस बार जलझूलनी एकादशी पर एक साथ वेवाण धूमधाम से निकाली जाये। इस हेतु विस्तृत कार्ययोजना आगामी बैठक दिनांक 10 सितम्बर, रविवार को तेली समाज धर्मशाला सिन्धु महल के पास आयोजित की जाएगी। जिसमें आयोजन समिति का गठन भी किया जाएगा।
बैठक में समाज प्रमुख सर्वश्री रमेशचन्द्र सेनी, अर्जुन डाबर, अशोक बघेरवाल, राकेश बैरागी, नरेन्द्र पंवार, बंकट हप्पा, शेषनारायण माली, नन्दराम माली, शोभाराम माली, लक्ष्मीनारायण, राजकुमार राठौर, नमन भाटीया, मुकेश राठौर, संदीप नामदेव, विनोद पाण्डेय, मधु गेहलोद, मांेटी नामदेव, नवीन नामदेव, विनोद पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन पत्रकार सुरेश भावसार ने किया एवं आभार बालाजी ग्रुप के नगर अध्यक्ष गणपत कुमावत ने आभार माना।