राष्ट्र समर्पित आकर्षक झांकियो व बड़ी संख्या में भक्तों के साथ नीलकंठ महादेव ने किया छोटी काशी में भ्रमण

**************************
सीतामऊ।सावन के आखिरी सोमवार के पावन अवसर पर नीलकंठ महादेव कि शाही सवारी का आयोजन दोपहर 3 बजे रतन कुंड सीतामऊ पर केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति अध्यक्ष महंत जितेंद्र दास जी के सानिध्य में बैंड बाजे ढोल नगाड़े आकर्षक झांकियां के साथ भगवान नीलकंठ महादेव की शाही पालकी में विराजित होकर नगर का हाल-चाल जानने नगर भ्रमण पर निकले देर रात तक भक्तों ने महादेव जी के दर्शन आशीर्वाद और आनंद प्राप्त किया। इस अवसर पर नगर में जगह-जगह शाही सवारी का भक्त जनों द्वारा देवाधिदेव महादेव कि पुजा अर्चना कर भव्य स्वागत किया। भव्य शाही सवारी में प्रदीप सिंह, सोनू लोहार, जितेंद्र सिंह ,अभय गौड़ , कुलदीप सिंह, संजय भाटी, लक्ष्मी नारायण कारा, भेरूलाल राठौर, योगेश सिंह, पिंटू भाटी, दीपू पवार, सुनील गौड़ युवराज सिंह ,दिलीप कारा, दीपक कारा, पवन चोरड़िया सुरेश चौरड़िया अंशुल कोठरी,भावेश राव, रवि गौड़ , प्रदीप कटारिया, प्रतीक सोलंकी, ऋषभ खत्री आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।