कर्मचारी संघतालरतलाम

महिला पटवारियों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम संदेश में अपनी माँगे लिखकर राखी भी भेजी

*********************

पटवारी हड़ताल का दूसरा दिन

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

हड़ताल के दूसरे दिवस जिले के विभिन्न ग्रामों से पधारे जनप्रतिनिधि एवं अग्रणी कृषकों द्वारा पटवारियों की मांगों के समर्थन में अपना संबोधन दिया गया एवं मुख्यमंत्री के नाम पटवारियों के समर्थन पत्र लिखे इन जनप्रतिनिधियों में प्रमुख जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री अभिषेक शर्मा, कैलाश राठौड़ शिवपुर, अनिल पाटिदार सरपंच धौंसवास, जमनाबाई मईड़ा सरपंच अडवनिया, मांगूबाई डामर सरपंच, राजेश पुरोहित अध्यक्ष किसान संघ रतलाम, मदनलाल धाकड़ पूर्व सरपंच सेजवता, अनोखीलाल पाटीदार हतनारा तथा सिमलावदा, शिवपुर, हतनारा, रूपखेड़ा, ताजपुरिया, सेजावता आदि ग्रामो से आये कृषकों ने समर्थन पत्र लिखे।

संयुक्त कर्मचारी संगठन के तेजपाल सिंह राणावत ने भी धरने में सम्मिलित होकर अपना उद्बोधन दिया। जिला पेंशनर एसोसिएशन के कीर्ति शर्मा ने भी उपस्थित रहकर संबोधित किया।

राजस्व निरीक्षक संघ के रतलाम अध्यक्ष मेहरबान सिंह मालवीय, इसी तरह अभिभाषक संघ के सतीश पुरोहित,मोतीलाल जैन अध्यक्ष भगवा स्वयंसेवक संघ , राकेश सिंह राठौर प्रदेश महासचिव समाज कल्याण प्रकोष्ठ, आदि ने भी पटवारियों की मांगों के समर्थन में अपने विचार रखे। जिले की महिला पटवारियों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम संदेश में अपनी माँगे लिखकर राखी भी भेजी। मंच का संचालन दीपक राठौड़ द्वारा किया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}