पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों की याद में 11 रक्त वीरों ने किया रक्तदान

///////////////
लदुना।मध्यप्रदेश की सामाजिक संस्था रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन (रजि.) के तत्वाधान में 14 फरवरी पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों की याद में ग्राम रावटी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।जिसमे युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया ।
जहां कुछ लोग 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मना रहे वही कुछ लोग ब्लेक डे मना कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी याद में रक्त दान कर रहे इसी क्रम में आज रावटी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 11 युवाओं ने रक्त दान कर वीर जवानों को याद किया। शिविर में सर्वप्रथम प्रहलाद पाटीदार निवासी रावटी व प्रदीप लोहार निवासी बड़वन, दिनेश लोहार निवासी रावटी ने रक्त दान कर शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर में रक्त दान करने वाले रक्त वीरो के नाम राहुल पाटीदार, विष्णु बैरागी,राहुल कुमार,शिक्षक योगेश रावत,रुद्राक्ष रावत निवासी सीतामऊ,दीपक लोहार,पंकज नाथ एवम साखतली के दो रक्त वीर आदि रक्त वीरों ने रक्त दान किया।रक्त वीरों को ब्लड बैंक द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किताब आभार व्यक्त ममता पाटीदार ने कियारक्त संग्रहण जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक मंदसौर ने किया।उक्त जानकारी रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन (रजि.) संस्थापक रक्त मित्र नागेश्वर मालवीय निवासी राणा खेड़ा ने दी