थाना पिपलियामण्डी पर गुमशुदगी दर्ज गुम हुए एक नवयुवक संदिग्ध अवस्था मे घुमते हुए मिला

=======================
पिपलियामण्डी – पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा निर्देशित किया गया जिसके तारतम्य मे अति. पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी, एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन मे दिनांक 25.08.23 को थाना इंचार्ज धर्मेश यादव हमराह प्रआर. 494 दिनेश धाकड, प्रआर. 351 विरेन्द्र पुरोहित व आसूचना संकलन आर. 57 लक्ष्मण भाटी के कस्बा भ्रमण के दौरान को काबरा पेट्रोल पंप के पास एक नवयुवक लडका उम्र करीबन 30-32 वर्ष का संदिग्ध अवस्था मे घुमते हुए मिला जिसे हमराह लेकर थाने पर आये । उक्त व्यक्ति से थाना इंचार्ज उनि. धर्मेश यादव द्वारा पुछताछ की गयी तो उक्त व्यक्ति कभी कुछ – कभी कुछ बता रहा था तथा अपना, अपने माता – पिता व अपने गांव का नाम नही बता पा रहा था जिससे मनोवेज्ञानिक ढंग से पुछताछ की गयी तो उसने अपना नाम कागज पर पंकज लिखकर बताया और टुटी फुटी भाषा / ईशारो मे बताया कि उसकी तीन बहने है, जिसमे से बडी बहन की शादी जब मैं छोटा था तब हो चुकी थी, मैं सबसे छोटा हूं और मैं मंदसौर मैं किसी गांव का रहने वाला हूं लेकिन मुझे गांव का नाम पता नही है तथा गांव मे बजरंग बली का मंदिर है । गुमशुदा के परिजनो की पतारसी हेतु टीम का गठन किया गया तथा जरिये कन्ट्रोल रुम, सोशल मिडीया एवं सभी थानो पर पुराने गुम हुए बालक की जानकारी प्राप्त की गयी जो वर्ष 2006 मे थाना पिपलियामण्डी पर पंकज पिता रंगलाल सुर्यवंशी उम्र 17 साल नि. बही पार्शवनाथ की दिनांक 07.11.05 को गुमशुदगी क्रमांक 07/2005 दर्ज होना पायी गयी जो गुमशुदा के परिजनो से संपर्क कर थाने बुलाया गया व उक्त बालक को परिजनो द्वारा पहचान होने तथा थाना पिपलियामण्डी पर गुमशुदगी दर्ज होने से अग्रीम जांच हेतु गुमशुदा को थाना पिपलिया भेजा गया ।
नाम गुमइंसान- पंकज पिता रंगलाल सुर्यवंशी उम्र 17 साल नि. बही पार्शवनाथ थाना पिपलिया मण्डी जिला मंदसौर ।
पुलिस टीम – निरीक्षक नीरज सारवान थाना प्रभारी थाना पिपलियामण्डी , थाना इंचार्ज उनि. धर्मेश यादव, सउनि. शिवदत्त यादव थाना पिपलिया मण्डी, 494 दिनेश धाकड, प्रआर. 351 विरेन्द्र पुरोहित, प्रआर. 91 संजय जादौन, आर. 57 लक्ष्मण भाटी, आर. 507 राहुल पाटीदार, आर. 586 राकेश मईडा, आर. 696 सुभाष प्रसाद थाना वायडी.नगर, आर. 826 देवेन्द्र सिंह हाडा व मआर. 893 शिल्पा यादव थाना पिपलिया मण्डी का सराहनीय योगदान रहा ।