गरोठमंदसौर जिला

नकली और असली गहने लेकर गरोठ मे व्यापारी को ठगने वाले पुलिस की गिरफ्त मे

 

सांवलिया ज्वेलर्स पर चोट्टो ने की थी कारस्तानी

गरोठ -नगर मे कूछ दीन पहले एक बडी घटना हो गई थी व्यापारी बडी मेहनत से पाई जोडकर कमाता हे और कूछ ठग ने अपनी कारस्तानी दिखाते हूवे सांवलिया ज्वेलर्स पर 3 लाख तीस हजार का चुना लगाकर असली गहने दिखाकर नकली गहने थमा गये गरोठ नगर मे शुक्रवार को दो पुरुष और एक महिला ने लाखो का चुना लगा दिया था व्यापारी ने गहने चेक किये उससे उसके गांव का नाम पुछा, उस ग्राहक का नाम पुछा और फिर गहने के दाम मार्केट रेट से बताये ग्राहक को सौदा जमा और बेचने आये ठग ने अपने गहने तीन लाख तीस हजार मे बेच दिया लेकिन चालबाज ठग की कारस्तानी देखो उसने गहने की वैसी ही दो पोटली बना रखी थी असली गहने हटा कर हुब हु वैसी ही नकली गहने की पोटली व्यापारी को दे दी जब पैसे लेकर निकले तो व्यापारी ने पोटली खोलकर देखी तो शंका हुई गहने चेक किये तो नकली निकले ठग इतने बदमाश थे की नजरो के सामने से ऐसे गायब हूवे जैसे जमीन निगल गई या आसमान व्यापारी खबरा हुआ थाने पहुचा था पुलिस ने टीम बनाई और जांच की थाना प्रभारी सहित जवानो की मेहनत से ठगो को पकड लिया गया पुलिस ने तीन से चार दीन गाडीया दौडाई और उन चोट्टो को अपने शिकंजे मे ले लिया और ठगो व्दारा की गई राशि जब्त की गई इस सराहनिय कार्य मे थाना प्रभारी महाजन, एसआई बापुसिह बामनिया, एसआई थन्नालाल, एसआई भरत कटारे,हेड साहब, संजय, गूर्जर सर, की अहम भुमिका रही महाजन के थाना प्रभारी रहते पुलिस कर रही सराहनीय कार्य चोरो की हो रही धडपकड सराहनिय कार्य के लिये सांवलिया ज्वेलर्स संचालक ने पुलिस टीम का आभार माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}