समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 08 अगस्त 2023

****************************************
चेक अनादरण(बाउंस)एवं अन्य मामलों में आरोपी था फरार
मंदसौर- स्थाई वारंटी नवीन पिता मोहनलाल माली को शामगढ़ पुलिस ने नारायणगढ़ से गिरफ्तार करने में मिली सफलता , आरोपी चेक अनादरण(बाउंस)एवं अन्य मामलों में लंबे समय से चल रहा था फरार , गरोठ कोर्ट में पेशी के बाद न्यायालय ने आरोपी को भेजा जेल
==============================
विद्यार्थी जीवन से बेहतर कोई भी स्वर्णिम काल नहीं : प्रभारी मंत्री
विकास पर्व के दौरान प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमि पूजन किया
मंदसौर 7 अगस्त 23/ जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग
मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने विकास पर्व के दौरान गांव मलकाना में 9 लाख 65
हजार की लागत से बनी सुदूर सड़क का लोकार्पण किया। ग्राम सेमरोल में 49.14 लाख की लागत से बनने
वाले उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमिपूजन व 37.85 लाख की लागत से बनी बंशीधर गौशाला का लोकार्पण
किया। ग्राम खड़ावदा में 1 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
की बाउंड्री वाल, साइकिल स्टैंड, मुख्य द्वार एवं बास्केटबॉल कोर्ट कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर
गरोठ विधायक श्री देवीलाल धाकड़, पूर्व विधायक श्री चन्दरसिंह सिसोदिया, श्री मुकेश काला सहित स्थानिय
जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी, स्कूली बच्चे एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा कहा गया कि विद्यार्थी जीवन से बेहतर कोई भी स्वर्णिम समय या
कॉल नहीं होता है। इस समय का उपयोग अपने बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए करना चाहिए। एक समय
था जब मध्यप्रदेश में स्कूल जीरो बजट पर चलते थे। लेकिन आज इसमें सरकार ने आमूलचूल परिवर्तन किया
है। आज के समय में प्रधानमंत्री स्वयं परीक्षा के दौरान बच्चों से बात कर रहे हैं। आज प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री
बच्चों की पढ़ाई के बारे में सोच रहे हैं। यह सरकार का संकल्प भी है। कि हर बच्चा पढ़े और आगे बढ़े। 35 – 35
करोड़ रुपए की लागत से सीएम राज स्कूल बनाए जा रहे हैं। इन स्कूलों में बेहतर शिक्षा, अतिरिक्त
गतिविधियां होगी। जिससे बच्चों की आधारभूत नीव मजबूत होगी।
ईश्वर किसी के साथ भेदभाव नहीं करता है, तो भला हम क्यों करें। इसी अवधारणा पर सरकार भी
काम कर रही हैं। सरकार ने आज तक किसी भी वर्ग विशेष से भेदभाव नहीं किया है। सभी को समान अवसर
उपलब्ध कराएं। सभी को सरकार की योजनाओं का समान लाभ मिल रहा है। आज के समय में भारत विश्व की
पांचवीं बड़ी आर्थिक शक्ति वाला देश बन गया है। जब हम शिक्षा के क्षेत्र में 100% शिक्षित हो जाएंगे 100%
उपलब्धि हासिल कर लेंगे। तब भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता।
===========================
संपूर्ण टीकाकरण से बच्चों में होती है रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि – डॉ सूर्यवंशी
सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 के तहत कार्यशाला का हुआ आयोजन
मंदसौर 7 अगस्त 23/ प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि सघन
मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 के तहत मीडिया एडवोकेसी कार्यशाला सीएमएचओ सभा भवन मंदसौर में
आयोजित की गई l मिशन इंद्रधनुष अभियान के प्रथम चरण में 12 अगस्त 2023 तक 5 साल तक के छूटे हुए
बच्चे एवं गर्भवती माताओं का सत्र आयोजित करके किया टीकाकरण जाएगा l संपूर्ण टीकाकरण से बच्चों में रोग
प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है l जिससे बच्चे बीमार नहीं पड़ते हैं और उनका शारीरिक एवं मानसिक
विकास होता है l यदि बच्चे बार-बार बीमार होंगे तो बच्चों में कुपोषण होगा। जिससे बच्चों का शारीरिक विकास
रुक जाता है l
=====================
राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस पर कार्यक्रम हुआ आयोजन
मंदसौर 7 अगस्त 23/ प्रभारी अधिकारी संत रविदास म.प्र. हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास
निगम मंदसौर द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस का आयोजन ग्राम
खिलचीपुरा में किया गया। 9वें राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक श्री यशपालसिंह
सिसोदिया द्वारा किया गया। श्री सिसोदिया द्वारा 5 उत्कृष्ट बुनकरों को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित
किया गया। सभी बुनकरों को लगन एवं मेहनत से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित एवं शासकीय योजनाओं की
जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के दौरान श्री नरेश चंदवानी, श्रीमति सुनिता गुजरिया, श्री संतोष जैन सहायक
संचालक हाथकरघा, मोमिन बुनकर समिति के अध्यक्ष श्री इसरार खॉ एवं बुनकर महिलाएँ उपस्थित थी।
===================
कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन आज
मंदसौर 7 अगस्त 23/ जिला रोजगार अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि 08 अगस्त 2023 को
रोजगार कार्यालय में कैम्पस ड्राईव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें फ्यूजन माईक्रोफाइनेस लिं. कंपनी
भाग लेगी, कंपनी द्वारा रिलेशनशिप ऑफिसर के पद पर नियुक्ति कि जाएगी। जिसमें शैक्षिणक योग्यता 12वीं
पास व उम्र 18 से 30 साल की के आवेदक भाग ले सकते है। आवेदक के पास ड्राइविन लाईसेंस एवं बाइक
अनिवार्य है । कार्य का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। आवेदक अपने मूल दस्तावेज अंकसूची,
आधार कार्ड, पेन कार्ड, फोटो एवं रिज्यूम आदि साथ लेकर आवे । अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर
9118870369 पर संपर्क कर सकते है।
======================
जिले में अब तक 379.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 7 अगस्त 23/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 379.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि
पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 0 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 0
मि.मी., सीतामऊ में 0 मि.मी. सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 0 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे
0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 0 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 0 मि.मी. एवं
भावगढ़ में 0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 356 मि.मी., सीतामऊ में 497.2 मि.मी. सुवासरा
में 500.5 मि.मी., गरोठ में 198.2 मि.मी., भानपुरा में 240.2 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 407 मि.मी., धुधंड़का
में 427 मि.मी., शामगढ़ में 326.8 मि.मी., संजीत में 520 मि.मी., कयामपुर में 390.8 मि.मी. एवं भावगढ़
में 315 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1299.64 फीट है।
****************************
शिव महिम्न स्त्रोत के मंत्रों के साथ हो रहा है जलाभिषेक
पांचवे श्रावण सोमवार को मनोकामना अभिषेक में अनेक शिवभक्तों ने श्रद्धाभाव के साथ लिया भाग
मन्दसौर। श्री पशुपतिनाथ मनोकामना अभिषेक सावन पुरुषोत्तम मास सप्तमी तिथि 7 अगस्त पांचवा सोमवार और 35वें दिवस अनेक शिवभक्त श्रद्धालुओं ने अभिषेक किया। पशुपतिनाथ संस्कृत पाठशाला के आचार्य पं. विष्णु ज्ञानी और बटुकों के द्वारा अभिषेक कराया गया।
इस बार की विशेषता यह है कि अभिषेक से पूर्व समस्त वैदिक विज्ञान से पूजन क्रियाओं के बाद जो मुख्य जलाभिषेक किया जाता है वह शिव महिम्न स्तोत्र के प्रत्येक मंत्र के साथ कराया जा रहा है।
प्रारंभ में रजत प्रतिमा पूजन पं. कृष्ण बल्लभ जोशी और रामेश्वर सेठिया क्यामपुर द्वारा किया गया । अभिषेक में मंदिर प्रबंध समिति के साथ पतंजलि योग गुरु बंसीलाल टॉक द्वारा जब से अभिषेक प्रारंभ हुआ तब से प्रतिदिन निस्वार्थ भाव से मीडिया प्रभारी के रूप में सेवा दी जा रही है।
अभिषेक प्रतिदिन प्रातः 7.30 प्रारंभ होकर 10 बजे तक किया जाता है । मनोकामना अभिषेक 9 अगस्त तक जारी रहेगा। प्रबंध समिति ने सभी शिवभक्त श्रद्धालु भक्तों से मनोकामना अभिषेक में सम्मिलित होकर भगवान पशुपतिनाथ से अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु अनुरोध के साथ आमंत्रित किया है।
===================
संयुक्त परिवार में रहकर अच्छे संस्कार सीखे जा सकते है- पं. विष्णु शर्मा
श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव महापुराण कथा के द्वितीय दिवस गणेश व कार्तिकेय विवाह का प्रसंग सुनाया
मन्दसौर। श्री सनातन यात्रा सेवा समिति के तत्वावधान में मंदसौर में श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन व्यास पीठ पर विराजित पण्डित विष्णु शर्मा रठाना वाले ने शिव महापुराण कथा का महत्व बताते हुए कहा की बारह ज्योतिर्लिंगों में द्वितीय ज्योतिर्लिंग श्री मल्लिकार्जुन आंध्र प्रदेश के शैल पर्वत पर विराजित है। गणेश और कार्तिकेय के विवाह की बात का प्रसंग सुनाते हुए पंडित विष्णु शर्मा ने कहा की माता पार्वती और पिता शिव ने कहा की जो पृथ्वी की परिक्रमा पहले करके आ जायेगा उसका विवाह पहले हो जाएगा। कार्तिकेय का वाहन मोर है जबकि गणेश जी का वाहन चूहा है। गणेश जी बुद्धि के दाता है उन्होंने अपनी बुद्धि का प्रयोग करते हुए अपनी माता पार्वती की ही परिक्रमा कर ली। गणेश जी ने कहा की मेरे लिए तो पृथ्वी, आकाश सब आप ही है। कार्तिकेय जब पृथ्वी के चक्कर लगाकर आए तो उन्होंने देखा की गणेश जी को माता पिता ने प्रथम पूज्य घोषित किया है तो वे रुष्ठ हो गए और मल्लिकार्जुन पर्वत पर चले गए, माता पिता मनाने गए लेकिन वो नही माने और विवाह न करने का निर्णय लिया। कार्तिकेय के न मानने पर शिव पार्वती भी वही बस गए तब से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग अस्तित्व में आया और यह द्वितीय ज्योतिर्लिंग के रूप में जाना जाता है।
शिव महापुराण कथा का पाठ करते हुए पंडित विष्णु जी शर्मा ने कहा की पहले के समय में संयुक्त परिवार होता था और सब मिलकर रहते थे लेकिन अब परिवार की इकाई धीरे-धीरे छोटी होने लग गई है। परिवार भी बड़ा होता था सब मिलकर रहते थे भाई भाई की पत्नियों भाई के बच्चे दादी-दादी पोते पोतीया और सब अपना अपना दायित्व निभाते थे। लेकिन अब परिवार सीमित होकर रह गया है पति पत्नी और बच्चे। आज संयुक्त परिवार की आवश्यकता है और संयुक्त परिवार में रहकर ही अच्छे संस्कार सीखे जा सकते हैं।
कथा के द्वितीय दिवस किशोरीलाल चंदेल, जयवीरसिंह राठौर, डॉ रमेश देवड़ा,पंडित पीयूष जोशी, सुरेश पंड्या, दिलीप मौर्य, गोपाल बतमी, कोमल बतमी ,दिनेश रैकवार, राजू कुमावत, ओम कुमावत, रामचंद्र कुमावत, राधेश्याम बरानिया,अध्यक्ष कुमावत समाज ,मोहनलाल कुमावत, शांतिलाल पालीवाल, महेश पालीवाल, प्रकाश पालीवाल, अरविंद मेहता, शुभम वर्मा, सत्यनारायण मौर्य ,मुकेश नामदेव, राजेश चौहान आदि ने पोथी पूजन किया और व्यास पीठ से आशीर्वाद लिया। संचालन कमलेश सोनी ने किया और आभार शैलेंद्र गिरी गोस्वामी ने माना।
=================
मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस का जिला स्तरीय पद ग्रहण समारोह संपन्न
मंदसौर। मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के जिला स्तरीय पद ग्रहण समारोह का आयोजन बडबढ़ हनुमान मंदिर स्थित सभागृह पर आयोजित किया गया। सम्मेलन में जिले के समस्त पदाधिकारी की उपस्थिति मे सभी पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
जिलाध्यक्ष राजीव लवानिया ने बताया कि शिक्षक कांग्रेस की जो जिम्मेदारी प्रदेश नेतृत्व में मुझे सोपी है, मैं उस पर सदैव खरा उतरते हुए रतलाम जिले के समस्त कर्मचारी जगत की आवाज बनने की कोशिश करूंगा। और संगठन की रीति नीति को बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहूंगा।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप से प्रदेश संगठन प्रभारी एन.डी. वैष्णव, अध्यक्षता प्रांत उपाध्यक्ष राजमल सराह, विशेष अतिथि हरीश नामदेव संभागीय अध्यक्ष उज्जैन, सुरेश चंद्र शर्मा, बाबूलाल भीरमा ,डॉक्टर मुनिंद्र दुबे, अशोक कुमार बंसल, हेमंत राय, राजेश भंडवाल आदि प्रदेश नेतृत्व उपस्थित रहा। सभी वक्ताओं ने कर्मचारियों की जायज मांगों के साथ प्रमुख रूप से वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन बहाली पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में नय्युम पठान, तेजपाल सिंह राणावत, गोपाल बोरिया, चरण सिंह यादव, कैलाश कपासिया, अशोक बंसल,शैतान सिंह राठौर, हेमंत सिंह राठौर मुस्तकीम सिद्दीकी,आसिफ खान, रईस खान, संजय मेहता, प्रभात शर्मा, राजेश जोशी सुखलाल सिंगार,तेजसिंग डिंडोर, भरतलाल टांक, अभिषेक शर्मा, राजेन्द्र महोलिया, आनंद चावला, रजनीश चौहान,योगेश कसेरा, कन्हैयालाल मालवीय, दिनेश जाट, संजय जैन, रामकुमार कचोटिया, मुकेश रायकवार, सिकंदर शेख, जगदीश पांचाल,कमल परिहार, अशोक श्रोत्रीय, अनोखी राठौर,राजेंद्र सिंह राठौर,शशांक दवे, भोम सिंह खींची, कैलाश पारगी, रुपचंद खराड़ी सहित सैकड़ो कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन नरेंद्र कुमार टाक ने किया। कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक अध्यक्ष सैलाना निर्मल सिंह चौहान ने आभार व्यक्त किया।
====================
हंसते-हंसते पापकर्म करोगे तो रोते-रोते भुगतना पड़ेगा-साध्वी श्री अर्हताश्रीजी
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने सोमवार को धर्मसभा में कहा कि प्रत्येक प्राणी को पापकर्म का परिणाम भुगतना ही पड़ता हैं काई भी प्राणी कर्मबंधन से मुक्त नहीं है चाहे वे तीर्थंकार परमात्मा हो या मनुष्य। जैन धर्म कर्मबंधन में विश्वास रखता है उसके अनुसार जो प्राणी जैसे कर्म करता है उसे उसके अनुरूप जी गति मिलती है और उसे अगले भव में पूर्ण भव के पाप का दण्ड भुगतना ही पड़ता है।
पाप होने पर प्रायश्चित करो- साध्वीजी ने कहा कि यदि किसी से पापकर्म हो जाय तो उसका प्रायश्चित होना चाहिये। पापकर्म होने पर यदि पछतावे का भाव मन में आता है तो वह भी एक प्रकार का प्रायश्चित ही है। प्रायश्चित करने के और भी तरीके है हम मन, वचन व काया तीनों प्रकार से प्रायश्चित कर सकते है।
विचारों का शुद्धिकरण जरूरी है- जीवन में यदि पाप हो जाये तो मन वचन काया तीनों से शुद्धिकरण का प्रयास करे। यदि मन में पाप की शुद्धिकरण के भाव है तो इससे कर्मों का क्षय होता है और किये गये पाप का परिणाम कम भुगतना पड़ता है।
धर्मसभा के पचात ज्ञानचंद अनिल कुमार खटोड़ परिवार के द्वारा प्रभावना वितरित की गई। आयम्बिल कराने का धर्मलाभ रमिलाबेन पोलदिया परिवार ने लिया।
——–
धर्म की राह पर आत्मसुख है, पापकर्म की राह पर कष्ट ही कष्ट है-संत श्री पारसमुनिजी
मन्दसौर । जैन आगमों में प्रभु महावीर के गुणों की विशेषतायें बताई गई है। वे परिपूर्ण ज्ञानी थे उन्होंने अपने ज्ञान से स्वयं मोक्ष का मार्ग पाया तथा दूसरों को भी मोक्ष का मार्ग बताया। प्रभु महावीर का परिपूर्ण ज्ञान सभी प्राणियों के लिये हितकारी था। उन्होंने बताया है कि धर्म की राह पर आत्मसुख है, पाप कर्म की राह पर कष्ट ही कष्ट है।
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में कहे। आपने सोमवार को यहां धर्मसभा में कहा कि प्रभु महावीर ने केवल ज्ञान प्राप्त करने के बाद कई स्थानों पर देशनाये (उपदेश) दी। उनकी देशनाये सभी के लिये हितकारी थी। प्रभु महावीर ने मनुष्य को पाप व पुण्य का भेद बताकर मानवों पर जो उपकार किया है उसे समझने की जरूरत है। जो भी प्राणी उनके बताये मार्ग पर चलेगा वह निश्चित रूप से आत्मसुख को प्राप्त करेगा तथा पापकर्म से दूर रहेगा।
सुख व दुख मन की अवस्था है- आपने धर्मसभा में कहा कि सभी प्राणी सुख चाहते है हम सुखी रहने के लिये जीवन भर धन सम्पत्ति भौतिक सुख सुविधाओं के पीछे भागते है लेकिन सुख धन में नहीं धर्म में है। सुख व दुध मन की अवस्था है इसे समझे।
धन पुण्यवानी तक रिश्तेदार स्वार्थ पूर्ण होने तक साथ देते है- संत श्री दिव्यममुनिजी ने कहा कि धन तभी तक आपके पास है जब तक आपका पुण्य प्रबल है। पुण्य की समाप्ति पर धन कम या नष्ट हो जाता है। रिश्तेदार स्वार्थ पुरा होने तक ही साथ देते है। स्वार्थ पूरा होने के बाद उसे उसके हाल पर छोड़ देते है। इसलिये धन व रिश्तेदारों की ज्यादा चिंता मत करो।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बहुत आवश्यक- डॉ. विक्रांत भावसार
विक्रांत नेत्र चिकित्सालय के सौजन्य से ग्राम बूढ़ा में नेत्र शिविर के आयोजन में लायन सचिव प्रेम पाटीदार ने कहा कि इस वर्ष हम निरंतर ग्रामीण क्षेत्र में नेत्र शिविर लगाकर अंधत्व निवारण कार्यक्रम को मूर्त देंगे।
इस शिविर में 172 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया। जिसमें 48 रोगी मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिये चयनित किये गये। इस अवसर पर लायन डॉ. देवेन्द्र पुराणिक ने डॉ. विक्रांत भावसार का आभार माना तथा आशा की कि वे लायंस क्लब मंदसौर के अंधत्व निवारण कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। लायन आशीषसिंह मण्डलोई एवं लायन आनन्द अग्रवाल ने भी शिविर में भाग लिया।
अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा गांव-गांव में अभिषेक की संख्या में भारी श्रद्धालुओं का उत्साह
मंदसौर – अखिल विश्व गायत्री परिवार गांव आख्या गिरधारी में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने अभिषेक किया अभिषेक के प्रति गांव गांव में भारी उत्साह है इस को ध्यान में रखते हुए गायत्री परिवार ने रक्षाबंधन तक मंदसौर के 200 से अधिक गांव में इस अभिषेक के क्रम को पहुंचाने का लक्ष्य रखा है एक-एक दिन में दो स्थानों पर गायत्री परिवार इन अभिषेक ओं की संख्या को चला रहा है युवा प्रकोष्ठ पवन गुप्ता ने बताया हम बड़ी उत्साह के साथ भगवान पशुपतिनाथ को गांव गांव में पहुंच जाएंगे और दिव्य अनुष्ठान श्रद्धालुओं को जोड़ा हमारा परम लक्ष्य अब तलक गांव के 5000 श्रद्धालुओं से से भी अधिक अभिषेक कराया जा चुका है यह सब कुछ भगवान पशुपतिनाथ का आशीर्वाद है गायत्री परिवार निशुल्क अभियान चलाता है श्रद्धा सामग्री सद्भाव के ऊपर निर्धारित है निर्धारी ग्राम आज क्या बिका में भी श्रद्धालुओं ने अभिषेक किया यह जानकारी पवन गुप्ता ने दीअखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा गांव-गांव में अभिषेक की संख्या में भारी श्रद्धालुओं का उत्साह मंदसौर अखिल विश्व गायत्री परिवार गांव आख्या गिरधारी में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने अभिषेक किया अभिषेक के प्रति गांव गांव में भारी उत्साह है इस को ध्यान में रखते हुए गायत्री परिवार ने रक्षाबंधन तक मंदसौर के 200 से अधिक गांव में इस अभिषेक के क्रम को पहुंचाने का लक्ष्य रखा है एक-एक दिन में दो स्थानों पर गायत्री परिवार इन अभिषेक ओं की संख्या को चला रहा है युवा प्रकोष्ठ पवन गुप्ता ने बताया हम बड़ी उत्साह के साथ भगवान पशुपतिनाथ को गांव गांव में पहुंच जाएंगे और दिव्य अनुष्ठान श्रद्धालुओं को जोड़ा हमारा परम लक्ष्य अब तलक गांव के 5000 श्रद्धालुओं से से भी अधिक अभिषेक कराया जा चुका है यह सब कुछ भगवान पशुपतिनाथ का आशीर्वाद है गायत्री परिवार निशुल्क अभियान चलाता है श्रद्धा सामग्री सद्भाव के ऊपर निर्धारित है निर्धारी ग्राम आज क्या बिका में भी श्रद्धालुओं ने अभिषेक किया यह जानकारी पवन गुप्ता ने दी
======================
स्वर्णकार समाज ने आयोजित किया थाना प्रभारी अमित सोनी और जितेन्द्र पाठक का विदाई समारोह
श्री सोनी और श्री पाठक के किये गये सराहनीय कार्यो को मंदसौर नहीं भुला सकता – कारूलाल सोनी
मंदसौर। विगत दिनों श्री मेढ स्वर्णकार समाज मंदसौर द्वारा मंदसोर शहर कोतवाली के थाना प्रभारी अमित सोनी और वायडी नगर थाना प्रभारी जितेन्द्र पाठक का विदाई समारोह प्रेम गार्डन में आयोजित किया गया। विदाई समारोह के आयोजनकर्ता श्री मेढ र्स्णकार समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कारूलाल सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष पृथ्वीराज सोनी, जिलाध्यक्ष अजय सोनी, मधु मनोहर सोनी, मांगीलाल सोनी आकोदडा वाले, अनिल सोनी बीएसएनएल वाले थे जिनके नेतृत्व एवं सोनी समाज बंधुओं की उपस्थिति में दोनों थाना प्रभारियों का स्वागत कर उन्हें विदाई दी गई।
इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन देते हुए श्री कारूलाल सोनी ने बताया कि हमारे सोनी समाज के गौरव कोतवाली थाना प्रभारी अमित सोनी और वायडी नगर थाना प्रभारी दोनो ने सराहनीय कार्यो ने मंदसौर को प्रदेश स्तर तक गौरान्वित किया है। कोरोना काल जैसे संकट के समय में दोनों ही थाना प्रभारियों ने अपनी ओर से सौ प्रतिशत देकर जनता की हर संभव मदद की थी आप दोनों को विदाई देने का बिल्कुल भी मन नहीं है कि आप मंदसौर से जायें लेकिन चूंकि यह एक प्रशासनिक प्रक्रिया है इसलिए इसे हमें भारी मन से स्वीकार करते है और आप दोनों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते है।
सोनी समाज के जिलाध्यक्ष अजय सोनी ने बताया कि अमित सोनी जी और जितेन्द्र पाठक जी ने मंदसौर में अपने कार्यकाल के दौरान एक अमिट छाप छोडी है जिसे हमेशा याद रखा जायेगा।
थाना प्रभारी अमित सोनी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मंदसौर ने भी मुझे बहुत कुछ दिया है आप लोगों के प्रेम, स्नेह और खूब सारी यादों को लेकर यहां से जा रहे है मन तो हमारा भी दुखी है लेकिन हम क्या करें हमारा तो काम है आज यहां तो कल वहां। आपने सभी समाजजनों को धन्यवाद भी दिया।
वायडी नगर थाना प्रभारी जितेन्द्र पाठक ने सोनी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम को लेकर सभी समाजजनों को धन्यवाद दिया और कहा कि आप सभी के साथ से हमारा कार्यकाल अच्छा रहा और अब विदाई का समय आया है लेकिन मंदसौर के कार्यकाल को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा वैसे भी मेरा मंदसौर से विशेष लगाव है।
कार्यक्रम में विशेष रूप से सोनी समाज के विभिन्न पंचायतों के अध्यक्ष सहित अर्जुन डाबर, संजय वर्मा, कैलाश सोनी, कमलेश सोनी लाला, अभिषेक सोनी अफजलपुरा वाला, राजा सोनी, अशोक सोनी, रवि सोनी सहित बडी संख्या में सोनी समाजज उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अशोक सोनी ने किया व आभार संजय वर्मा ने माना।
===================
सी.एम.राईज विद्यालय गुर्जरबर्डिया में ‘‘सार्थक’’ द्वारा किया पौधरोपण

मन्दसौर। 7 अगस्त सोमवार को ग्राम गुर्जरबर्डि़या में नवीन निर्माणाधीन सीएम राइज विद्यालय भवन में सार्थक समिति के तत्वाधान में स्व. श्रीमती रेखा चौहान की स्मृति में पौधरोपण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला वनमण्डल अधिकारी संजय रायखेड़े, सार्थक समिति चेयरमेन डॉ. उर्मिला तौमर एवं नारायणसिंह चौहान उपस्थित रहें। पौधरोपण कार्यक्रम में विद्यालयीन समस्त स्टाफ एवं कक्षा 6 से 12वीं तक के समस्त विद्यार्थियों ने भी भाग लिया।
प्राचार्य श्री राजेश कुमार मिश्रा ने छात्रों को वृक्ष लगाकर उनका नामकरण करने के लिये भी कहा। समस्त विद्यार्थी, शिक्षक एवं अतिथियों ने मिलकर 100 वृक्षों को रोपण किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक दशरथलाल पाटीदार, मनीष बैरागी, कमलेश भट्टड़, उदिता सरेड़, फरहा अंसारी, भारती भावसार, दीपमाला संचेती, ज्योति सुपेकर, रीना गुप्ता, प्रफुल्ल पालरिया, विरेन्द्र मोड़, विनोद धाकड़, अश्वनी चौबे एवं श्याम शर्मा उपस्थित रहें।
विधायक श्री सिसोदिया ने कार्यक्रम में कहा कि किटयानी के बैंक कॉलोनी क्षेत्र के निवासियों ने विकास के लिये लम्बा संघर्ष किया है। बैंक कॉलोनी का मार्ग बंद होने से क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी आती थी। क्षेत्रवासियों ने संघर्ष के बाद अपना यह मार्ग खुलवाया। मंदसौर नपा परिषद में 40 वर्ष से भाजपा काबिज है। इस बार भाजपा के 29 पार्षद जीते है। इतना जनसमर्थन भाजपा को इसलिये मिल रहा है क्योंकि भाजपा ने मंदसौर नगर के विकास के लिये काम किया है।
भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गुर्जर ने कहा कि सार्थक संस्था पर्यावरण संरक्षण के लिये अच्छा काम कर रही है। संस्था की प्रमुख डॉ. उर्मिला तोमर जो प्रयास कर रही है वह सराहनीय है। आपने कहा कि उद्यानों की देखरेख जनसहयोग से ही संभव है। नपा परिषद उद्यानों के लिये जो कर सकती है करती है लेकिन स्थानीय निवासियों का इसमें सहयोग मिल जाये तो नगर के कई उद्यान सुन्दर रूप से विकसित हो सकते है। नपा परिषद के पार्षद व अध्यक्ष मिलकर जो काम कर रहे है वह सराहनीय है।
पूर्व मंत्री श्री चावला ने कहा कि नपा परिषद को उद्यानों की देखरेख करती है क्षेत्र के निवासियों को भी अपने घर के आसपास के बगीचों की देखरेख की जिम्मेदारी लेनी चाहिये। बैंक कॉलोनी के बगीचे में स्थित शिव मंदिर में जो भी निर्माण कार्य हो वह जनसहयोग से हो तथा पार्षद नम्रता चावला को भी इसमें सहयोग करना चाहिये। यहां के उद्यान की देखरेख के लिये स्थानीय व्यक्तियों की समिति बने जो प्रति सप्ताह बगीचे की देखरेख करे।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि किटयानी में जो रोड़ के सीसी कार्य होगा नपा उस पर 12 लाख रू. की राशि व्यय करने जा रही है। नपा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रख रही है। निर्माण कार्य में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी।
स्वागत उद्बोधन देते हुए नपा उपाध्यक्ष श्रीमती चावला ने कहा कि हमारी परिषद ने एक वर्ष में 1 करोड रू. के विकास के काम वार्ड नं. 1 में कराये है। वार्ड के विकास में विधायकजी का भी हमें पूरा-पूरा सहयोग मिल रहा है।
अतिथियों का स्वागत क्षेत्र के नागरिकों के द्वारा पुष्पहार से किया गया। कार्यक्रम में रमेश भण्डारी को सर्वानुमति से उद्यान समिति का अध्यक्ष बनाया गया। अतिथियों ने श्री भण्डारी का माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जितेश पण्ड्या व गोपाल बैरागी ने किया तथा आभार संजय जैन किराना ने माना।