गरोठमंदसौर जिला
दम तोड़ रहा है खड़ावदा का शनिवार का साप्ताहिक हाट बाजार

******************************
खड़ावदा- आसपास के ग्रामीण अंचलों में ग्रामीण क्षेत्र के गरीब, मजदूर एवं सामान्य नागरिकों के खरीदी का केंद्र खड़ावदा जिसमें हर शनिवार को साप्ताहिक हाट बाजार लगता है, इस संवाददाता ने महसूस किया कि कोरोना काल के बाद से ही यहां का शनिवार का हाट बाजार दम तोड़ता नजर आ रहा है। अक्सर करके हर शनिवार को यहां पर भीड़ कम ही नजर आती है! वहीं दुकानदार भी अब कम ही आने लगे हैं, इसका कारण यातायात व्यवस्था भी इसका एक बड़ा कारण है। कि सुबह खड़ावदा आने के लिए बस नहीं मिलती, वही सायंकाल जाने के लिए खड़ावदा से गरोठ की और कोई बस नहीं जाती। कुल मिलाकर खड़ावदा का साप्ताहिक हाट बाजार दम तोड़ता नजर आ रहा है।