प्रतापगढ़ के श्री माली ने विद्यालय का किया भ्रमण और दी सहयोग राशि
******************************
एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर में प्रतापगढ़ से अशासकीय विद्यालय बालाजी पब्लिक स्कूल, प्रतापगढ़ के संचालक श्री सुरेश जी माली और कयामपुर के श्री कारूलाल जी माली विद्यालय को देखने के लिए पधारे। आपने विद्यालय की शैक्षणिक पेंटिंग, बगीचा, विशाल खेल मैदान, एजुकेशनल पार्क, कक्षा में शैक्षिक वातावरण, गणित मॉडल, श्री श्रीनिवास रामानुजन गणित कक्ष, विद्यालय में जनसहयोग आदि को बारीकी से देखा। विद्यालय की नवाचारी गतिविधियों की भुरी भुरी प्रशंसा की और नवाचारी गतिविधियों तथा विद्यालय की सुंदरता से प्रभावित होकर विद्यालय को ₹500 की सहयोग राशि दी तथा विद्यालय में पुनः आने का वादा कर विदा ली।संस्था प्रधान पंकज कुमार गुप्ता और विद्यालय परिवार ने आपका आभार व्यक्त किया।