सुवासरा तहसील क्षेत्र के पेट्रोल पंप चौराहे पर श्री कृष्ण राम रसोड़ा का भव्य शुभारंभ

**************************
सुवासरा(निप्र) सुवासरा तहसील की ग्राम पंचायत गुराडिया प्रताप की सीमा में लगने वाला सुवासरा तहसील का सबसे पुराना एवं सुवासरा पेट्रोल पंप चौराहा पर लगने वाला श्री कृष्ण राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारा सबसे पुराना श्री कृष्ण राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारा है जो विगत 10 वर्षों से सुवासरा तहसील वासियों एवं सुवासरा शहरवासियों के जन सहयोग से श्री कृष्ण राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारा लगाया जा रहा है वही 11 वर्ष में प्रारंभ दिनांक 16 अगस्त सावनी अमावस्या से लेकर दिनांक 17 सितंबर तक श्री कृष्ण राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारा चलाया जाएगा वही दिनांक 17 सितंबर पर भादवा सुदी बीज पर बाबा रामदेव जी का जन्म उत्सव मनाने के साथ-साथ श्री कृष्ण राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारे का समापन महाआरती महाप्रसादी के साथ-साथ किया जाएगा वही यह राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारे पर इस प्रकार की सेवाएं उपलब्ध रहेगी रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्रियों वह टू व्हीलर फोर व्हीलर यात्रियों के लिए नहाने धोने की उत्तम व्यवस्था वह सोने की उत्तम व्यवस्था वही दवाइयों की अच्छी व्यवस्था व चाय नाश्ता एवं स्वादिष्ट गरमा गरम भोजन की निशुल्क व्यवस्था श्री कृष्ण राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारे पर उपलब्ध करवाई जावेगी वही जो भी दानदाता अपनी स्वच्छता से दान देने हेतु श्री कृष्ण राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारे पर भी आकर स्वत से दान दे सकते हैं वही दिनांक 16 अगस्त वार बुधवार समय साय: 4:00बजे सुवासरा पेट्रोल पंप चौराहा पर श्री कृष्ण राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारे का शुभारंभ होने जा रहे हैं समस्त धर्म प्रेमी सज्जनों एवं माताओं बहनों को इन समस्त समाचार पत्रों के माध्यम से अवगत कराया जाता है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म जागरण का परिचय दें वह सहयोग प्रधान करें उक्त आशय की जानकारी श्री कृष्ण राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारे के संचालक पंकज बैरागी ने प्रेस नोट के माध्यम से दी।