लक्ष्य लेकर सद कार्य करने वाले के सफलता कदम चूमती है- न्यायाधीश श्री धाकड़
**********************
पर्यावरण संरक्षण अभियान अंतर्गत महाकाल मुक्तिधाम परिसर में अतिथि गणों ने किया पौधरोपण
सीतामऊ। हमारे धर्म ग्रंथों शास्त्रों पुराणों में प्रकृति के संरक्षण और प्रकृति से प्रेम रखने का वर्णन देखने को मिलता है यही कारण है कि प्रकृति से जुड़े हुए प्रकृति के साथ रहने वाले देवाधी देव महादेव की बरसात के सावन मास में पूजा अर्चना हमें प्रकृति से प्रेम सिखाती है। धरती को विष्णु पत्नी तो कहीं भारत माता का दर्जा प्रदान करते हुए। हमारे धर्म शास्त्रों में पेड़ पौधों को लगाकर उनका संरक्षण करना पूण्य का कार्य माना गया है। उनमें प्रमुख रूप से पीपल, बड़, आम, आंवला, शमी, सहित ऐसे कई वृक्ष है जिनको भारतीय संस्कृति में पूज्यनीय स्थान तथा प्रदान कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है। तो वहीं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी इन पेड़ पौधों का जीवन के लिए बहुत बड़ा महत्व बताया गया है। ऐसे ही पुण्य के कार्य एवं पर्यावरण संरक्षण के लक्ष्य के साथ निरंतर कार्य करने वाली महाकाल मुक्तिधाम समिति के पौधे धीरे-धीरे विकसित होकर पेड़ के आकार में बदलने लगे। समिति द्वारा अपने लक्ष्य पर निरंतर आगे बढ़ते हुए पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत मुख्य अतिथि सीतामऊ न्यायालय के न्यायाधीश श्री बलबीर सिंह धाकड़, विशेष अतिथि ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ विजय कृष्ण सुरा ,डॉ अरविंद जैन ,गौशाला के पूर्व कोषाध्यक्ष श्री कमला शंकर भट्ट के अतिथि में महाकाल मुक्तिधाम परिसर के प्रभु मिलन वाटिका में श्री फल , अशोक के पौधों का पौधरोपण किया तथा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री चंद्र बिहारी चौहान श्री रमेश चंद्र बिलोदिया श्री मांगीलाल सोलंकी श्री पवन जैन समिति संरक्षक हेमंत जैन अध्यक्ष मुकेश चौरड़िया उपाध्यक्ष अंशुल कोठारी कोषाध्यक्ष मनोज माली सचिव संजय चौहान महामंत्री लक्ष्मीनारायण मांदलिया प्रभुलाल राठौर सह मंत्री प्रदीप चौरड़िया संपादक संघ ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैया लाल परमार संजय भाटी पुलिस सउपनि सलीम खान आदित्य सेठिया दीपक कारा श्याम लाल डपकरा सेवक मुन्नालाल टेलर तेजराम कहार आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर व्यवहार न्यायाधीश श्री धाकड़, डॉ श्री सुरा, श्री भट्ट डॉ जैन श्री चौहान श्री बिलोदिया आदि ने महाकाल मुक्तिधाम परिसर सहित परिक्षेत्र का अवलोकन किया।
अवलोकन करते हुए न्यायाधीश श्री धाकड़ ने कहा कि लक्ष्य लेकर सद कार्य करने वाले के सफलता कदम चूमती है। जो लक्ष्य लेकर नहीं चलता या लक्ष्य के बीच रास्ते से भटक जाता उसके जीवन में हमेशा असफलता बनी रहती हैं। समिति के सदस्यों ने बहुत बढ़िया कार्य किया है।
इस अवसर पर बीएमओ डॉ सुरा ने कहा कि अन्य स्थानों से सीतामऊ का या महाकाल मुक्तिधाम बहुत ही मनोरम और सुंदर बन गया हैं। यहां कर लगता है कि हम कहीं पर्यटन स्थल पर आ गए हैं।
समाजसेवी श्री कमला शंकर भट्ट ने कहा कि पुण्य के कार्यों के लिए समाज के सभी लोगों को निरंतर आगे रहना चाहिए। मुक्तिधाम को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ-साथ बड़ी संख्या में पौधों को लगाकर पेड़ बनाने का संकल्प लेकर समिति दूषित वातावरण को शुद्ध वातावरण पर्यावरण बना कर पूण्य काम किया जा रहा है। समिति जब भी आवश्यकता पड़े कदम से कदम हम साथ हैं।
समिति के अध्यक्ष मुकेश चोरड़िया कोषाध्यक्ष मनोज माली ने पर्यावरण सभी समाज सेवकों पर्यावरण प्रेमियों से आग्रह करते हुए कहा कि महाकाल मुक्तिधाम परिसर में हर कहीं पर भी पौधे लगाए ना लगाएं इससे अन्य पौधों की अव्यवस्था होती हैं।पौधे लगाने से पहले समिति के सदस्यों से संपर्क करें।
समिति के सचिव संजय चौहान महामंत्री लक्ष्मीनारायण मांदलिया ने पर्यावरण संरक्षण अभियान अंतर्गत पधारे सभी अतिथि जनों वरिष्ठ समाजसेवी दानदाताओं का धन्यवाद आभार व्यक्त किया।