विकास पर्व के अन्तर्गत:-विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण सम्पन्न
*********************
नगरी(राजकुमार जैन )। ग्राम पंचायत एलची में विकास पर्व के तहत विधायक निधि से निर्मित सुदूर सड़क गोपाल साहू के मकान से लाला खेड़ा कांकड़ तक अनुमानित लागत 19लाख 58 हजार रुपए से बनने वाली सड़क का भूमि पूजन एवं माली धर्मशाला के पास टीन सेट लागत ₹3 लाख रुपए से बनकर तैयार का लोकार्पण विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, दलोदा भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास सुराणा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती हैं हमेशा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ काम करती हैं ।भाजपा सरकार ने हमेशा समाज के अंतिम पंक्ति के साथ समर्पण भावना के साथ खड़ी रहती हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश के साथ मंदसौर जिले एवं प्रदेश में ऐतिहासिक विकास के कार्य किए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किसान युवा मातृशक्ति एवं पेशेवर की के उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजना चला रखी है ।
चित्र पर माल्यार्पण– इस अवसर अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया।
अतिथियों का स्वागत एलची सरपंच श्रीमती भागवन्ता बाई ओंकारलाल पडिहार ने सभी अतिथियों का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।इसके साथ ही अतिथियों का स्वागत- सरपंच प्रतिनिधि ओंकारलाल पंडियार, उप सरपंच अंबालाल भारतीय, सचिव श्याम लाल खोखरिया, भाजपा कार्यकर्ताओं मुनेश पाटीदार, सुरेश पाटीदार, कचरमल दशौरा, कृष्ण पाल सिंह, रतन लाल मालवीय (सा, सचिव) ने जिला पंचायत सदस्य विजय मेहता, पुर्व मंडी उपाध्यक्ष ईश्वर लाल पाटीदार,जिला महामंत्री पिछड़ा मोर्चा सुमित सेन, जन भागीदारी समिति अध्यक्ष हेमंत धनोतिया, गजेन्द्र सिंह सिसौदिया, चन्द्र शेखर मंडलोई, कार्तिक पाटीदार ,विजेता तातेड़ का स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन सुनील शर्मा और आभार सरपंच प्रतिनिधि ओंकारलाल पडिहार ने माना।