वृक्षारोपण: ग्रा. पं. पालसोड़ा ने जन सहयोग से किया वृक्षारोपण लिया संरक्षण का संकल्प
———————————————-
पालसोड़ा -स्थानी ग्राम में स्थित अति प्राचीन भैसासरी श्री माताजी मंदिर से लगाकर बस स्टैंड तक गांव को क्लीन पालसोड़ा, ग्रीन पालसोड़ा बनाने के उद्देश्य को लेकर ग्राम पंचायत पालसोड़ा द्वारा जन सहयोग से सड़क के दोनों और वृक्षारोपण किया एवं सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाई वृक्षारोपण कर संरक्षण के लिए लिया संकल्प। ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण गुड्डू जाट ने बताया कि पेड़ पौधे इस धारा की अनमोल आभूषण होते हैं उनसे ही मनुष्य का जीवन आगे बढ़ता है इसके अभाव में जीवन संभव नहीं है प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि पेड़ पौधे अवश्य लगाएं साथ ही उनकी रक्षा करें गांव को ग्रीन व क्लीन बनाने में सहयोग करें इस अवसर पर वृक्षारोपण संरक्षण का भी संकल्प लिया गया। इस अवसर पर समरथ पाटीदार, कमल बैरागी, नानालाल पाटीदार, रवि जाट, मुकेश जोशी, सत्यनारायण सेन, देवीलाल पाटीदार, घनश्याम पाटीदार, दिलीप बंजारिया, जगदीश पाटीदार, अर्जुन मोदी, सहित कई ग्रामीण मौजूद थे