कार्रवाईदलौदामंदसौर जिला

नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत दलौदा पुलिस द्वारा बड़ी करवाही, अंतरराज्यीय तस्कर से 26 क्विंटल डोडाचुरा जप्त कर

*************************************************

 अभियान में मध्य प्रदेश की सबसे बडी कार्यवाही को अंजाम दिया 

चैनसिंह पंवार

 दलौदा@ जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्री गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री नरेन्द्र सोलंकी एसडीओपी मंदसौर ग्रामीण के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा एक तस्कर से 2600 किलोग्राम डोडाचुरा मय ट्रक के जप्त किया जाकर अभियान मे मध्य प्रदेश की सबसे बडी कार्यवाही को अंजाम दिया।

07 नवंबर 2022 को थाना दलौदा पर पदस्थ कार्यवाहक सउनि प्रमोद सिंह तोमर को मुखबिर से सुचना मिली कि एक बड़े 14 पहियों के ट्रक नम्बर आरजे 27 जीडी 3323 में जिसके सामने केबिन पर अंग्रेजी परसुरापुरा गोल्डन, ऑल इण्डिया परमिट व नीचे बम्पर पर लगे तीन पाईप पर अंग्रेजी में आई लव माय इण्ड़िया लिखा हैं, में पीछे टाट के बोरों के बण्ड़ल के नीचे काले रंग के प्लास्टिक के बोरों में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुराग्राम छायन से भरकर जवासा नीमच तरफ से उज्जैन तरफ जाने वाला हैं। मुखबिर सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल टीम गठीत कर महु नीमच हाईवे रोड तहसील कार्यालय के सामने नाकाबंदी की गई तभी थोडी देर बाद मन्दसौर तरफ से एक बड़ा ट्रक आया जो रोड़ पर बने गति अवरोधक पर ट्रक धीमा होने पर ट्रक के सामने नम्बर प्लेट पर मुखबिर सुचना मुताबिक ट्रक नम्बर आरजे 27 जीडी 3323 आता दिखा, जिसको गठित टीम द्वारा रोककर पकडा । ट्रक से उतारे गये चालक से नाम पता पुछते उसने अपना नाम मोतीलाल पिता परसराम अहीर उम्र 34 साल निवासी ग्राम खोखरवास, पोस्ट भटेवर, थाना वल्लभनगर जिला उदयपुर (राजस्थान) का होना बताया। तथा ट्रक को चेक करते ट्रक के त्रिपाल को हटाकर देखा तो डाले में टाट के बोरों के बण्डल भरे हुये थे, जिनको हटाकर देखा तो नीचे काले रंग के प्लास्टिक के बोरे भरे हुये दिखे। जिनको चेक करते 130 प्लास्टिक के बोरो मे अवैध डोडाचुरा भरा होना पाया ।

गिरफ्तार आरोपी मोती लाल अहीर ने पूछताछ में बताया कि उसके गांव के पास रहने वाले राजू मीना निवासी ग्राम नावनिया से उसकी दोस्ती थी जिसने उसे डोडाचूरा की तस्करी के बारे में और उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया था जिसने कारण वह डोडा चुरा के परिवहन के लिए राजी हुआ था।

राजु ने मोतीलाल के खाते में दिनेश नाम के व्यक्ति से डोडा चुरा की राशि के कुछ रुपये भी डलवाये और एक मोबाइल फोन मोतीलाल को दिया था। आरोपी ने बताया उक्त मोबाइल पर अब्दुल पिता बाबू खा बिल्लोद का से बात हुई थी जिसने उसे बताया था कि काम हो जाने पर तुम्हे ओर रुपए राजू के माध्यम से मिल जाएंगे और डोडा चुरा नीमच के छायन गांव से ले जाकर उज्जैन तक ले जाने का बताया था और इस दौरान पायलेटिंग करने वाले कॉल के माध्यम से संपर्क में रहेंगे।

इस कार्य के लिए आरोपी ने उसके परिचित मुकेश अहीर निवासी धारता थाना भिन्डर जिला उदयपुर राजस्थान के पास 14 चक्का ट्रक डोडा चुरा के परिवहन के लिए बताकर लिया और आरोपी उदयपुर से नीमच जाकर ग्राम छायन के पास से डोडा चुरा भरवाकर निकल रहा था जिसे दलौदा पुलिस ने पकड़ लियाआरोपी के कब्जे से एक ट्रक क्रमांक RJ 27 GD 3323 व 2600 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपीगण के विरुद्ध थाना दलौदा में अप.क्र.390/22 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। तथा फरार आरोपियो की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी– 01. मोतीलाल पिता परसराम अहीर उम्र 34 साल निवासी ग्राम खोखरवास, पोस्ट भटेवर, थाना वल्लभनगर जिला उदयपुर (राजस्थान)

फरार आरोपी –1. राजु मीणा निवासी नावनिया भटेवर जिला उदयपुर राजस्थान

2. दिनेश( गिरफ्तार आरोपी के खाते में डोडा चूरा के रुपए अन्तरित करने वाला)

3. मुकेश अहीर निवासी धारता थाना भिन्डर जिला उदयपुर राजस्थान ।

4. अब्दुल पिता बाबु खां निवासी बिल्लोद थाना नाहरगढ जिला मंदसौर

जप्त माल – (1) 130 काले रंग के बोरो में भरा कुल 2600 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा किमती 39,00,000/- रुपये।

(2) ट्रक क्रमांक RJ 27 GD 3323 किमती 14,00,000/- रुपये।

(3) 75 टाट के बोरो के बण्डल ।

(4) 02 एन्ड्राईड मोबाईल फोन ।

सराहनिय कार्यः- थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार , सउनि प्रमोद सिंह तोमर, प्रआऱ 301 रशीद पठान, प्रआर 30 नरेंद्र सिंह चौहान, प्रआर 634 नितीन विश्नार, प्रआर 102 जितेंद्र सिंह , प्रआर 196 ओमप्रकाश चौहान, आर 67 उमंग शर्मा, आर 295 राकेश शर्मा, आर 804 विक्रम पाटीदार, आर 556 पप्पु सिंह डोडिया, आर 628 विजय दडिंग, आर 314 यशवंत सिंह, आर 179 नवनीत उपाध्याय, आर 920 सुनिल , चालक 517 संदिप पुरोहित का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}