10 वर्ष की उम्र में सार्थक ने बनाया विश्व कीर्तिमान

***********************
सुवासरा- मालवांचल की नन्ही प्रतिभा सार्थक डपकरा ने 10 वर्ष की उम्र में 2 विश्वकीर्तिमान बनाकर मंदसौर जिले का नाम रोशन कर दिया।
सार्थक ने पहला विश्व कीर्तिमान 2 साल पहले 30 सेकंड में 120 बार फ्रंट तो जम्प करके बनाया था दूसरा विश्व कीर्तिमान हाल ही में नन्हे सार्थक ने हनुमान चालीसा का पाठ 1मिनट 36 सेकंड में कर नया विश्व कीर्तिमान रच दिया पहले ये विश्व कीर्तिमान झारखंड के गुमला शहर की आरोही खंडेलवाल के नाम था जिसे बालक सार्थक ने तोड़कर अपने नाम कर लिया सार्थक को ये प्रमाण पत्र एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड की संस्था द्वारा प्रदान किया गया ।
जिला पंचायत अध्यक्ष मंदसौर के हाथो विश्व कीर्तिमान का ये प्रमाण पत्र बालक सार्थक डपकरा को प्रदान किया ।
सार्थक को ये प्रेरणा अपने बड़े भाई संभव डपकरा से मिली संभव डपकरा ने भी शंख बजाने में 3 मिनट 32 सेकंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रखा है।