मंदसौरमंदसौर जिला

पोरवाल दम्पत्ति मोटरसाइकिल से भारत यात्रा पर निकले

 

मन्दसौर। मन्दसौर निवासी जगदीश पोरवाल अपनी पत्नी डालर पोरवाल के साथ मोटरसाइकिल से भारत भ्रमण पर निकले है। इस दौरान पोरवाल दम्पत्ति चारधाम एवं 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे। यह मोटर साइकिल यात्रा भारत में लगभग 16 राज्यों में 80 जगहों पर जायेगी। 23 अगस्त से मंदसौर से प्रारंभ हुई यह यात्रा लगभग 70 दिनों में 18 हजार कि.मी. का सफर तय करके पुनः मंदसौर पहुंचेगी।
यह जानकारी देते हुए जगदीश पोरवाल ने बताया कि अभी तक 15 दिनों की यात्रा में पावागढ़, डाकोरजी, चोरीला, गिरनारजी, सोमनाथ, द्वारकाजी, अम्बाजी, नाथद्वारा, चारभुजाजी, ओम बन्ना, पुष्करजी, खाटू श्याम, मेहंदीपुर बालाजी, रणथम्बोर, आंवलाखेड़ा, मथुरा, सोरनजी, शुक्रताल, हरिद्वार, यमनोत्री एवं गंगोत्री की सकुशल यात्रा कर चुके है। अभी तक लगभग 5000 कि.मी. का सफल पूर्ण कर चुके है। यात्रा का उद्देश्य पक्षी बचाओ आंदोलन को पूरे भारत में जन-जन तक पहुंचाना है। यात्रा के दौरान जगह-जगह अभियान के स्टीकर चिपकाते है एवं लोगों को अभियान से जुड़ने के लिये संदेश देते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}