उचित मूल्य दुकाने खोलने हेतु आनलाईन आवेदन आंमत्रित

=========================
सीतामऊ/मंदसौर। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उपखंड गरोठ व सीतामऊ द्वारा बताया गया कि शासन के आदेशानुसार मंदसौर जिले में जनपद पंचायत गरोठ एवं भानपुरा में कुल 20 ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य दुकाने खोली जाना है। जिसके अंतर्गत ग्राम खारखेड़ा, फरन्याखेड़ी, खजुरी दोड़ा, पिपल्या मिठ्ठेश्या, पिपलखेड़ा, परासली घाटा, धामनिया दिवान, सालरिया, बापच्चा, भैसोदा, केसौदा, ओसरना , केथुली, हमिरगढ़, भूटनी, बंजारी (चन्द्रवासा), भैसोदा क्र. 3, चन्दवासा, रलायती एवं गोविन्दखेड़ा तथा सीतामऊ जनपद क्षेत्र में में कुल 24 दुकानें हस्तांतरित की जाना है जिसमें खजूरी मांडा ,शक्कर खेड़ी ,1नाहरगढ़ 2नाहरगढ़ , कचनारा , झल्लारा, बेटी खेड़ी ,काटिया, ढाबला महेश , मुवाला, राजनगर, ईशाकपुर, सूर्याखेड़ा, घसोई धामनिया, कयामपुर, कोटड़ा माता, ढंढेरा, खजूरी गौड़, बर्डिया गुर्जर ,ढाबला भगवान , बोरखेड़ी , पिपलिया ,आम्बा है। उक्त पंचायतो मे नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान खोली जाना है। उचित मूल्य दुकानो के लिए आनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाइड rationmitra.nic.in पर 20 जनवरी 2023 तथा सीतामऊ में 30 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए खाद्य शाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरोठ / सीतामऊ से प्राप्त की जा सकती है।