हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया
क्षेत्र के सभी विद्यालयों में धूमधाम के साथ मनाया जन्माष्टमी पर्व

हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया
*पालसोड़ा*। शासकीय माध्यमिक विद्यालय पिपलिया व्यास मेंश्री कृष्ण जन्माष्टमी को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। सर्वप्रथम विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रहलाद सिंह शक्तावत एवं जगदीश मालवीय के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवल किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के नन्हे मुझे छात्र- छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमे कृष्ण राधा का नृत्य प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा। कक्षा पहली से आठवीं तक के नन्हें मुनें छात्र- छात्राओं द्वारा बहुत आकर्षक एवं सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह शक्तावत ने अपने उद्बोधन में श्री कृष्ण के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हर छात्र में श्रीकृष्ण की तरह अच्छाई एवं बुराई को समझने की क्षमता होनी चाहिए। कोई भी व्यक्ति अपने आप में पूर्ण नहीं होता। ये त्यौहार हमें हमारी उन पूर्णता को, कमियों को पूरा करने का मौका देते हैं। छात्रों को श्री कृष्ण भगवान के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य की प्राप्ती की सीख लेनी चाहिए।हर त्यौहार हमें कुछ न कुछ संदेश जरूर देते हैं, जिन्हें हमें ग्रहण करते रहना चाहिए। छात्र छात्राओं के लिए फैंसी ड्रेस एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता रखी गई।कार्यक्रम का संचालन महेंद्र सिंह शक्तावत ने किया एवं आभार श्रीमती अनीता नेवल ने माना।
*पालसोड़ा के विद्यालयों में मनाया जन्माष्टमी पर्व*-स्थानीय ग्राम के सभी विद्यालयों में जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लाह धूमधाम के साथ मनाया गया। शारदा विद्या मंदिर विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा श्री कृष्ण एवं राधा बनकर गांव में रैली निकाली। रैली के पश्चात विद्यालय में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शहीद भगत सिंह साइंस एकेडमी द्वारा विद्यालय में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा राधा कृष्ण बनकर नृत्य किया एवं मटकी फोड़ी गई। ग्लोबल इंग्लिश स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा राधा कृष्ण बनकर विद्यालय में मटकी फोड़ी एवं रंगोली बनाई गईं। इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक विद्यालय बामनिया में भी बच्चों द्वारा राधा कृष्ण बनकर मटकी फोड़ी एवं रंगोली प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया शिक्षक बाबूलाल गरासिया ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया एवं बच्चों को भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं के बारे में बताया । इस अवसर पर विद्यालय परिवार की शिक्षक एवं छात्र-छात्र उपस्थिति थे । इस अवसर पर आसपास क्षेत्र के सभी विद्यालयों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया