सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में मंत्री डंग के अथक प्रयासों के बाद तय हुई,पण्डित धीरेंद्र कुमार शास्त्री जी श्री बाघेश्वर धाम की कथा

**********************************
सीतामऊ-प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त श्री बालाजी सरकार कलयुग में साक्षात सेकड़ो बालाजी धाम पर अपने भक्तों के कष्ट दूर करते है ओर इन सभी बालाजी धाम में से वर्तमान में देश विदेश में ख्यात बालाजी धाम है मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के श्री बाघेश्वर धाम के गड़ा हनुमान जी महाराज जिनके चरनसेवक पण्डित धीरेन्द्रकुमार शास्त्री ने बालाजी के आशीर्वाद व इष्ट से सनातन सँस्कृति का ऐसा डंका पूरे देश मे बजाया है कि जँहा जाओ वँहा जय सियाराम जय श्री राम की ही गूंज सुनाई पड़ती है,पण्डित धीरेन्द्र कुमार शास्त्री अपनी कथाओं,,वक्तव्यों के साथ दिव्य दरबार के कारण भी ख्यातमान है और उन्ही युवा सन्त की कथा को मध्यप्रदेश के मन्दसौर जिले की सुवासरा विधानसभा में करवाने हेतु निरन्तर कन्हि महीनों से प्रयासरत थे मध्यप्रदेश शाशन के कैबिनट मंत्री हरदीपसिंह जी डंग जो स्वयं भी एक बड़े बालाजी भक्त है और अपना हर कार्य करने से पहले बालाजी के दर पर जाना कभी नही भूलते ओर इसी कारण एक हनुमान भक्त की दूसरे हनुमान भक्त से निरन्तर संवाद, दर्शन, विनय चलता रहा और अंततः दिनांक 04 जून से 06 जून तक का समय मन्दसौर जिले की सुवासरा विधानसभा क्षेत्र को मिल ही गया जिसकी जानकारी प्राप्त होते ही पूरे क्षेत्र में प्रसन्नता का माहौल छा गया क्योंकि आजतक जिन्हें सिर्फ लोग TV पर देख रहे थे व उनके विषय मे सुन रहे थे वो मंत्री डंग के प्रयासों के चलते सीधे क्षेत्र में ही आ रहे है और उनकी कथा लगभग खेजड़िया बालाजी या बसई मैदान में तय हो चुकी है
https://www.facebook.com/watch/?v=1215779375744684