देशमहत्वपूर्ण संपर्कयोजनाराजनीतिविरोध

विपक्षी दलों की दूसरी बैठक आज सीएम हेमंत सोरेन होंगे शामिल,कांग्रेस की रात्रिभोज में हिस्सा लेंगे कई नेता

विपक्षी दलों की दूसरी बैठक आज सीएम हेमंत सोरेन होंगे शामिल,कांग्रेस की रात्रिभोज में हिस्सा लेंगे कई नेता

 

 

लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए और पीएम मोदी को हराने के लिए विपक्ष गठजोड़ कर रहा है. महागठबंधन बनाने की कवायद में जुटा विपक्ष 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में अहम बैठक कर रहा है. बेंगलुरु में आज यानी सोमवार को होने वाली विपक्ष की बैठक में 26 विपक्षी दलों के शीर्ष नेता हिस्सा ले रहे हैं.

 

झारखंड के मुख्यमंत्री आज बेंगलुरु जायेंगे,बेंगलुरु में विपक्षी दलों की होने वाली बैठक में हेमंत सोरेन भी हिस्सा ले रहे हैं। कांग्रेस ने सोमवार को विपक्षी दलों के नेताओं के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में सोनिया गांधी के साथ- साथ लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन समेत कई महत्वपूर्ण नेता शामिल रहेंगे। इस भोज में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं हो रही है।

 

17 जुलाई की शाम 6 बजे मीटिंग शुरू होगी। 18 जुलाई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में 11 बजे से बैठक होगी। इस बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी सभी नेता संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में देंगे।

 

 

एनसीपी के प्रवक्ता महेश भारत तपासे ने यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि उनकी जगह उनकी बेटी और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले बैठक में हिस्सा लेने जाएंगी. गौरतलब है कि इससे पहले पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी.

 

 

23 जून को पटना की बैठक में 15 पार्टियों ने हिस्सा लिया था उनमें JDU, RJD, AAP, DMK, TMC, CPI, CPM, CPI (ML), PDP, नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), सपा, JMM और NCP शामिल हुई थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}