आखिर कब होगी फर्जी पट्टे जारी करने वालों पर कार्रवाई,होम लोन के लिए बना डाले कहीं फर्जी पट्टे

सीतामऊ:-सीतामऊ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत महुवि में इन दिनों फर्जी पटो का जबरदस्त खेल चल रहा है पूर्व सरपंच तेज सिंह और सचिव राधेश्याम सोलंकी के फर्जी हस्ताक्षर कर अमृतलाल सूर्यवंशी और इसके साथियों ने मिलकर कई फर्जी पटो को अंजाम दे दिया इसकी शिकायत पूर्व सरपंच तेज सिंह और राधेश्याम सोलंकी ने जनपद पंचायत सीतामऊ ,पुलिस थाना सीतामऊ और एसडीएम कार्यालय सीतामऊ को आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग करी और इन फर्जी पटो की जांच कर उन्हें निरस्त करने की मांग करी वही अमृतलाल सूर्यवंशी ग्राम पंचायत महुआ में रोजगार सहायक का पद खाली है उस कंप्यूटर का कार्य करता है उसी के आड़ में महुआ पंचायत के महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आड़ में कही फर्जी खेल खेलता रहता है, वही महुवा पंचायत की फर्जी सील लगाकर कही पटे महुआ और महुवी में जारी कर दिए इसके साथ ऐसे कई लोग हैं जो इन फर्जी काम को अंजाम दे रहे हैं एक तरफ मध्य प्रदेश शासन ऐसे फर्जी काम करने वालों के ऊपर शक्त हैं वही ऐसे फर्जी भ्रष्ट व्यक्तियों के ऊपर कोई अभी तक सख्त कार्रवाई नही हो पाना मुख्यमंत्री के आदेशो की अवहेलना करना देखा जा सकता है।