आध्यात्ममंदसौरमंदसौर जिला

भगवान कभी कर्ज नहीं रखते, जो हम उन्हें अर्पित करते है वे हमें कई गुना करके लौटा देते हैं – संत श्री ज्ञानानंदजी महाराज

*******************************
केशव सत्संग भवन में चल रहे है चार्तुमासिक प्रवचन
मन्दसौर। श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा में चातुर्मास हेतु ज्ञानानंदजी महाराज हरिद्वार विराजित है। संतश्री द्वारा केशव सत्संग भवन में श्रीमद भागवत कथा के एकादश स्कंद का वाचन किया जा रहा है।
मंगलवार को धर्म सभा में संतश्री ज्ञानानंदजी महाराज ने बताया कि ईश्वर में विश्वास रखों उसमें विश्वास कम मत होने दो। प्रायः यह देखा जाता है कि जब मनुष्य पर विपित्त आती है तो उसका विश्वास ईश्वर में कम हो जाता है लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। श्रीमद भागवतगीता के माध्यम से संतश्री ने धर्मसभा में बताया कि ईश्वर को हम जो भी चढाते है अर्पित करते है वह हमें कई गुना करके लौटा देता है ईश्वर कभी हमारा कर्ज नहीं रखते बस हमें जरूरत है तो उस पर विश्वास रखने की सारा खेल विश्वास और भरोसे का है।
आपने बताया कि महाभारत के समय दौपद्री के विपत्ति के समय भगवान नारायण ने आकर दौपद्री की मदद की थी क्योंकि इससे पहले शिशुपाल के वध के समय जब श्रीकृष्ण ने सुदर्शन चक्र चलाया था तब सुदर्शन चक्र से भगवान के एक अंगुली थोडी से खरोच आ गई थी तब दोपद्री ने भगवान श्रीकृष्ण की अंगुली पर अपनी साडी का दुकडा फाडकर बांधा था जब दौपद्री पर विपत्ति आई तो भगवान ने देखों क्या चमत्कार किया जो हम सभी जानते है। इस वृतांत से एक बात और समझ मंे आती है कि भगवान दूर नहीं होते भगवान सदैव हमारे आस पास ही रहते है। दौपद्री के चिर हरण के समय यह वाक्या हस्तीनापुर में हो रहा था और भगवान द्वारिका में थे लेकिन भक्त के विपत्ति के समय वे वहां पहंुच गये थे। आपने कहा कि जो भी व्यक्ति मन से पूरे श्रद्धा भाव से ईश्वर को पुकारता है ईश्वर उसकी मदद को जरूर आते है वे हमें दिखाई नहीं देते लेकिन सच्चा भक्त उन्हें महसूस कर सकता है। आपने कहा कि प्रभु भक्ति में कभी अभिमान को मत आने दें बिना अभिमान के अपने आप को प्रभु को समर्पित कर दो।
धर्मसभा में केशव सत्संग भवन के अध्यक्ष जगदीशचंद्र सेठिया, सचिव कारूलाल सोनी, मदनलाल गेहलोत, प्रहलाद काबरा, द्वारका सेठिया, पं रविन्द्र पाण्डे, प्रद्युमन शर्मा, पं नितिन शर्मा, राधेश्याम गर्ग, राव विजयसिंह, जगदीश भावसार, जगदीश गर्ग, प्रवीण देवडा, बंशीलाल टांक,पं रूनवाल सहित बडी संख्या में महिलाएं पुरूष उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}