ज्योतिष दर्शनमंदसौरमध्यप्रदेश

क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 10 जुलाई  2023 सोमवार का राशिफल 

****************

क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 10 जुलाई  2023 सोमवार का राशिफल 

 

ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी

जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान

 एवं अनुष्ठान केंद्र मंदसौर

7024667840,8085381720 

**********-***-***–******

आज का सूर्योदय कालीन पंचाँग-

तिथि- प्रथम श्रावण कृष्ण अष्टमी 

वार-  सोमवार 

नक्षत्र-  रेवती 

योग – अतिगंड 

करण-बालव 

******************

मेष राशि: घर के किसी भारी काम का बोझ आज आपके ऊपर आ सकता है, फिर भी मानसिक रूप से आज प्रसन्नता के भाव रहेंगे।अपना समय व्यर्थ के कार्यों में बर्बाद ना करें। 

वृषभ राशि: पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी । छात्रों को अच्छे परिणाम की प्राप्ति के लिए कुछ अधिक मेहनत करनी पड़ेगी।मौसमी बीमारियों से बचने के उपाय करे। 

मिथुन राशि: धन खर्च की अधिकता रहेगी, मित्रो का सहयोग मिलेगा, पारिवारिक क्लेश से बचने के लिए आज आप छोटी मोटी बातों को नजरअंदाज करें।  अपने इष्ट पर विश्वास रखें।

कर्क राशि: आज निश्चय ही खर्च की अधिकता रहेगी, मानसिक व भातिक सुखो में वृद्धि होंगी, लेकिन घबराने की आवश्यकता नहीं है। 

सिंह राशि: आपके लिए आज का दिनसामान्य से थोड़ा बेहतर रहेगा। आप अपने खर्चों पर अंकुश लगाने में कामयाब हो सकते हैं। 

कन्या राशि: आप अपने काम में अधिक व्यस्त रह सकते हैं और परिवार को कम समय दे पाएंगे, फिर भी परिजनों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। 

तुला राशि: कुछ नई खबरें मिल सकती हैं, जो चेहरे पर मुस्कान लायेगी, मानसिक रूप से आनंदित रहेंगे और मित्र आपकी मदद भी करेंगे। 

वृश्चिक राशि: आज किसी पुराने मित्र से मेल मिलाप हो सकता है। अनियोजित खर्चे बढ़ सकते हैं। अनावश्यक तनाव लेने से बचें। आज का दिन व्यापारी वर्ग के लिए उत्तम । 

धनु राशि: आज का दिन आपके लिए थोड़ा कमजोर कहा जा सकता है। कार्य में सफलता मिलते मिलते अटक सकती है, लेकिन मन में आत्मविश्वास बना रहेगा। 

मकर राशि: समाज में आपका प्रभाव बढ़ेगा और पारिवारिक जीवन में सुख और शांति की बढ़ोतरी होगी। 

कुंभ राशि: आपके लिए आज का दिन स्वास्थ्य को छोड़कर अन्य लगभग सभी कार्यों में बेहतर रहेगा। मस्ती मजाक मे दिन व्यतीत होगा। 

मीन राशि: परिवार में मन लगेगा। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर नतीजे मिलेंगे। प्रेम संबंधों में बेहतरी के लिए आज का दिन उत्तम है । निश्चय ही दिन व्यर्थ के कार्यों मे बीतेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}