राजस्थानचित्तौड़गढ़

पक्षियों का जीवन बचाने के लिए संस्था बी.आर. फाउण्डेशन लगा रहीं सकाेरे

पक्षियों का जीवन बचाने के लिए संस्था बी.आर. फाउण्डेशन लगा रहीं सकाेरे

मंडफिया/ चित्तौड़गढ़

संस्कार दर्शन__राहुल रत्नावत

भीषण गर्मी के इस दौर में बेजुबान पशु पक्षियों को भोजन पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश की संस्था बी.आर. फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष एक अभियान चलाती है सकोरा विथं सेल्फी अभियान इस अभियान के तहत प्रतिवर्ष 21 हजार सकाेरे पानी का जल पात्र सार्वजनिक एवं प्रशासनिक जगह पर लगाए जाते हैं एवं आम लोगों में निःशुल्क वितरित किए जाते हैं।।

संस्था ने सकाेरा विथं सेल्फी अभियान सीजन -6 के तहत रविवार को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले श्री सांवलिया धाम मंडफिया, आवरी माता, निंबाहेड़ा में बेजुबान पशु पक्षियों के लिए सकाेरे एवं दाने के बर्ड्स फीडर 101 लगाए गए। वहीं आम लोगों में निःशुल्क वितरित किए।।

संस्था इस वर्ष सकाेरे के साथ आयुर्वेदिक पौधों के बीज भी वितरित कर रही है। ताकि बरसात के मौसम में इन सकाेरे में बीज लगाकर अंकुरित किए जाए। संस्था ने आज पर्यावरण संरक्षण के कार्यों में योगदान दिया।।

उक्त कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक कृष्णा परिहार, नीमच जिला संगठन मंत्री प्रकाश बामनिया, तहसील अध्यक्ष नितिन घावरी, विशाल ताेसावत, सचिव हेमंत मेघवाल, मीडिया प्रभारी विष्णु मालवीय, सहसचिव यशवंत रेगर, एवं अधिकारीगण आम भक्त जन मौजूद रहे।।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}