संस्कार दर्शन कि खबर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ पाटीदार ने लिया संज्ञान स्पीड ब्रेकर पर बनाई पटी, जनता ने किया धन्यवाद ज्ञापित

**********************
गुराड़िया गौड़। सुवासरा- बिशनिया हाई वे सड़क मार्ग से लगे बिशनिया -लखुपिपलिया सड़क पर कराड़िया फंटे के यहां पर बने अंधे स्पीड ब्रेकर की वजह से कई दुर्घटना हो चुकी। जनहित कि खबर को लेकर में संस्कार दर्शन के माध्यम से संवाददाता देव विश्वकर्मा द्वारा सोशल मीडिया वाट्सएप से अधिकारियों जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित किया गया था।
संस्कार दर्शन कि खबर पर तत्काल संज्ञान लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ विजय पाटीदार ने सड़क का अवलोकन कर उसी समय पेंटर को बुलाकर स्वयं उपस्थित होकर स्पीड ब्रेकर पर सफेद कलर की लाइनिंग करवाई गई। यही नहीं डा पाटीदार ने स्वयं भी जनहित के इस कार्य में लगे और अपने हाथों से भी लाइनिंग की।
जनहित के इस पहल पर गांव क्षेत्र के नागरिकों ने संस्कार दर्शन कि पहल कि सराहना करते हुए जनसेवक हो तो डॉ विजय पाटीदार जैसा जिसने जनता कि मुलाकात ना ज्ञापन एक खबर को देख भावी दुर्घटना से बचाने का काम किया है कहते हुए डॉ पाटीदार का धन्यवाद ज्ञापित किया।