लदुना के सीएम राइज स्कूल को हायर सेकेंडरी तक संचालित करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने माना मंत्री श्री डंग का आभार

******************************
सीतामऊ (भूपेन्द्र परिहार) क्षेत्र में विकास का एक नया आयाम लिखने वाले क्षेत्रीय विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग ने क्षेत्र को एक ओर सौगात दिलाई है लदुना में सीएम राइज स्कूल जो मिडिल स्कूल तक संचालित हो रहा था वह एक अब हायर सेकेंडरी तक संचालित होगा। इस स्कूल में आधुनिक लेब, खेल मैदान, सभी संकायों के शिक्षकों सहित अन्य सभी सुविधाए उपलब्ध होगी। इसके लिए भवन निर्माण का कार्य जारी है। गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिक्षा के क्षेत्र में नवीन सौगात देने वाले मप्र शासन के कैबिनेट मंत्री श्री डंग का भाजपा मंडल अध्यक्ष लालसिंह देवड़ा के नेतृत्व में स्वागत व आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर पूर्व नप अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश गिरोठिया, ग्रामीण मण्डल के अध्यक्ष ओपी परमार,कैलाशपुर मण्डल के अध्यक्ष भारतसिंह डांगी,अजा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष छोटु परमार, दिलीपसिंह तरनोद, दिलीपसिंह आक्या, विजू बना धाराखेड़ी, नटवरसिंह सेंदरा करनाली,नवरसिह गुर्जर सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।