सचिव निकला ठागोरा, पीसीसी सड़क निर्माण व हैंडपंप की किस्त का फर्जीवाड़ा कर हुआ रफूचक्कर

**************************
सरपंच ने CEO से लगाई गुहार.
लाखों का ठगी कर सचिव हुआ फरार, ककलपुर पंचायत के कार्यों के लिए आई हुई किस्त, सरपंच ने CEO को सौंपा ज्ञापन.
सतना। जिला के जनपद पंचायत अमरपाटन के ग्राम पंचायत ककलपुर में पंचायती कार्यों पीसीसी सड़क निर्माण का भुगतान निर्माण एजेंसी अजय ट्रेडर्स एवं हार्डवेयर को 4 लाख 20 हज़ार 875 रुपए प्रस्ताव बिल करवाया व 1 Hp मोटर पानी टंकी 2 नग का बिल 1लाख 5 हज़ार 670 रुपए ट्रेडर्स देवेन्द्र सिंह को भी ग्राम पंचायत प्रस्ताव बिल सरपंच ने करवाया, लेकिन पंचायत सचिव रामानंद सिंह द्वारा 4 लाख 20 हज़ार 875 रुपए के स्थान पर 5 लाख का फर्जी बिल बिना सामग्री क्रम के महाकाल ट्रेडर्स को व 2 मोटर पम्पों का बिल 1 लाख 5 हज़ार 670 रुपए का भुगतान विजय इलेक्ट्रिकल्स रीवा को करवा दिया, जिससे ग्राम पंचायत में पीसीसी निर्माण व 1 Hp मोटर लगाने का एजेंसी टेंडर्स का शेष रुपए बकाया है, एवं सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव रामानंद सिंह ने भुगतान मूल्यांकन से अधिक अन्य पार्टियों अकाउंट में पैसा बिल फर्जीवाड़ा कर भुगतान कर दिया है, सरपंच ने बताया मुझे शंक है सचिव व्दारा पिछले निर्माण कार्यों का भुगतान अन्य पार्टियों को करवा दिये होगे कुलराशि 6 लाख 5 हज़ार 670 रुपए व ग्राम पंचायत कार्यों के लिए लैपटॉप का भुगतान 50 हज़ार कर दिया गया था किन्तु लैपटॉप सचिव व्दारा आज दिनांक तक कार्यालय ग्राम पंचायत भवन ककलपुर में नहीं लाया गया, जिससे पंचायत के कार्य बंधित है, जिसके बाद सरपंच द्वारा लगातार फोन लगाने पर कॉल नहीं उठाया एवं दिनांक 9/7/23 से फ़ोन बंद फरार सचिव, जबकि फर्ज़ी बिल भुगतान अपने बेटे के खाते में जमा कर दिया है, एवं सरपंच ने जिला CEO से भुगतान मूल्यांकन ट्रेडर्स को रुपए दिलाने की गुहार लगाई हैं।