समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 26 जून 2023
एनसीसी के एडवेंचर एक्टिविटी में अपना घर की बालिका एवं योग गुरु बंसीलाल टांक ने किये रोमांचक प्रदर्शन
मन्दसौर। एन.सी.सी. द्वारा अपना घर में आयोजित एडवेंचर एक्टिविटी में सीतामऊ फाटक ओवरब्रिज से 100 मीटर लंबी और 50 फीट ऊंची एडवेंचर एक्टिविटी जिपलाइन प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें अपना घर की बालिकाओ ने खुब बढ़चढ़ कर भाग लिया और कई रोमांचक प्रदर्शन किये। इसी के साथ 82 वर्षीय पतंजलि योग संस्थान के जिला प्रभारी योग गुरु बंसीलाल टाँक ने भी रोमांचक प्रदर्शन किया जिसे सभी ने खूब सराहा।
====================
लायन्स क्लब के संभागीय अध्यक्ष लोकेंद्र धाकड़ एवं मंदसौर क्लब के सचिव नेमकुमार गांधी को प्रान्त में सर्वश्रेष्ठ सेवा कार्यों के लिए सभी क्लब में अग्रणी रहने के कारण प्रांत में सर्वश्रेष्ठ अवार्ड से दोनो को सम्मानित किया। इनके अलावा लायन डॉ. प्रदीप चेलावत, प्रवीण राठौर, जितेंद्र मित्तल और डॉ. देवेन्द्र पुराणिक को भी प्रान्तपाल द्वारा नाथद्वारा में आयोजित प्रांतीय कार्यक्रम में सम्मानित किया । लायंस क्लब के मंदसौर सभी सदस्यों ने सम्मानित लायन साथियों को बधाई दी है।
डॉ. देवेन्द्र पुराणिक
मंदसौर। 29 जून अहिंसा पर्व के उपलक्ष्य में जैन समाज द्वारा सामूहिक आयम्बिल का आयोजन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी किया जा रहा है। इस वर्ष यह आयोजन नगर के संजय गांधी उद्यान में 29 जून गुरूवार को प्रातः 11.15 प्रारंभ होगा।
जानकारी देते हुए आयोजन समिति के पारसमल चौहान धारियाखेडी, अशोक पोरवाल, प्रदीप जैन धारियाखेडी, ने बताया कि 29 जून को लाखों अबोल जीवों की आत्म शांति हेतु सामूहिक आयम्बिल तप आयोजन किया जा रहा है। आयम्बिल तप के अंतर्गत पूरे दिन में एक बार एक ही बैठक पर बिना तेल, घी, मसाले का भोजन ग्रहण करना होता है।
समिति ने बताया कि अहिंसा पर्व के आयोजन में पपू श्री पियुषविजयजी मसा आदि ठाणा 2, श्री पारसमुनिजी मसा आदि ठाणा 4, साध्वीश्री विमलप्रभाजी मसा, सुमलया श्रीजी मसा आदि ठाणा 4, सौम्यरत्ना श्रीजी मसा आदि ठाणा 4 और साध्वीश्री अर्हता श्रीजी मसा आदि ठाणा 4 का पावन सानिध्य प्राप्त होगा। कार्यक्रम मे प्रातः 9 बजे से उपस्थित गुरूभगवंतों के प्रवचन होगे। जिसके बाद आयम्बिल प्रारंभ होगे।
आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने इस करूणा दिवस पर अहिंसा पर्व के आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने व आयम्बिल तप का लाभ लेने का निवेदन किया है।
मंदसौर। 25 जून रविवार को नगर के शासकीय नर्सेस ट्रेनिंग सेन्टर पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, पार्षद सुनिता भावसार, पार्षद भारतीय पाटीदार, श्रीमती ज्योति चौहान, सुधा शर्मा, प्राचार्य बसंती मसीह उपस्थित थे।
रमोदवी गुर्जर ने कहा कि वर्षा का समय प्रारंभ हो चुका है हमे अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पौधारोपण कर उसे बडा करने की जिम्मेदारी लेना चाहिए।
पार्षद सुनिता भावसार ने कहा कि आज के समय में पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है। भारती पाटीदार ने कहा कि हम सभी को एक पौधा लगाना चाहिए और उसे बडा करने की जिम्मेदारी लेना चाहिए।
श्रीमती ज्योति चौहान ने कहा कि पौधा रोपण कर अपनी जिम्मेदारी पूरी समझ लेना आधा सच है। पौधा लगाकर हमें उसे वृक्ष का रूप देने तक जिम्मेदारी लेना होगी।
श्रीमती सुधा शर्मा ने कहा कि पौधा कोई सा भी लगायें लेकिन लगायें जरूर और उसे जिम्मेदारी के साथ बडा करें।
कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य बसंती मसीह ने किया और अंत में आभार पुष्पा दावरे ने माना। इस अवसर पर अंजु राठौर, भारती पटेल, भुवनेश्वरी मार्का, विनीता कुंवर, वर्षा चौहान, प्रिया कुशवाह, प्रीति हंसदा, रानी साहू, राधा वक्तारिया, सपना डोडीयार, राधिक भंडारी आदि उपस्थित थे।
मंदसौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को एकता एवं अनुशासन के साथ ही गांधीवादी विचारधारा के मजबूती प्रदान करने हेतु प्रत्येक जिला स्तर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के तहत मंदसौर गांधी चैराहे पर ध्वजारोहण किया गया। जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा गांधी भवन कार्यालय के बाहर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष श्री दिलीप देवडा ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। इस दौरान जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री श्री सुरेश भाटी, शहर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ राघवेन्द्रसिंह तोमर, शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष श्री ईश्वर भावसार, सेवादल प्रशिक्षक श्री रमेश ब्रिजवानी विशेष रूप से उपस्थित थे।
जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष श्री दिलीप देवडा ने ध्वजारोहण उपरांत संबोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस सेवादल एकता एवं अनुशासन के लिये जाना जाता है। आगामी दिनो में हमारा उद्ेश्य संगठन को प्रशिक्षित कर कार्यकर्ता तैयार करना है।
इस अवसर पर धुंधडका सेवादल ब्लाॅक अध्यक्ष श्री कमलेश जैन, कयामपुर ब्लाॅक अध्यक्ष श्री जयंतिलाल चैधरी, दलौदा ब्लाॅक अध्यक्ष श्री मनीष टेलर, महिला सेवादल ब्लाॅक अध्यक्ष श्रीमती योगिता बैरागी, जिला महासचिव श्री विजयसिंह सिसोदिया, जिला उपाध्यक्ष श्री दशरथ राठौर, जिला महासचिव श्री प्रदीप बडोलिया, जिला सचिव सेवादल श्री मुर्तजा घडियाली, जिला सचिव श्री भेरूलाल कीर, वरिष्ठ नेता श्री रवि रांका, श्री प्रीतिपालसिंह राणा, श्री कमलेश सोनी लाला, अजा विभाग अध्यक्ष श्री संदीप सलोद, श्री सुनिल बसेर, श्री सुरेन्द्र कुमावत, श्री अशोक रेकवार, श्री मनजीतसिंह मनी, महिला नेत्री श्रीमती बबीतासिंह तोमर, सुश्री इष्टा भाचावत, श्रीमती वर्षा सांखला, श्री शुभम कामराज, श्री वहीद जैदी, श्री सकलेन करार, मोहम्मद आसिफ, श्री राजेश फरक्या चाचा, श्री गोविंद सुरा, श्री कल्पित भार्गव, श्री दशरथ शर्मा, श्री संजय नाहर, श्री जगदीश पुछेरिया सहित बडी संख्या मंें कांगे्रसजन उपस्थित थे।
दिलीप देवडा
महामंडलेश्वर संत आचार्य योगी हितईश्वर नाथ महाराज ने भगवान पशुपतिनाथ के किये दर्शन
लिव-इन रिलेशनशिप भारत के लिए घिनौना अपराध है- आचार्यश्री
मंदसौर। देश को हिंदू राष्ट्र बनाने और सनातन धर्म की अलख जगाने के लिए महामंडलेश्वर संत आचार्य योगी हितईश्वर नाथ महाराज की राष्ट्र जन चेतना यात्रा पूरे मध्यप्रदेश में जारी है। ओरछा से राष्ट्र चेतना यात्रा का शुभारंभ 5 जून से हुआ है। आचार्यश्री की यात्रा रविवार को भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पहुंची। जहां यात्रा के आगमन पर मंदसौर वासियों द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ स्वागत किया गया। आचार्यश्री ने भगवान पशुपतिनाथ का पूजन अर्चन कर आशिर्वाद लिया। इस दौरान स्थानीय साधु-संतों, धर्म प्रेमियों सहित विश्व हिन्दू परिषद के लोगों की काफी संख्या में उपस्थिति रही है। सनातन धर्म के प्रचार प्रसार और भारत हिंदू राष्ट्र बने के उद्देश्य से निकाली जा रही यह यात्रा मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से होते हुए 3 जुलाई को भोपाल पहुंचेगी और वहीं पर इसका समापन होगा।
महामंडलेश्वर हितेश्वर नाथ महाराज ने मंदसौर आगमन पर कहा कि सनातन धर्म का प्रचार प्रसार, भारत हिंदू राष्ट्र बने और देश को राम मंदिर से राम राज्य की और ले जाए इसी उद्देश्य को लेकर पूरे मध्यप्रदेश में राष्ट्र चेतना यात्रा का निकाली जा रही है।
आचार्यश्री ने कहा कि हाल ही में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को लेकर जो फिल्म आई है उसमें श्रीराम और माता सीता का जो चित्रण किया गया है वह काफी गलत है। किस करते और गले मिलते दिखाया है जो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की फिल्में बनाने वालों को हमारे सनातन देवी-देवता ही नजर आते हैं। हमारे धर्म के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। आचार्यश्री कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट से निवेदन करना चाहता हूं कि लिव-इन रिलेशनशिप भारत के लिए घिनौना अपराध है। समलैंगिकता भारत के लिए भारतीय संस्कृति के लिए बहुत बड़ा अपराध है। इस तरह की घटनाओं से हिन्दु समाज का नाश हो रहा है।
इस अवसर पर वहिप के प्रान्त सह विशेष संपर्क प्रमुख गुरुचरण बग्गा, भारतीय गो सरक्षण परिषद प्रान्त अध्यक्ष भगवानदास ज्ञाननी, विभाग सयोजक लक्की बड़ोंलिया, विभाग सामाजिक समृस्ता प्रमुख प्रकाश पालीवाल, जिलाध्यक्ष प्रदीप चैधरी, जिला मंत्री हेमंत बुलचंदानी, जिला कोषाध्यक्ष नवनीत पारीख, जिला सामाजिक समृस्ता प्रमुख रुपनारायण मोदी, नगर अध्यक्ष कन्हैलाल सोनगरा, नगर मंत्री प्रतिक व्यास, नगर सयोजक राजेश करानिया, अर्चक पुरोहित, प्रमुख महेशनाथ योगी, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, विनय दुबेला, भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष वर्दीचंद कुमावत, उपाध्यक्ष राजू कुमावत, प्रचार प्रमुख ओम कुमावत, कपिल मावर आदि समाजसेवियों के द्वारा स्वामीजी का अभिनंदन किया गया
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री ममतानी ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया
जेल में कैदियों की नियमित बीपी और शुगर की जांच हो
मंदसौर 25 जुन 23/ मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने जिला जेल मंदसौर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान माननीय अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिए गए कि जेल के अंदर कैदियों की नियमित रूप से बीपी और शुगर की जांच होनी चाहिए। इसके साथ ही डॉक्टर को निर्देश दिए कि जेल के अंदर सेवा भाव से कार्य करें। इस दौरान उन्होंने कैदियों से भी चर्चा की। जेल के अंदर भोजन किस तरह से मिलता है। समय पर मिलता है या नही। पर्याप्त मात्रा में मिलता है या नही। इस संबंध में चर्चा की। कैदियों से पूछा कि आप लोगों की नियमित पेशी हो रही है या नहीं। सभी के वकील है या नहीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वयं भोजन भी चखा। उन्होंने विशेष तौर पर निर्देश दिए कि जेल के अंदर कैदियों को स्वास्थ्य को लेकर कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए। इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
======================
जिले के संपूर्ण क्षेत्र में नलकूप खनन पर 30 जून 2023 तक प्रतिबंध
मंदसौर 25 जून 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 3 संशोधित अधिनियम 2002 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मंदसौर जिले की संपूर्ण क्षेत्र में नलकूप खनन पर 30 जून 2023 तक प्रतिबंध लगाया जाता है l मंदसौर जिले में कोई भी व्यक्ति बिना अनुज्ञा के नलकूप खनन नहीं कर सकेगा । जो व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करेगा वह मध्य प्रदेश पेयजल परीक्षण अधिनियम की धारा 9 एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत दाण्डिक कार्यवाही का भागी होगा तथा बिना अनुज्ञा के जो जल संरचना हेड पंप, नलकूप खनन, बोरवेल आदि का निर्माण होगा । वह राज्य शासन में वैष्ठित हो जाएगा अति आवश्यक होने पर नलकूप खनन की अनुमति धारा 6 में लक्षित प्रक्रिया के अनुसार पेयजल हेतु संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी के न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकेगा
======================
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत करें आवेदन
मंदसौर 25 जून 23/ उप संचालक उद्यान मंदसौर द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत एक जिला एक उत्पाद योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये जिलें में लहसुन एवं अन्य प्रोसेसिंग इकाई निर्माण हेतु लक्ष्य निर्धारित किये गये है। जिसमें लागत का 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रूपयें अनुदान तथा 35 प्रतिशत ब्याज ऋण अनुदान पर शासन द्वारा दिया जाऐगा । जिसके अंतर्गत लहसुन प्रसंस्करण उत्पाद जैसे गार्लिक पिलिंग, गार्लिक पेस्ट, पाउडर, फ्लेक्स, अचार, चटनी तथा अन्य प्रसंस्करण उत्पाद जैसे सभी प्रकार के मसालें आटा चक्की, आलु चिप्स, संतरा जूस, हल्दी पावडर, आंवला अचार, मुरब्बा, अमरूद जैम, जैली तथा अन्य सभी प्रसंस्करण उत्पाद आईल मिल, दाल मिल, डेरी उत्पादों से संबंधित इकाईयों की स्थापना हेतु आवेदन कर सकते है । आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से या https://pmfme.mofpi.gov.inवेबसाईट पर जाकर कर सकते है।
योजना में पंजीयन से संबंधित कोई समस्या होने एवं अधिक जानकारी के लिये जिलें के विकासखण्डो के प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है। मंदसौर विकासखंड के प्रभारी श्री सुरेन्द्रसिंह धाकड़ मो. नंबर 9753545634, मल्हारगढ़ विकासखंड के प्रभारी श्री राजेश जाटव मो.नंबर 9691383367, सीतामऊ एवं भानपुरा विकासखंड के प्रभारी श्री बनवारी वर्मा मो.नंबर 8817779538, गरोठ विकासखंड के प्रभारी श्री राजेश मईडा मो. नंबर 8827688643 एवं भानपुरा विकासखंड के प्रभारी श्री भुपेन्द्र कटारें मो. नंबर 7067634432 पर सम्पर्क कर सकते है
======================
रबी फसल की कृषि करने के लिए पट्टे पर भूमि प्राप्त करने हेतु 30 जून तक करें आवेदन
मंदसौर 25 जून 23/ जल संसाधन संभाग कार्यपालन यंत्री श्री विजेन्द्रसिंह डोडवे द्वारा बताया गया कि गॉधीसागर जलाशय की सीमा आर.एल. 1312 फीट से नीचे के तल पर खुलने वाली डूब भूमि पर वर्ष 2023- 24 के लिये खरीफ एवं रबी फसल की कृषि करने के लिये पट्टे पर भूमि प्राप्त करने के लिये डूब से प्रभावित व्यक्तियों से निर्धारित प्रारुप में पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र 30 जून 2023 तक कार्यालयीन समय में हल्का अनुसार कार्यालय में प्राप्त किये जावेगे। संजीत, हिंगोरिया, रणायरा, गाडरिया, ऊंचा बर्डिया, गरड़ा अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग सुवासरा एवं सुवासरा एवं हल्का सुवासरा एवं मल्हारगढ़ तहसील के समस्त लघु तालाब अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग सुवासरा एवं मल्हारगढ़ में 30 जून 2023 तक आवेदन कर सकते है।
======================
विद्युत करण्ट से मृत्यु होने पर मृतक के परिवार वालों को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मंदसौर 25 जून 23/ विद्युत करण्ट से मृत्यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्व पुस्तक परिपत्र कण्डिका 4(1) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी भालोट तहसील मंदसौर के राजाराम गायरी की विद्युत करण्ट से मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।