जावरा ताल रोड स्थित मोटर रिवाइंडिंग की दुकान पर हुई, चोरी करते चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद

*”””””********************
रामगढ़ ताल(राजाराम गायरी)। आलोट तहसील के ग्राम धरोला निवासी सुनील पिता सत्यनारायण शर्मा के गांव रामगढ़ थाना ताल क्षेत्र में जावरा ताल रोड पर स्थित मोटर रिवाइंडिंग दुकान पर अज्ञात चोरों ने चोरी की। जिसमें लगभग 80 से 90 हजार रुपए की सामग्री चोरी होने का अनुमान है वही चोर चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए हैं।
दुकान में हुई चोरी की वारदात को लेकर सुनील पिता सत्यनारायण शर्मा निवासी धरोला तहसील आलोट ने थाना प्रभारी पुलिस थाना ताल के नाम एक आवेदन दिया गया जिसमें कहा गया कि मुझ प्रार्थी की दुकान ग्राम रामगढ़ के क्षेत्र जावरा रोड पर मोटर रिवाइंडिंग दुकान का संचालन का कार्य किया जा रहा है दिनांक 17 जून 2023 की मध्य रात्रि में मुझे प्रार्थी की दुकान में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी का दुकान में रखी सामग्री जैसे कि पंखे की रिवाइंडिंग मशीन तथा ग्राहक की की 3 हॉर्स पावर की मोटर व दुकान में रखे तांबे के तार के बंडल, पानी वगैरह आदि सामग्री की चोरी करके ले गए हैं। चोरी हुई उक्त सामग्री की लगभग बाजार मूल्य 80 से 90 हजार रुपए हैं ।मुझ प्रार्थी को काफी नुकसान हुआ है।
सुनील शर्मा ने बताया कि इसके पूर्व 4 माह के लगभग भी मुझ प्रार्थी की दुकान में चोरी हुई थी उस समय भी मुझ प्रार्थी को काफी नुकसान हुआ था चोरी हुई सामग्री को ले जाते हुए एक अज्ञात चोर का सीसीटीवी कैमरे में फोटो आया हुआ है उसके आधार पर ग्राम चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोर की जांच करके उन्हें पकड़ा जावे ताकि भविष्य में और किसी प्रकार से कोई हानि का सामना नहीं करना पड़े।